Skip to main content

Posts

जिलाधिकारी हरिद्वार श्री सी. रविशंकर ने कलेक्ट्रेट रोशनाबाद में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन योजना कार्यो की समीक्षा की।

हरिद्वार। जिलाधिकारी हरिद्वार श्री सी. रविशंकर ने कलेक्ट्रेट रोशनाबाद में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन योजना कार्यो की समीक्षा की। समीक्षा में जिलाधिकारी ने जल संस्थान, जल निगम हरिद्वार से योजनांतर्गत किये जा रहे  कार्यों की प्रगति की विस्तृत जानकारी ली। योजना से आच्छादित होने वाले घरों एवं अवशेष घरों के लिए कार्य की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि डीपीआर में इसका उल्लेख होना चाहिए कि कितने घर कवर हो चुके हैं एवं कितने शेष रह गये हैं। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रो में पेयजल संयोजन की जानकारी लेते हुए सरकारी भवनों में चल रही आंगनबाड़ी केन्द्रों तथा किराये के भवनों में चल रही आंगनबाड़ी केन्द्रों में पानी का कनेक्शन है या नहीं की सम्पूर्ण सूचना सोमवार तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि प्राइवेट स्कूलों में पेयजल संयोजन का डाटा भी अपडेट किया जाए। जिलाधिकारी ने समस्त विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करने तथा कार्य में शिथिलता बरतने पर संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी। बैठक में मु

पूरा विश्व मानता है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व क्षमता का लोहा: मुख्यमंत्री ; महाकुंभ की दिव्यता और भव्यता के लिए सरकार प्रतिबद्ध

पूरा विश्व मानता है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व क्षमता का लोहा: मुख्यमंत्री महाकुंभ की दिव्यता और भव्यता के लिए सरकार प्रतिबद्ध हरिद्वार में मुख्यमंत्री ने किया लगभग 120 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण हरिद्वार। 20 मार्च  हरिद्वार महाकुंभ 2021 के तहत मीडिया सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने करीब 120 करोड़ की लागत की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि महाकुंभ की भव्यता और दिव्यता के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने कहा की कुंभ पूरे विश्व की धरोहर है और यह 12 साल में एक बार आता हैस ऐसे में कुंभ को लेकर लोगों में उत्साह तो जरूर था लेकिन कोविड-19 को लेकर असमंजस की स्थितियां बनी हुई थी। इससे यहां का व्यापारी वर्ग से लेकर आम जन में चिंताएं थी। इसी चिंता को देखते हुए हमारी सरकार ने कुंभ में आने जाने की अनावश्यक रोक टोक को खत्म कर किया है। लेकिन भारत सरकार द्वारा जारी कोविड-19 की गाइडलाइन को हर हाल में पूरा करना होगा। उन्होंने कहा कि कुंभ पर हमारा पूरा फोकस है। इसे भव्य और दिव्य बनाने के ल

आजादी का अमृत महोत्सव पर हुए व्याख्यान वनस्पतिशास्त्र अध्ययनशाला में

उज्जैन :  आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में वनस्पतिशास्त्र अध्ययनशाला मे आज दिनांक 20 मार्च 2021 को विद्वानों ने देश मे  मुक्ति आंदोलन विषय पर उद्बोधन दिया। इस अवसर पर माननीय कुलपति प्रोफ़ेसर अखिलेश पांडे जी ने स्वतंत्रता संग्राम के क्रांतिवीरों के अवदान  को रेखांकित करते हुए युवाओं को कहा वह  क्रांति से जुड़े देश महान क्रांतिकारियों की जीवनी से प्रेरणा लेकर देश के नवनिर्माण में योगदान दें। सेवानिवृत प्रोफेसर डा. एस. के. बिल्लोरे जी ने  उज्जैन के ऐतिहासिक परिदृश्य पर प्रकाश डालते हुए यहां के क्रांतिकारियों पर  प्रकाश डाला। इस अवसर पर हिन्दुस्तान की क्रांति पर डॉ  सुधीर कुमार जैन ने जानकारी प्रदान की। डॉ चित्रलेखा कडेल एवं डा जगदीश शर्मा   ने आंदोलन से संबंधित क्रांतिकारियों को रेखांकित किया। इस अवसर पर  शोध छात्र एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

