Skip to main content

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पीएम-किसान सम्मान निधि की 7वीं किस्त के 18 हजार करोड़ रू. नौ करोड़ किसानों के खातों में जमा किए


किसानों की भलाई हमारे जीवन का मंत्र- प्रधानमंत्री श्री मोदी

किसानों के विश्वास पर हम कोई आंच नहीं आने देंगे- प्रधानमंत्री


आज सुशासन की दृष्टि से बहुत बड़ा काम हो रहा है- कृषि मंत्री श्री तोमर


प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की 7वीं किस्त के 18 हजार करोड़ रू.आज नौ करोड़किसानों के खातों में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने एक वर्चुअल समारोह में बटन दबाकर जमा किए। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा जब से यह योजना शुरु हुई है, तब से किसानों के खातों में एक लाख 10 हजार करोड़ रूपये जमा किए जा चुके है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे आज इस बात का अफसोस है कि मेरे पश्चिम बंगाल के 70 लाख से अधिक किसान भाई-बहनों को पीएम-किसान स्कीम का लाभ नहीं मिल पाया है।बंगाल के 23 लाख से अधिक किसान इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं,लेकिन राज्य सरकार ने वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को लंबे समय से रोक रखा है। श्री मोदी ने कहा कि जो दल पश्चिम बंगाल में किसानों के अहित पर कुछ नहीं बोलतेवो यहां दिल्ली में आकर किसान की बात करते हैं।इन दलों को आजकल एपीएमसी-मंडियों की बहुत याद आ रही है,लेकिन ये दल बार-बार भूल जाते हैं कि केरल में एपीएमसी-मंडियां हैं ही नहीं।केरल में ये लोग कभी आंदोलन नहीं करते।

प्रधानमंत्री ने 25 DEC 2020 को अपने संबोधन में कहा कि हमने लक्ष्य बनाकर काम किया कि देश के किसानों की इनपुट लागतकम हो।सॉयल हेल्थ कार्डयूरिया की नीम कोटिंगलाखों सोलर पंप योजनाइसीलिए शुरू की गईहैं।सरकार ने प्रयास किया कि किसान के पास एक बेहतर फसल बीमा कवच हो।आज करोड़ों किसानों को पीएम फसल बीमा योजना का लाभ मिल रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हम इस दिशा में भी बढ़े कि फसल बेचने के लिए किसान के पास सिर्फ एक मंडी नहीं बल्कि नए बाजार हो।हमने एक हजार से ज्यादा कृषि मंडियों को ऑनलाइन जोड़ा। इनमें भी एक लाख करोड़ रू. से ज्यादा का कारोबार हो चुका है।उन्होनें कहा कि हमारी सरकार ने एक और लक्ष्य बनाया कि छोटे किसानों के समूह बनें ताकि वो सामूहिक ताकत बनकर काम कर सकें।देश में 10 हजार से ज्यादा एफपीओ बनाने का अभियान चल रहा हैआर्थिक मदद दी जा रही है।

प्रधानमंत्री जी ने कहा कि आज किसान को अपना पक्का घर मिल रहा हैशौचालय मिल रहा हैसाफ पानी का नल मिल रहा है।यही किसान है, जिसे बिजली-गैस के मुफ्त कनेक्शन से बहुत लाभ हुआ है। आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज ने भी उनके जीवन की बड़ी चिंता कम की है।प्रधानमंत्री श्री मोदी नेकहा कि कृषि सुधार के जरिए हमने किसानों को बेहतर विकल्प दिए हैं। नए कानूनों के बाद किसान जहां चाहें, जिसे चाहें,सही दाम पर उपज बेच सकते हैं।न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर या मंडी में अपनी उपज बेच सकते हैं।अपनी उपज का निर्यात करना चाहते हैं तो कर सकते हैं, उसे व्यापारी को बेचना चाहते तो बेच सकते हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जब हमने दूसरे सेक्टरों में इनवेस्टमेंट और इनोवेशन बढ़ाया तो हमने आय बढ़ाने के साथ ही उस सेक्टर में ब्रांड इंडिया को भी स्थापित किया।अब समय आ गया है कि ब्रांड इंडिया दुनियाभऱ के कृषि बाजारों में भी खुद को उतनी ही प्रतिष्ठा के साथ स्थापित करे। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने देशभर के किसानों को नए कृषि सुधार कानूनों का खुलकर समर्थन देना के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि वह उन्हे कभी भीनिराश नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों कई राज्य़ों-असम, राजस्थानजम्मू-कश्मीर में हुए पंचायतों के चुनाव में प्रमुखतः ग्रामीण क्षेत्र के लोगों नेकिसानों ने ही भाग लिया था,उन्होंने एक प्रकार से किसानों को गुमराह करने वाले सभी दलों को नकार दिया है।

 

 

कार्यक्रम में स्वागत भाषण में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि अटल जी सुशासन व पारदर्शिता के पक्षधर थे, आज सुशासन की दृष्टि से बहुत बड़ा काम हो रहा है। सारा देश व दुनिया इसे देख रही है।श्री तोमर ने कहा कि वाजपेयी जी के समय भी कृषि को महत्ता दी गई थी और उस स्वप्न को साकार करने के लिए वर्ष 2014 से लगातार मोदी जी के नेतृत्व में, गांव-गरीब-किसान की उन्नति के लिए काम किया जा रहा है। हम सब इस अवसर पर किसानों को नमन करना चाहते हैं जो कोविड संकट के समय में भी डटे रहे, किसानों ने फसल की कटाई की, उपार्जन का काम गत वर्ष की तुलना में अधिक किया, ग्रीष्म ऋतु की फसलें-खरीफ की फसलें अधिक बोई गई, बंपर उत्पादन हुआ व कृषि के क्षेत्र में किसानों के परिश्रम ने कोविड की परिस्थिति में अपनी प्रासंगिकता सिद्ध की।

श्री तोमर ने कहा कि लगातार इस बात की कोशिश की जा रही है कि कृषि का क्षेत्र व गांवों की अर्थव्यवस्था मजबूत हो। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कृषि की अर्थव्यवस्था को बल देने के लिए लगातार प्रयत्न किए गए हैं। मोदी जी के नेतृत्व में एमएसपी को बढ़ाया गया, खरीद को बढ़ाया गया, अधिक पैसा लगाया गया। पहले गेहूं व धान की खरीद हुआ करती थी, दलहन-तिलहन को भी उसमें जोड़ा गया और लगातार यह कोशिश की गई कि किसानों के पास डीबीटी से पैसा पहुंचे। बजट की दृष्टि से भी देंखे तो आज का कृषि बजट वर्ष 2013-14 की तुलना में छह गुना अधिक है, जो मोदी जी की दूरदर्शिता के कारण ही संभव हो सका है।देश में 86 प्रतिशत छोटे किसान है, जिनके उत्थान के लिए काम किया जा रहा है। ये किसान महंगी फसलों की ओर आकर्षित हो, टेक्नालाजी का सपोर्ट इन्हें मिल सकें, इसलिए 10 हजार एफपीओ बनाने का कार्य भी हो रहा है।

कृषि मंत्री ने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि बहुत महत्वाकांक्षी योजना है, जिससे किसानों को बहुत लाभ हुआ है। योजना के आरंभ के समय यह दो हेक्टेयर तक के किसानों के लिए थी, वर्ष 2019 में दोबारा सरकार बनने पर प्रधानमंत्री श्री मोदी ने इसके दायरे में देश के सभी किसानों को ले लिया है। लगभग साढ़े 11 करोड़ किसान योजना में पंजीकृत हो चुके हैं, और 10.59 करोड़ किसानों के खातों में 96 हजार करोड़ रूपयेपहुंच गए हैं। कोविड व लाकडाउन की स्थिति में भी यह पैसा किसानों के पास जाता रहा है। पश्चिम बंगाल को छोड़कर बाकी सभी राज्यइस योजना से जुड़ चुके हैं। पश्चिमबंगाल के लगभग 70 लाख किसानों को हर साल 4,200 करोड़ रू. मिल सकते है पर राज्य सरकार ने निर्णय नहीं किया है, उनसे अनुरोध है कि वे जल्दी से जल्दी योजना से जुड़े ताकि पश्चिम बंगाल के किसानों कोयोजना के इतने बड़े लाभ से वंचित नहीं रहना पड़े।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्रीश्री मोदी द्वारा हर क्षेत्र में सफलतापूर्वक कदम उठाए गए हैं, सारा देश इनका स्वागत कर रहा है। नए कृषि सुधार कानूनों को लेकर पंजाब सहित कुछ किसानों के मन में भ्रम है, उनसे आग्रह है कि आंदोलन को त्यागकर सरकार ने जो वार्ता का निमंत्रण दिया है, वे आएं। मुझे आशा है कि ये किसान इन कानूनों को समझेंगे, नए कानूनों के महत्व को समझेंगे और हम समाधान की ओर अग्रसर होंगे।

देश के विभिन्न स्थानों से रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री श्री अमित शाह, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गड़करी सहित अन्य केंद्रीय मंत्री, राज्यों के मुख्यमंत्री व मंत्री, सांसद-विधायक, पंच-सरपंच व अन्य जनप्रतिनिधि तथा करोड़ों किसान इस कार्यक्रम से वर्चुअल तरीके से जुड़े हुए थे। कार्यक्रम में देश के हर विकासखंड व हर पंचायत से किसान व अन्य लोग भी शामिल हुए थे । आठ करोड़ से ज्यादा किसानों ने इस कार्यक्रम से जुड़ने के लिए रजिस्ट्रेशन भी कराया था। दिल्ली में केंद्रीय कृषि मंत्रालय में कृषि राज्य मंत्री श्री परषोत्तम रूपाला व श्री कैलाश चौधरी भी उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अरूणाचल प्रदेश, ओडिशा, हरियाणा, तमिलनाडु, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र व मध्य प्रदेश के किसानों से सीधा संवाद भी किया।

Comments

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार

Popular posts from this blog

आधे अधूरे - मोहन राकेश : पाठ और समीक्षाएँ | मोहन राकेश और उनका आधे अधूरे : मध्यवर्गीय जीवन के बीच स्त्री पुरुष सम्बन्धों का रूपायन

  आधे अधूरे - मोहन राकेश : पीडीएफ और समीक्षाएँ |  Adhe Adhure - Mohan Rakesh : pdf & Reviews मोहन राकेश और उनका आधे अधूरे - प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा हिन्दी के बहुमुखी प्रतिभा संपन्न नाट्य लेखक और कथाकार मोहन राकेश का जन्म  8 जनवरी 1925 को अमृतसर, पंजाब में  हुआ। उन्होंने  पंजाब विश्वविद्यालय से हिन्दी और अंग्रेज़ी में एम ए उपाधि अर्जित की थी। उनकी नाट्य त्रयी -  आषाढ़ का एक दिन, लहरों के राजहंस और आधे-अधूरे भारतीय नाट्य साहित्य की उपलब्धि के रूप में मान्य हैं।   उनके उपन्यास और  कहानियों में एक निरंतर विकास मिलता है, जिससे वे आधुनिक मनुष्य की नियति के निकट से निकटतर आते गए हैं।  उनकी खूबी यह थी कि वे कथा-शिल्प के महारथी थे और उनकी भाषा में गज़ब का सधाव ही नहीं, एक शास्त्रीय अनुशासन भी है। कहानी से लेकर उपन्यास तक उनकी कथा-भूमि शहरी मध्य वर्ग है। कुछ कहानियों में भारत-विभाजन की पीड़ा बहुत सशक्त रूप में अभिव्यक्त हुई है।  मोहन राकेश की कहानियां नई कहानी को एक अपूर्व देन के रूप में स्वीकार की जाती हैं। उनकी कहानियों में आधुनिक जीवन का कोई-न-कोई विशिष्

तृतीय पुण्य स्मरण... सादर प्रणाम ।

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1003309866744766&id=395226780886414 Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bkk News Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar

खाटू नरेश श्री श्याम बाबा की पूरी कहानी | Khatu Shyam ji | Jai Shree Shyam | Veer Barbarik Katha |

संक्षेप में श्री मोरवीनंदन श्री श्याम देव कथा ( स्कंद्पुराणोक्त - श्री वेद व्यास जी द्वारा विरचित) !! !! जय जय मोरवीनंदन, जय श्री श्याम !! !! !! खाटू वाले बाबा, जय श्री श्याम !! 'श्री मोरवीनंदन खाटू श्याम चरित्र'' एवं हम सभी श्याम प्रेमियों ' का कर्तव्य है कि श्री श्याम प्रभु खाटूवाले की सुकीर्ति एवं यश का गायन भावों के माध्यम से सभी श्री श्याम प्रेमियों के लिए करते रहे, एवं श्री मोरवीनंदन बाबा श्याम की वह शास्त्र सम्मत दिव्यकथा एवं चरित्र सभी श्री श्याम प्रेमियों तक पहुंचे, जिसे स्वयं श्री वेद व्यास जी ने स्कन्द पुराण के "माहेश्वर खंड के अंतर्गत द्वितीय उपखंड 'कौमारिक खंड'" में सुविस्तार पूर्वक बहुत ही आलौकिक ढंग से वर्णन किया है... वैसे तो, आज के इस युग में श्री मोरवीनन्दन श्यामधणी श्री खाटूवाले श्याम बाबा का नाम कौन नहीं जानता होगा... आज केवल भारत में ही नहीं अपितु समूचे विश्व के भारतीय परिवार ने श्री श्याम जी के चमत्कारों को अपने जीवन में प्रत्यक्ष रूप से देख लिया हैं.... आज पुरे भारत के सभी शहरों एवं गावों में श्री श्याम जी से सम्बंधित संस्थाओं