“पूर्व एवं उपरांत- कृषि उत्पादन में मेकाट्रॉनिक्स एवं रोबोटिक्स” पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का भोपाल में आयोजन
🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏
भोपाल। भारतीय कृषि अभियंता सोसाइटी (ISAE) तथा भा.कृ.अनु.प्.–केंद्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान (CIAE), भोपाल संयुक्त रूप से “पूर्व एवं उपरांत- कृषि उत्पादन में मेकाट्रॉनिक्स एवं रोबोटिक्स” पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन “कृषि के लिए अभियांत्रिकी नवाचार 5.0” विषय पर 10 से 12 नवम्बर, 2025 तक कर रहे हैं।
इस संगोष्ठी का उद्देश्य हरित क्रांति काल एवं उसके पश्चात् भारत की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने में कृषि अभियंताओं की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करना है। वर्तमान परिप्रेक्ष्य में कृषि 5.0 का युग कृषि उत्पादन लागत में कमी, इनपुट्स एवं संसाधनों के सटीक उपयोग, मूल्य संवर्धन तथा कृषि उत्पादन में जोखिम प्रबंधन पर केंद्रित है।
इस अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का प्रमुख उद्देश्य नीति निर्माताओं, शिक्षाविदों, उद्योग प्रतिनिधियों, उद्यमियों, किसानों एवं विद्यार्थियों को एक साझा मंच प्रदान करना है, जहाँ वे कृषि अभियंत्रिकी के क्षेत्र में हो रहे नवाचारों एवं प्रगतियों पर विचार-विमर्श कर सकें।
इस अवसर पर केन्द्रीय एवं राज्य स्तर के मंत्रीगण, आईसीएआर के गणमान्य अधिकारी, तथा बीआईएस, नाबार्ड, एएनआरएफ जैसे अनेक राष्ट्रीय महत्व के संस्थानों के प्रतिनिधि सम्मिलित होंगे।
कार्यक्रम की प्रमुख विशेषताएँ:
• चार समानान्तर तकनीकी सत्रों में विशेषज्ञ व्याख्यान एवं प्रस्तुतियाँ
• 600 से अधिक प्रतिभागियों की सहभागिता, जिनमें 50 राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय वक्ता शामिल होंगे
• विभिन्न उद्योगों, विनिर्माताओं एवं संस्थानों द्वारा तकनीकी प्रदर्शनी
• प्रगतिशील किसानों के लिए किसान मेला, जिसमें ड्रोन, आईओटी आधारित समाधान एवं उन्नत अभियंत्रिकीय उपकरणों का प्रदर्शन किया जाएगा
आयोजक संस्थानों ने सभी नीति निर्माताओं, शिक्षाविदों, उद्योग प्रतिनिधियों, उद्यमियों, किसानों एवं विद्यार्थियों से सादर अनुरोध किया है कि वे इस अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में उपस्थिति देकर कृषि अभियंत्रिकी के क्षेत्र में हो रहे नवाचारों के प्रसार में सहयोग करें।
यह संगोष्ठी भा.कृ.अनु.प्.–केंद्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान, नबी बाग, भोपाल में आयोजित की जाएगी।
कार्यक्रम का आयोजन 10 से 12 नवम्बर, 2025 तक किया जाएगा।
इस महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का संयुक्त आयोजन भारतीय कृषि अभियंत्रिकी सोसाइटी (ISAE) एवं भा.कृ.अनु.प्.–केंद्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान, भोपाल द्वारा किया जा रहा है।
✍ राधेश्याम चौऋषिया
● सम्पादक, बेख़बरों की खबर
● राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार, जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेश शासन
● राज्य मीडिया प्रभारी, भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक निर्णायक
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक मालव क्रान्ति
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
"बेख़बरों की खबर" फेसबुक पेज...![]()
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
"बेख़बरों की खबर" न्यूज़ पोर्टल/वेबसाइट... 👇
"बेख़बरों की खबर" ई-मैगजीन पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें...
https://www.readwhere.com/publi.../6480/Bekhabaron-Ki-Khabar
🚩🚩🚩🚩 आभार, धन्यवाद, सादर प्रणाम। 🚩🚩🚩🚩


Comments