आजादी के अमृत महोत्सव पर हुए व्याख्यान

उज्जैन : आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन से सम्बद्ध  शासकीय महाविद्यालय, महिदपुर में  विद्वानों ने 1857 की क्रांति, महिदपुर की संधि, प्रजामंडल के कार्यक्रम एवं गोवा मुक्ति आंदोलन जैसे महत्त्वपूर्ण विषयों  पर उद्बोधन दिया।  इस अवसर पर माननीय कुलपति प्रोफ़ेसर अखिलेश पांडे  ने महिदपुर के स्वतंत्रता संग्राम के क्रांतिवीरों के योगदान को रेखांकित करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने युवाओं को कहा वे  क्रांति से जुड़े देश के महान क्रांतिकारियों की जीवनी को पढ़ें कि किस प्रकार उन्होंने भारत को स्वतंत्र कराने में कार्य किया था। आपने महिदपुर के ऐतिहासिक परिदृश्य पर प्रकाश डालते हुए यहां के क्रांतिकारियों पर एक पुस्तक भी प्रकाशित करने का निर्देश प्राचार्य को दिया है। इस अवसर पर 1857 की क्रांति पर डॉ. आर सी ठाकुर एवं आंग्ल मराठा युद्ध पर इतिहासकार डॉ प्रशांत पुराणिक ने जानकारी प्रदान की। डॉ रमण  सोलंकी, शांतिलाल छजलानी, सुधीर मूणत ने प्रजामंडल की गतिविधियों और गोवा मुक्ति आंदोलन से संबंधित महिदपुर के क्रांतिकारियों को रेखांकित किया।  इस अव

विक्रम विश्वविद्यालय में आजादी का अमृत महोत्सव इंडिया@75 प्रश्नमंच आयोजन संपन्न

उज्जैन : पंडित जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबन्ध संस्थान, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में शिक्षा मंत्रालय, यूजीसी, म.प्र.शासन के निर्देशानुसार आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत इंडिया@75 प्रश्नमंच का आयोजन संपन्न हुआ।  पंडित जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबन्ध संस्थान  एवं आईक्यूएसी प्रकोष्ठ विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के निदेशक प्रो. डॉ. पी. के. वर्मा ने संस्थान में आयोजित इस ज्ञानवर्धक विधा इंडिया@75-प्रश्न-मंच आयोजन संपन्न होने की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि संस्थान स्तर की छः टीमों एवं विद्यार्थी श्रोताओं की उपस्थिति में आयोजित इस रोचक प्रतियोगिता में स्वंतत्रता संग्राम की महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाओं एवं राष्ट्रपिता स्व.महात्मा गाँधी के प्रेरणादायीं जीवन से संबंधित प्रश्न मंच प्रतियोगिता का उत्साहपूर्वक आयोजन यूनिवर्सिटी के ही क्विज मास्टर, पंडित जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबन्ध संस्थान के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. धर्मेन्द्र मेहता ने किया। इस प्रतियोगिता में मुख्य स्कोरर का दायित्व डॉ. डी.डी. बेदिया, एसो. प्रोफेसर एवं डॉ. सचिन राय, एसो. प्रोफेसर एवं टीपीओ , डॉ मनु गौराहा , संकाय सदस्य

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन 19 मार्च 2021

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन दिनांक  19 मार्च  2021 पॉजिटिव आए सैंपल की संख्या = 27 आज दिनांक तक मौत = 105

इंदौर, भोपाल एवं जबलपुर में रविवार को रहेगा लॉकडाउन ; मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की

  मास्क लगाएँ और कोरोना संक्रमण रोकने में अपना योगदान दें इंदौर, भोपाल एवं जबलपुर में रविवार को रहेगा लॉकडाउन मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की   भोपाल : शुक्रवार, मार्च 19, 2021 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना के प्रकरण बढ़ रहे हैं। फिर से गंभीर स्थिति न हो, इससे बचने के लिए मेरा प्रदेश की जनता से अनुरोध है कि सभी अनिवार्य रूप से मास्क लगाएँ, सोशल डिस्टेंसिंग रखें, कहीं भीड़ न करें तथा कोरोना संक्रमण को रोकने में अपना योगदान दें।   मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि जो लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं, वे न केवल अपनी, अपनों की बल्कि  समाज में सभी की जिंदगी खतरे में डाल रहे हैं। सरकार सभी आवश्यक इंतजाम कर रही है, परंतु संक्रमण रोकने के लिए आप सभी का पूरा सहयोग बहुत जरूरी है। कोरोना के बढ़ते प्रकरणों को देखते हुए प्रदेश के इंदौर भोपाल एवं जबलपुर शहरों में शनिवार रात्रि 10 बजे से सोमवार को प्रातः 6 बजे तक लॉकडाउन रहेगा। लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाएँ तथा उद्योग चालू रहेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मंत्रालय में कोरोना की

वाणिज्य अध्ययनशाला में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर परिचर्चा आयोजित

