Skip to main content

Posts

“पूर्व एवं उपरांत- कृषि उत्पादन में मेकाट्रॉनिक्स एवं रोबोटिक्स” पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का भोपाल में आयोजन

🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏  भोपाल। भारतीय कृषि अभियंता सोसाइटी (ISAE) तथा भा.कृ.अनु.प्.–केंद्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान (CIAE), भोपाल संयुक्त रूप से “पूर्व एवं उपरांत- कृषि उत्पादन में मेकाट्रॉनिक्स एवं रोबोटिक्स” पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन “कृषि के लिए अभियांत्रिकी नवाचार 5.0” विषय पर 10 से 12 नवम्बर, 2025 तक कर रहे हैं। इस संगोष्ठी का उद्देश्य हरित क्रांति काल एवं उसके पश्चात् भारत की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने में कृषि अभियंताओं की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करना है। वर्तमान परिप्रेक्ष्य में कृषि 5.0 का युग कृषि उत्पादन लागत में कमी, इनपुट्स एवं संसाधनों के सटीक उपयोग, मूल्य संवर्धन तथा कृषि उत्पादन में जोखिम प्रबंधन पर केंद्रित है। इस अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का प्रमुख उद्देश्य नीति निर्माताओं, शिक्षाविदों, उद्योग प्रतिनिधियों, उद्यमियों, किसानों एवं विद्यार्थियों को एक साझा मंच प्रदान करना है, जहाँ वे कृषि अभियंत्रिकी के क्षेत्र में हो रहे नवाचारों एवं प्रगतियों पर विचार-विमर्श कर सकें। इस अवसर पर केन्द्रीय एवं राज्य स्तर के मंत्रीगण, आईसीएआर के गणमा...

महाकवि कालिदास ने रचनाओं में किया है नाट्यशास्त्र के निर्वाह के साथ नवाचार – पूर्व कुलपति प्रो. राधावल्लभ त्रिपाठी

तर्कनिष्ठ और वस्तुनिष्ठ हैं कालिदास काव्य सृजन और नाट्य प्रस्तुति में - प्रो बसंतकुमार भट्ट कालिदास समारोह में राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी के द्वितीय सत्र में हुआ कालिदास साहित्य और नाट्यशास्त्र के अन्तःसम्बधों  पर व्याख्यान और शोध सम्भावनाओं पर विमर्श   Ujjain | मध्य प्रदेश शासन के तत्वाधान में  सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय उज्जैन एवं कालिदास संस्कृत अकादमी द्वारा आयोजित अखिल भारतीय कालिदास समारोह के आयोजन के अंतर्गत सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी का द्वितीय सत्र आयोजित किया गया। इस सत्र में कालिदास के साहित्य  के साथ नाट्यशास्त्र के सम्बंध के साथ शोध की नई दिशाओं पर व्यापक विमर्श हुआ। सत्र की अध्यक्षता पूर्व कुलपति प्रो. राधावल्लभ त्रिपाठी ने की। कार्यक्रम के सारस्वत अतिथि प्रो. बसंतकुमार भट्ट, अहमदाबाद,  विशिष्ट अतिथि प्रो. ब्रजसुंदर मिश्र, भुवनेश्वर, डॉ रमण सोलंकी, प्रो शैलेन्द्र कुमार शर्मा ने कालिदास साहित्य पर अपने विचार व्यक्त किए। पूर्व कुलपति प्रो. राधावल्लभ त्रिपाठी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में नाट्यशास्त्र के साथ काल...

डॉ. सिंह के मानव अधिकार आयोग सदस्य बनने पर सम्मान

समाज सेवी संगठन रोटरी द्वारा सराहनीय मानव सेवा - डॉ  अवधेश प्रताप सिंह, मा. सदस्य, मानव अधिकार आयोग 🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏  भोपाल। अंतरराष्ट्रीय समाजसेवी संगठन रोटरी के रोटरी  क्लब ऑफ सोनकच्छ (देवास) व पदाधिकारियों द्वारा आयोजित गरिमापूर्ण सम्मान समारोह में डॉ अवधेश प्रताप सिंह, माननीय सदस्य, मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग का आत्मीय सम्मान किया गया।  इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि, संविधान प्रदत्त अधिकारों के संरक्षण द्वारा मानव अधिकार आयोग वृहद समाज की सेवा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। अंतरराष्ट्रीय संगठन रोटरी द्वारा भी प्रकल्पों के माध्यम से जहाँ समाज के ज़रूरतमंदों की सेवा की जाती है, वहीं स्वास्थ्य तथा शिक्षण संस्थाओं को मदद भी दी जाती है, यह मानव सराहनीय कार्य है । इस तरह दोनों संस्थानों का कार्य परस्पर अनुपूरक है। डॉ. सिंह ने उपस्थित पूर्व मानव अधिकार आयोग मित्रों से भी चर्चा की तथा आत्मीय सम्मान के लिए समाज सेवियों का आभार जताया। इसके पूर्व रोटरी मण्डल अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों ने उल्लेख किया कि, डॉ ए. पी. स...

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार