उज्जैन : शासकीय स्वशासी धन्वन्तरि आयुर्वेद महाविद्यालयीन चिकित्सालय, चिमनगंज थाने के पीछे, आगर रोड उज्जैन में दिनांक 19 एवं 20 मार्च को मधुमेह एवं वातरक्त (छोटे जोडों का दर्द) रोग का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कायचिकित्सा विभाग के चिकित्सक डॉ. ओ.पी. व्यास एवं डॉ. नरेश जैन चिकित्सालयीन स्टाफ के सहयोग से प्रातः 09 बजे से दोपहर 03 बजे तक अपनी सेवाएं देवेंगे। इसके अंतर्गत रोगियों के निःशुल्क परीक्षण (रक्त परीक्षण आदि) किये जावेंगे तथा स्नातकोत्तर अध्येताओं द्वारा बनाई गई औषधियों का निःशुल्क वितरण किया जावेगा।
उक्त जानकारी महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. प्रकाश जोशी तथा संस्था के प्राचार्य डॉ. जे. पी. चौरसिया ने दी उज्जैन तथा आस-पास की जनता से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर लाभ प्राप्त करे।
० स्वास्थ्य परीक्षण का दिनांक 49 एवं 20 मार्च 2024
० स्वास्थ्य परीक्षण का समय 09 बजे से दोपहर 03 बजे तक
* रवास्थ्य परीक्षण का स्थान कक्ष क. 48 (मधुमेह हेतु) एवं कक्ष क. 27 (वातरकत हेतु), शासकीय स्वशासी धन्वन्तरि आयुर्वेद महाविद्यालयीन चिकित्सालय, चिमनगंज थाने के पीछे, आगर रोड उज्जैन
Comments