उज्जैन : हम भारतीय चुनौतियों को अवसर में बदलने की ताकत रखते हैं विद्यार्थी की रूचि को पहचान कर  शिक्षक के मार्गदर्शक के रुप में अपनी भूमिका निभाए ।  यह विचार वाणिज्य अध्ययन शाला विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में भारतीय शिक्षण मंडल एवं वाणिज्य अध्ययन शाला के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित एक परिचर्चा में भारतीय शिक्षण मंडल की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती अरुणा सारस्वत द्वारा कही गई। परिचर्चा का विषय था राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 वाणिज्य विषय में चुनौती और अवसर । कार्यक्रम की अध्यक्षता विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति माननीय प्रोफेसर डॉ अखिलेश पांडेय जी ने की। इस अवसर पर दीप प्रज्वलन करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया और अध्यक्षता करते हुए माननीय कुलपति महोदय जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, विद्यार्थी के व्यवहार में बदलाव लाए और उनको लाइफ लाँग लर्निंग सिखाएं ।  श्री राकेश ढांड ने अपने वक्तव्य में कहा मुझे यह कहते हुए बड़ा हर्ष हो रहा है कि शिक्षा नीति 2020 गुरुकुल से प्रेरित है। 64 कलाओं में निपुण वाली शिक्षा पद्धति फिर से आ रही है।  परिचर्चा को आगे बढ़ाते हुए - डी के सिंघल सर न

निःशुल्क दद्गु / दराद / दाद (Ringworm) रोग चिकित्सा

उज्जैन 18 मार्च। शासकीय स्वशासी धन्वन्तरि आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय के द्रव्यगुण विभाग में स्नातकोत्तर अध्येता डॉ. रजनी पटेल द्वारा दद्गु /दराद / दाद (रिंगवर्म) रोग पर शोध किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत डॉ. रजनी पटेल रोगियों का परीक्षण एवं औषधि निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। इस कार्य में उनकी निर्देशक डॉ. सुनीता डी.राम, चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. ओ-पी. शर्मा, आर.एम.ओ. डॉ. हेमंत मालवीय आवश्यक सहयोग प्रदान कर रहे हैं। उक्त जानकारी संस्था के प्राचार्य डॉ. जे.पी. चौरसिया एवं महाविद्यालय के मिडिया प्रभारी डॉ. प्रकाश जोशी ने दी। उज्जैन के आसपास के आम जनता से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर लाभ प्राप्त करें ।

जनजातीय भाषाओं के विकास और समन्वय में देवनागरी लिपि की भूमिका महत्त्वपूर्ण है - प्रो. शर्मा ; देवनागरी लिपि : जनजातीय भाषाएं और सूचना प्रौद्योगिकी पर केंद्रित राष्ट्रीय संगोष्ठी संपन्न

जनजातीय भाषाओं के विकास और समन्वय में देवनागरी लिपि की भूमिका महत्त्वपूर्ण है -  प्रो. शर्मा देवनागरी लिपि  : जनजातीय भाषाएं और सूचना प्रौद्योगिकी पर केंद्रित राष्ट्रीय संगोष्ठी संपन्न देश की प्रतिष्ठित संस्था नागरी लिपि परिषद, नई दिल्ली द्वारा भोज शोध संस्थान, धार के सहयोग से राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह संगोष्ठी देवनागरी लिपि : जनजातीय भाषाएं और सूचना प्रौद्योगिकी पर केंद्रित थी। कार्यक्रम का शुभारंभ विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलानुशासक प्रो शैलेन्द्र कुमार शर्मा, मुख्य अतिथि डॉ ज्योति सिंह, प्राध्यापिका, इंदौर, विशेष अतिथि डॉ प्रभु चौधरी, श्री सुंदरलाल जोशी, नागदा, श्रीमती सीमा मिश्र असीम, धार और कार्यक्रम अध्यक्ष श्री जयंत जोशी ने सरस्वती पूजन करते हुए किया।  अपने उद्बोधन में मुख्य वक्ता विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कला संकायाध्यक्ष प्रो शैलेन्द्र कुमार शर्मा ने कहा कि सदियों से देवनागरी और अन्य लिपियाँ भाषा की वाचिक क्षणिकता को लिखित शाश्वतता में बदलने में विशिष्ट भूमिका निभा रही हैं।  सैंधव, ब्राह्मी और देवनागरी लिपि विश्व सभ्यता को भारत की अनुपम देन

रैली, जुलूस, गैर, फाग उत्सव, मिलन समारोह, प्रदर्शन, मेलों का आयोजन, धरने आदि पर प्रतिबंध, उज्जैन कलेक्टर ने धारा-144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किये

