विद्यार्थियों के गुणों को निखार कर उनका सर्वांगीण विकास करना शैक्षणिक संस्थानों का प्रमुख उद्देश्य होना चाहिए - कुलगुरु प्रो अर्पण भारद्वाज
सम्राट विश्वविद्यालय विश्वविद्यालय उज्जैन की प्राणिकी एवं जैवप्रौद्योगिकी अध्ययनशाला में विज्ञान मेले का आयोजन सम्पन्न
उज्जैन। सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय की प्राणिकी एवं जैव प्रौद्योगिकी अध्ययनशाला में विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। दिनांक 6 अक्टूबर 2025 को सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय की प्राणिकी एवं जैवप्रौद्योगिकी अध्ययनशाला में एक दिवसीय विज्ञान मेले का आयोजन हुआ।सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय की प्राणिकी एवं जैवप्रौद्योगिकी अध्ययनशाला में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभाग के विद्यार्थियों द्वारा "लर्न बाय अर्न" स्कीम के तहत विज्ञान मेले का सफल आयोजन दिनांक 6 अक्टूबर को किया गया।
विभागाध्यक्ष डॉ सलिल सिंह ने बताया कि इस आयोजन में विश्वविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों द्वारा स्व निर्मित उत्पादों का विक्रय कर धन अर्चित किया गया। इनमें प्रमुख तौर से वनस्पति एवं वाणिज्य अध्ययनशाला के पौधों के स्टॉल, रसायनशास्त्र अध्ययनशाला की साबुन, रूम फ्रेशनर आदि के स्टॉल, फाइन आर्ट्स और कृषि अध्ययनशाला द्वारा विभिन्न उत्पादों का विक्रय किया गया।
कार्यक्रम के आयोजक शिक्षक डॉ संतोष ठाकुर एवं डॉ शिवी भसीन, डॉ शीतल चौहान एवं डॉ पूर्णिमा त्रिपाठी ने बताया कि बताया कि इस मेले में विद्यार्थियों द्वारा 30 से अधिक सेहतमंद व्यंजनों के फूड स्टॉल लगाए गए, जिसमें बिहार का लिट्टी चोखा, महाराष्ट्र की सोल कड़ी, उत्तर प्रदेश की चाट, दक्षिण भारत के इडली, दौसा, माइक्रो ग्रीन, सैंडविचस, जापान की सुशी, हमस, राइस डंपलिंग, शुगर फ्री डेजर्ट आदि शामिल थे।
उन्होंने बताया कि इस आयोजन में स्कूल एवं कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा साइंस प्रोजेक्ट भी प्रस्तुत किए गए जिनमें कॉलेज स्तर पर प्रथम पुरस्कार कृषि उत्पाद, कृषि विभाग, द्वितीय पुरस्कार क्वांटम डॉट्स (अरुणा वर्मा) रसायन विज्ञान विभाग एवं तृतीय पुरस्कार हर्बल उत्पाद (मेहा शर्मा, पंकज जारोलिया, कायति मिश्रा, अक्षिता) जेएनआईबीएम को मिला। कंसोलेशन पुरस्कार लाइफ-फाई (अनन्या रथ, साक्षी गौतम) फोरेंसिक विभाग को मिला। स्कूल स्तर पर प्रथम पुरस्कार स्मार्ट प्लांट हेल्थ मॉनिटरिंग (शौर्य शर्मा, त्रिविद भट्ट) स्टैनफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल, द्वितीय पुरस्कार ब्लाइंड स्टिक (गौरंद खंडेलवाल, मोहित माहिम) स्टैनफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल एवं तृतीय पुरस्कार हैंडमेड पेपर (हर्षिता बर्मन) ज्ञान सागर स्कूल को मिला। कंसोलेशन पुरस्कार कूलिंग सिस्टम और ब्लूटूथ स्पीकर (तरुण पमनानी) स्टैनफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल को प्राप्त हुआ।
इस आयोजन पर विभाग को बधाई देते हुए सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर अर्पण भारद्वाज ने कहा कि विद्यार्थी कल्याण और विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास ही शैक्षणिक संस्थानों का प्रमुख दायित्व होना चाहिए। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय यह प्रदर्शित स्टार्ट-अप को शीघ्र ही रजिस्टर करवाएगा। उन्होंने उपस्थित सभी शिक्षकों को मेले में सम्मिलित होकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करने के लिए धन्यवाद किया।
इस अवसर पर सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ अनिल शर्मा, कुलानुशासक प्रोफेसर शैलेन्द्र कुमार शर्मा, वित्त नियंत्रक श्री जे एस तोमर, प्रोफेसर एस के मिश्रा, प्रोफेसर डी के कुमावत, प्रोफेसर उमा शर्मा, प्रोफेसर कमलेश दशोरा, प्रोफेसर, ज्योति उपाध्याय सहित विभाग के शिक्षक डॉ गरिमा शर्मा, डॉ अनुभा गुप्ता, डॉ निहाल सिंह, डॉ जगदीश शर्मा, डॉ मुकेश वाणी, डॉ तन्मय जैन सहित विश्वविद्यालय के अन्य शिक्षक उपस्थित थे।
Comments