डॉ. अवधेश प्रताप सिंह ने मानवाधिकार उल्लंघन पर मांगा जवाब 🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏 भोपाल। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय सदस्य डॉ. श्री अवधेश प्रताप सिंह ने विगत दिवसों के विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित प्रथम दृष्टया मानव अधिकार उल्लंघन के ''15 मामलों में '' संज्ञान लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है। कफ सिरप में ब्रेक ऑयल का सॉल्वेंट डाल रहे ….. छिंदवाड़ा जिले में किडनी फेल होने से सात बच्चों की मृत्यु को कफ सिरप से जोड़कर देखा जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जिस कफ सिरप के सैंपल लिये गये हैं , उनमें डायएथिलीन ग्लाइकोल (डीईजी) मिला है। डीईजी से दूषित सिरप लेने वाले बच्चों में शुरुआती लक्षण उल्टी , दस्त और पेट दर्द होते हैं। दो-तीन दिन में ही पेशाब आना बंद हो जाता है। यही कारण है कि बच्चों की हालत अचानक बिगड़ गई और बच्चों की मृत्यु हो गई। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने प्रमुख सचिव , लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्...