  रैली, जुलूस, गैर, फाग उत्सव, मिलन समारोह, प्रदर्शन, मेलों का आयोजन, धरने आदि पर प्रतिबंध, कलेक्टर ने धारा-144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किये       उज्जैन 18 मार्च। कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण आमजन के स्वास्थ्य एवं जीवन को लेकर प्रतिकूल परिस्थितियां निर्मित होने की संभावनाओं को देखते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आशीष सिंह ने दण्ड प्रक्रिया संहिता-1973 की धारा-144 के तहत उज्जैन जिले की सम्पूर्ण राजस्व सीमाओं के अन्तर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी करते हुए किसी भी प्रकार की रैली, जुलूस, गेर, फाग उत्सव, मिलन समारोह, प्रदर्शन, मेलों के आयोजन, धरना आदि का आयोजन प्रतिबंधित कर दिया है। उक्त आदेश 17 मार्च से आगामी दो माह तक प्रभावशील रहेगा। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा जारी किये गये आदेश अनुसार- · खुले मैदान में आयोजित होने वाले समस्त सामाजिक, शैक्षणिक, राजनैतिक, धार्मिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम जिनमें 100 से अधिक व्यक्ति शामिल होना संभावित है, बिना अनुमति प्रतिबंधित किये गये हैं। · दुकानों एवं अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर मास्क, सेनीटाइजर का उपयोग एवं

मधुमेह एवं वातरक्त (छोटे जोडों का दर्द) रोग का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन

उज्जैन : शासकीय स्वशासी धन्वन्तरि आयुर्वेद महाविद्यालयीन चिकित्सालय, चिमनगंज थाने के पीछे, आगर रोड उज्जैन में दिनांक 19 एवं 20 मार्च को मधुमेह एवं वातरक्त (छोटे जोडों का दर्द) रोग का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कायचिकित्सा विभाग के चिकित्सक डॉ. ओ.पी. व्यास एवं डॉ. नरेश जैन चिकित्सालयीन स्टाफ के सहयोग से प्रातः 09 बजे से दोपहर 03 बजे तक अपनी सेवाएं देवेंगे। इसके अंतर्गत रोगियों के निःशुल्क परीक्षण (रक्त परीक्षण आदि) किये जावेंगे तथा स्नातकोत्तर अध्येताओं द्वारा बनाई गई औषधियों का निःशुल्क वितरण किया जावेगा।  उक्त जानकारी महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. प्रकाश जोशी तथा संस्था के प्राचार्य डॉ. जे. पी. चौरसिया ने दी उज्जैन  तथा आस-पास की जनता से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर लाभ  प्राप्त करे। ० स्वास्थ्य परीक्षण का दिनांक 49 एवं 20 मार्च 2024 ० स्वास्थ्य परीक्षण का समय 09 बजे से दोपहर 03 बजे तक * रवास्थ्य परीक्षण का स्थान कक्ष क. 48 (मधुमेह हेतु) एवं कक्ष क. 27 (वातरकत हेतु), शासकीय स्वशासी धन्वन्तरि आयुर्वेद महाविद्यालयीन चिकित्सा

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन 17 मार्च 2021

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन दिनांक  17 मार्च  2021 पॉजिटिव आए सैंपल की संख्या = 35 आज दिनांक तक मौत = 104

सांस्कृतिक संध्या प्यार के दो पल कार्यक्रम संपन्न

उज्जैन। शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय उज्जैन का वार्षिकोत्सव सांस्कृतिक संध्या प्यार के दो पल कार्यक्रम संपन्न हुआ। प्रधानाचार्य डॉ जे.पी. चौरसिया ने बताया कि व्यक्तित्व के विकास और प्रतिभाओं के निखार के लिए वार्षिकोत्सव होना अत्यंत आवश्यक है। कोरोना वायरस बचाव के सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही छात्र-छात्राओं के उत्साह में कोई कमी नहीं रही। जिला प्रशासन से अनुमति उपरांत कार्यक्रम रात्रि 9:30 बजे समाप्त किया गया।  प्रोफेसर इंचार्ज डॉक्टर ओपी व्यास रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में धन्वंतरी वंदना, शिव वंदना का गायन हुआ। सोलो गीत, एकल नृत्य, समूह नृत्य, नाटक, शायरी, मिमिक्री, इंस्ट्रूमेंट वादन, गियर, बांसुरी, मंडोलियन की विभिन्न कर्णप्रिय प्रस्तुतियां छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत की। विगत 1 सप्ताह पूर्व से खेलकूद प्रतियोगिता वालीबाल क्रिकेट, केरम, खो-खो एथलेटिक्स आदि संपन्न हुए। साहित्यिक एवं बौद्धिक प्रतियोगिताओं में रंगोली, निबंध, स्वरचित काव्य पाठ, क्विज, अंताक्षरी आदि सभी कार्यक्रम में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। 

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार