- Get link
- Other Apps
Featured Post
- Get link
- Other Apps
इंदौर : आज दिनांक 26.12.2020 को इंदौर जी.पी.ओ. परिसर में पार्सल हब के लिए बनने वाले नवीन भवन का भूमिपूजन मुख्य अतिथि माननीय श्री प्रदीप्त कुमार बिशोई, सचिव डाक विभाग, संचार मंत्रालय भारत सरकार, नई दिल्ली के करकमलों द्वारा किया गया | इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में श्री बृजेश कुमार, पोस्टमास्टर जनरल, इंदौर परिक्षेत्र, इंदौर मौजूद रहे |
यह पार्सल हब इंदौर जी.पी.ओ. परिसर में ही भूतल सहित दो मंजिला कुल 9500 वर्गफीट का बनाया जाना प्रस्तावित है | इसमें पार्सल हब के अलावा नोडल डिलीवरी सेण्टर तथा मेल मोटर सर्विस का कार्यालय प्रस्तावित किया गया है | इसकी अनुमानित लागत रूपये 1.76 करोड़ है तथा यह भवन लगभग एक वर्ष में बनकर तैयार होगा |
इस भवन के बन जाने पर डाक विभाग के विभिन्न डाकघरों से प्राप्त होने वाले पार्सलों का वितरण व बुक किये जाने वाले पार्सलों का प्रेषण तीव्र व् सुगम हो सकेगा व् पार्सलों की प्रोसेसिंग और अधिक बेहतर तरीके से हो सकेगी | इससे ग्राहकों को देश विदेश में पार्सल भेजना आसान हो सकेगा |
इस कार्यक्रम में श्री एम्.के. श्रीवास, प्रवर अधीक्षक डाकघर, इंदौर नगर मंडल, श्री पी.के. बहुलकर, अधीक्षक डाकघर इंदौर नगरेतर संभाग, श्री ओमप्रकाश चौहान, सहायक निदेशक (प्रथम), श्री आर.के..चौरसिया, सहायक निदेशक (द्वितीय), श्री बी.ए.के. सचान, अधीक्षक रेल डाक सेवा, इंदौर, श्री श्रीनिवास जोशी, वरिष्ठ पोस्टमास्टर इंदौर जी.पी.ओ. एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी व् गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे |
Comments