“पूर्व एवं उपरांत- कृषि उत्पादन में मेकाट्रॉनिक्स एवं रोबोटिक्स” पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का भोपाल में आयोजन
🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏 भोपाल। भारतीय कृषि अभियंता सोसाइटी (ISAE) तथा भा.कृ.अनु.प्.–केंद्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान (CIAE), भोपाल संयुक्त रूप से “पूर्व एवं उपरांत- कृषि उत्पादन में मेकाट्रॉनिक्स एवं रोबोटिक्स” पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन “कृषि के लिए अभियांत्रिकी नवाचार 5.0” विषय पर 10 से 12 नवम्बर, 2025 तक कर रहे हैं। इस संगोष्ठी का उद्देश्य हरित क्रांति काल एवं उसके पश्चात् भारत की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने में कृषि अभियंताओं की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करना है। वर्तमान परिप्रेक्ष्य में कृषि 5.0 का युग कृषि उत्पादन लागत में कमी, इनपुट्स एवं संसाधनों के सटीक उपयोग, मूल्य संवर्धन तथा कृषि उत्पादन में जोखिम प्रबंधन पर केंद्रित है। इस अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का प्रमुख उद्देश्य नीति निर्माताओं, शिक्षाविदों, उद्योग प्रतिनिधियों, उद्यमियों, किसानों एवं विद्यार्थियों को एक साझा मंच प्रदान करना है, जहाँ वे कृषि अभियंत्रिकी के क्षेत्र में हो रहे नवाचारों एवं प्रगतियों पर विचार-विमर्श कर सकें। इस अवसर पर केन्द्रीय एवं राज्य स्तर के मंत्रीगण, आईसीएआर के गणमा...