विक्रम विश्वविद्यालय में एम ए योग में 60, एलएलएल में 28 और रामचरितमानस में विज्ञान और संस्कृति पाठ्यक्रम में 7 आवेदन ऑनलाइन जमा
उज्जैन : विक्रम विश्वविद्यालय में नवस्थापित विधि अध्ययनशाला में एल एल एम में प्रवेश जारी है। दर्शनशास्त्र अध्ययनशाला में एम ए योग में प्रवेश जारी है। हिंदी अध्ययनशाला में हाल ही में रामचरितमानस में विज्ञान और संस्कृति प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम में प्रवेश निरन्तर हैं।
विक्रम विश्वविद्यालय में एम ए योग में 26 दिसम्बर तक 60 आवेदन और एलएलएल में 28 आवेदन ऑनलाइन प्राप्त हुए हैं। हाल ही में प्रारंभ हुए रामचरितमानस में विज्ञान और संस्कृति प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम में 7 आवेदन ऑनलाइन जमा हुए हैं।
प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा, कुलानुशासक, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि, इन सभी पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन आवेदन दिनांक 28 दिसंबर 2020 तक किए जा सकेंगे।
Comments