Skip to main content

Posts

कोविड - 19 तथ्यपरक जागरूकता अभियान

  विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन का अनुरोध कोविड - 19 के संक्रमण से रोकथाम और बचाव के उपायों से सम्बंधित तथ्यात्मक सन्देशों को समस्त शिक्षकों, शोधकर्ताओं, विद्यार्थियों, शैक्षिक संस्थानों, जन समुदाय और समूहों के मध्य प्रसारित करने का अनुरोध है।  

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन 26 दिसंबर 2020

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन दिनांक 26 दिसंबर 2020 पॉजिटिव आए सैंपल की संख्या = 14 आज दिनांक तक मौत = 100

मध्यप्रदेश कोरोना बुलेटिन 26 दिसंबर 2020

 

विक्रम विश्वविद्यालय में एम ए योग में 60, एलएलएल में 28 और रामचरितमानस में विज्ञान और संस्कृति पाठ्यक्रम में 7 आवेदन ऑनलाइन जमा

  उज्जैन : विक्रम विश्वविद्यालय में नवस्थापित विधि अध्ययनशाला में एल एल एम में प्रवेश जारी है।  दर्शनशास्त्र अध्ययनशाला में एम ए योग में प्रवेश जारी है। हिंदी अध्ययनशाला में हाल ही में रामचरितमानस में  विज्ञान और संस्कृति प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम में प्रवेश निरन्तर हैं।  विक्रम विश्वविद्यालय में एम ए योग में 26 दिसम्बर तक 60 आवेदन और  एलएलएल में 28 आवेदन ऑनलाइन प्राप्त हुए हैं। हाल ही में प्रारंभ हुए रामचरितमानस में विज्ञान और संस्कृति प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम में 7 आवेदन ऑनलाइन जमा हुए हैं।  प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा, कुलानुशासक, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि, इन सभी पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन आवेदन  दिनांक 28 दिसंबर 2020 तक किए जा सकेंगे।

नगरीय निकाय निर्वाचन 20 फरवरी और पंचायत निर्वाचन फरवरी-2021 के बाद होंगे ; राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आदेश जारी

भोपाल : शनिवार, दिसम्बर 26, 2020 राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री बसंत प्रताप सिंह ने जानकारी दी है कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा वर्तमान परिस्थितियों का आकलन करने के बाद यह पाया गया है कि कोविड-19 के संक्रमण में निरंतर वृद्धि तथा जन-स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिगत स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन प्रक्रिया सम्पादित किये जाने की स्थिति वर्तमान में नहीं है। अत: भारत के संविधान के अनुच्छेद 243-K एवं 243-ZA में प्राप्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए नगरीय निकायों के माह दिसम्बर-2020 एवं जनवरी-2021 में प्रस्तावित आम निर्वाचन, नगर परिषद नरवर जिला शिवपुरी को छोड़कर (माननीय उच्च न्यायालय के निर्णय अनुसार), 20 फरवरी 2021 के बाद कराये जायेंगे। इसी तरह इन्हीं परिस्थितियों के मद्देनजर त्रि-स्तरीय पंचायतों के माह दिसम्बर-2020 एवं जनवरी-2021 में प्रस्तावित आम निर्वाचन माह फरवरी-2021 के बाद कराये जायेंगे।

केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर में पीएम-जेएवाई सेहत (PM-JAY SEHAT) स्वास्थ्य योजना की शुरुआत को जम्मू कश्मीर के लिये एक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक दिन बताया

  केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर में पीएम-जेएवाई सेहत (PM-JAY SEHAT) स्वास्थ्य योजना की शुरुआत को जम्मू कश्मीर के लिये एक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक दिन बताया आज जम्मू कश्मीर के लिए बड़ा महत्वपूर्ण और शुभ दिन है- जब एक ऐसी क्रांतिकारी शुरुआत होने जा रही है जिसमें जम्मू कश्मीर के हर नागरिक के स्वास्थ्य की चिंता की जायेगी मैं इसके लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और जम्मू-कश्मीर के उपराजयपाल श्री मनोज सिन्हा जी को हार्दिक बधाई देता हूँ यह महत्वपूर्ण शुरुआत आने वाले दिनों में जम्मू कश्मीर के स्वास्थ्य क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन लाएगी, लगभग 15 लाख परिवारों को 5 लाख तक की सभी स्वास्थ्य सुविधाएँ निशुल्क मिलने जा रही हैं प्रधानमंत्री जी का जम्मू कश्मीर के लिए जो लगाव है यह उन्ही प्रयासों का नतीजा है कि कल से हर कश्मीरी इस योजना का लाभ उठा सकेगा इस योजना से जम्मू-कश्मीर के स्वास्थ्य के क्षेत्र में इन्फ्राट्रक्चर को और बढ़ावा मिलेगा और नए प्राइवेट तथा अच्छे अच्छे अस्पताल आएंगे जो जम्मू-कश्मीर के नागरिकों की सेवा करेंगे वह दिन दूर नहीं है जब जम्मू-कश्मीर के नागरिकों

