उज्जैन, रविवार, 11 जुलाई, 2021 । प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा, कुलानुशासक, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन की वर्तमान में संचालित विभिन्न कक्षाओं की ओपन बुक परीक्षा के प्रश्न पत्र अब एक ही वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। विद्यार्थी गण विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाइट vikramuniv.ac.in से ओपन बुक एग्जाम के प्रश्नपत्र डाउनलोड करने के लिए विजिट करें। इस वेबसाइट के माध्यम से अन्य कार्य भी संपादित किए जा सकेंगे।
परीक्षा के लिए तैयार की गई अन्य वेबसाइट विक्रम एग्जाम डॉट कॉम को निष्क्रिय कर दिया गया है, वह अब कार्य नहीं करेगी।

Comments