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पीएम-किसान सम्मान निधि की 7वीं किस्त के 18 हजार करोड़ रू. नौ करोड़ किसानों के खातों में जमा किए

किसानों की भलाई हमारे जीवन का मंत्र- प्रधानमंत्री श्री मोदी किसानों के विश्वास पर हम कोई आंच नहीं आने देंगे- प्रधानमंत्री आज सुशासन की दृष्टि से बहुत बड़ा काम हो रहा है- कृषि मंत्री श्री तोमर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की 7वीं किस्त के 18 हजार करोड़ रू.आज नौ करोड़किसानों के खातों में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने एक वर्चुअल समारोह में बटन दबाकर जमा किए। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा जब से यह योजना शुरु हुई है, तब से किसानों के खातों में एक लाख 10 हजार करोड़ रूपये जमा किए जा चुके है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे आज इस बात का अफसोस है कि मेरे पश्चिम बंगाल के  70  लाख से अधिक किसान भाई-बहनों को पीएम-किसान स्कीम का लाभ नहीं मिल पाया है।बंगाल के  23  लाख से अधिक किसान इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं,लेकिन राज्य सरकार ने वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को लंबे समय से रोक रखा है। श्री मोदी ने कहा कि जो दल पश्चिम बंगाल में किसानों के अहित पर कुछ नहीं बोलते ,  वो यहां दिल्ली में आकर किसान की बात करते हैं।इन दलों को आजकल एपीएमसी-मंडियों की बहुत याद आ रह

डाक विभाग की ओर से इंदौरवासियों के लिये नवीन पार्सल हब की सौगात

इंदौर : आज दिनांक 26.12.2020 को इंदौर जी.पी.ओ. परिसर में पार्सल हब के लिए बनने वाले नवीन भवन का भूमिपूजन मुख्य अतिथि माननीय श्री प्रदीप्त कुमार बिशोई, सचिव डाक विभाग, संचार मंत्रालय भारत सरकार, नई दिल्ली के करकमलों द्वारा किया गया | इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में श्री बृजेश कुमार, पोस्टमास्टर जनरल, इंदौर परिक्षेत्र, इंदौर मौजूद रहे |  यह पार्सल हब इंदौर जी.पी.ओ. परिसर में ही भूतल सहित दो मंजिला कुल 9500 वर्गफीट का बनाया जाना प्रस्तावित है | इसमें पार्सल हब के अलावा नोडल डिलीवरी सेण्टर तथा मेल मोटर सर्विस का कार्यालय प्रस्तावित किया गया है | इसकी अनुमानित लागत रूपये 1.76 करोड़ है तथा यह भवन लगभग एक वर्ष में बनकर तैयार होगा |  इस भवन के बन जाने पर डाक विभाग के विभिन्न डाकघरों से प्राप्त होने वाले पार्सलों का वितरण व बुक किये जाने वाले पार्सलों का प्रेषण तीव्र व् सुगम हो सकेगा व् पार्सलों की प्रोसेसिंग और अधिक बेहतर तरीके से हो सकेगी | इससे ग्राहकों को देश विदेश में पार्सल भेजना आसान हो सकेगा |  इस कार्यक्रम में श्री एम्.के. श्रीवास, प्रवर अधीक्षक डाकघर, इंदौर नगर मंडल, श

पिछले छह साल में छह गुना से ज्यादा हुआ कृषि एवं किसान कल्याण विभाग का बजट : हरदीप एस पुरी

  बीते साल की तुलना में पंजाब में एमएसपी पर धान की खरीद 25 प्रतिशत ज्यादा हुई पीएम किसान योजना के माध्यम से अभी तक किसानों के खातों में 1,10,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की धनराशि सीधे हस्तांतरित की गई केन्द्रीय मंत्री श्री हरदीप पुरी ने कहा कि कृषि और किसान कल्याण विभाग का बजट पिछले छह साल के दौरान छह गुना से ज्यादा हो गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने स्वामीनाथन समिति की सिफारिशों को लागू करते हुए उत्पादन लागत की तुलना में एमएसपी 1.5 गुना तक बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा कि 2009-14 की तुलना में 2014-19 में एमएसपी पर खरीद पर खर्च होने वाली धनराशि 85 प्रतिशत तक बढ़ गई है। 2013-14 की तुलना में 2020-21 में सभी प्रमुख फसलों के लिए एमएसपी में 40-70 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की गई है। उन्होंने कहा कि बीते साल की तुलना में इस साल पंजाब में एमएसपी पर 25 प्रतिशत ज्यादा धान की खरीद हुई है और इस साल के खरीद लक्ष्य की तुलना में यह 20 प्रतिशत ज्यादा रही है। उन्होंने बताया कि पीएम किसान योजना के माध्यम से किसानों के खातों में प्रत्यक्ष रूप से 1,10,000 करोड़ रुपये की धनराशि हस्तांतरित

भारत में पिछले 13 दिनों से लगातार 30,000 से कम दैनिक मामले दर्ज किए गए

  पिछले 29 दिनों से रोजाना ठीक होने वाले मरीजों की संख्या दैनिक नये मामलों से अधिक रही है निम्न दैनिक नये मामलों के साथ रिकवरी में तेज वृद्धि का परिणाम सक्रिय मामलों में निरंतर कमी तथा निम्न मृत्यु दर के रूप में आया है। कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या आज  97.5 लाख (97,40,108)  के करीब पहुंच गई है। भारत की कुल  रिकवरी विश्व में सर्वाधिक है । बढ़ती रिकवरी से आज रिकवरी दर भी सुधर कर  95.78 प्रतिशत  तक पहुंच गई। भारत में वर्तमान में सक्रिय मामले  2,81,667  हैं जो भारत के कुल पॉजिटिव मामलों का  2.77  प्रतिशत है।   राष्ट्रीय आंकड़ों के अनुरूप, सभी राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों की रिकवरी दर 90 प्रतिशत से अधिक है।     दैनिक नये मामले पिछले 13 दिनों से 30,000 से कम रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटों में  22,273 नये मामले  दर्ज किए गए।   पिछले 29 दिनों  से देश में रोजाना स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या दैनिक नये मामलों की तुलना में अधिक रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान  22,274  मामलों की रिकवरी हुई तथा उन्हें डिस्चार्ज किया गया।   रिकवर हो चुके नये मामलों का 73.56 प्रतिशत

आध्यात्मिक राष्ट्रवाद के समर्थक थे महामना मालवीय जी – प्रो शर्मा ; महामना मालवीय जी और भारतरत्न अटल जी पर केंद्रित अंतरराष्ट्रीय वेब संगोष्ठी संपन्न

  आध्यात्मिक राष्ट्रवाद के  समर्थक थे महामना मालवीय जी  – प्रो शर्मा   महामना मालवीय जी और भारतरत्न अटल जी पर केंद्रित अंतरराष्ट्रीय वेब संगोष्ठी संपन्न    महामना मालवीय जी : राष्ट्रीय आंदोलन, शिक्षा और संस्कृति के परिप्रेक्ष्य एवं भारतरत्न  अटलबिहारी वाजपेयी के वैचारिक और साहित्यिक योगदान पर हुआ मंथन देश की प्रतिष्ठित संस्था राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना द्वारा महामना मदनमोहन मालवीय और श्री अटलबिहारी वाजपेयी के विविधायामी योगदान पर केंद्रित अंतरराष्ट्रीय वेब संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें देश - दुनिया के अनेक विद्वान वक्ताओं और साहित्यकारों ने भाग लिया।  यह संगोष्ठी महामना मदनमोहन मालवीय : भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन, शिक्षा और संस्कृति के परिप्रेक्ष्य और भारतरत्न श्री अटलबिहारी वाजपेयी : वैचारिक और साहित्यिक योगदान पर केंद्रित थी। कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि वरिष्ठ प्रवासी साहित्यकार एवं अनुवादक श्री सुरेशचंद्र शुक्ल शरद आलोक, ओस्लो, नॉर्वे थे। मुख्य वक्ता विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के हिंदी विभागाध्यक्ष एवं कुलानुशासक प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा थे।  संगोष्ठी के विशिष्ट अतिथि डॉ ज

कोविड - 19 तथ्यपरक जागरूकता अभियान

  विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन का अनुरोध कोविड - 19 के संक्रमण से रोकथाम और बचाव के उपायों से सम्बंधित तथ्यात्मक सन्देशों को समस्त शिक्षकों, शोधकर्ताओं, विद्यार्थियों, शैक्षिक संस्थानों, जन समुदाय और समूहों के मध्य प्रसारित करने का अनुरोध है।

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार