Skip to main content

Posts

फार्मेसी के क्षेत्र में भी ट्रेनिंग और रिसर्च करेगा निटर भोपाल, नाईपर अहमदाबाद के साथ समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित

भोपाल। राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान (निटर), भोपाल ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, (नाईपर) अहमदाबाद के साथ एक महत्वपूर्ण एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए, जिसका मुख्य उद्देश्य शैक्षणिक और अनुसंधान सहयोग को बढ़ावा देना है। इस सहयोग से न केवल तकनीकी और औषधीय शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्टता को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि विभिन्न बहु-विषयक क्षेत्रों में संयुक्त अनुसंधान को भी गति मिलेगी। एमओयू के अंतर्गत, दोनों संस्थान संयुक्त कार्यशालाएं, सेमिनार, फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम, शोधकर्ताओं के लिए इंटर्नशिप और अनुसंधान आधारित गतिविधियों का आयोजन करेंगे।  इस अवसर पर एनआईटीटीटीआर भोपाल के निदेशक प्रो. सी. सी त्रिपाठी ने कहा कि फार्मास्यूटिकल क्षेत्र आज अत्याधुनिक तकनीकों जैसे ऑटोमेशन, डेटा एनालिटिक्स, और एआई आधारित अनुसंधान आदि की मांग कर रहा है। एनआईटीटीटीआर भोपाल, इस साझेदारी के माध्यम से नाईपर के वैज्ञानिक अनुसंधान में टेक्नोलॉजी और ट्रांसफरेबल स्किल्स का संचार करेगा, जिससे फार्मा सेक्टर की नवाचार क्षमता और अधिक सशक्त होगी।  नाईपर अहमदाबाद के ...

बी-डे: मधुमक्खियाँ—प्रकृति की पोषक मित्र

शहद: लोकल से ग्लोबल तक की यात्रा उज्जैन। अंतर्राष्ट्रीय मधुमक्खी दिवस के अवसर पर विक्रम विश्वविद्यालय में आयोजित परिसंवाद में कुलगुरु प्रो. डॉ. अर्पण भारद्वाज ने अपने संदेश में कहा कि मधुमक्खियाँ न केवल पर्यावरणीय स्वास्थ्य की सटीक सूचक हैं, बल्कि शहद जैसे औषधीय अमृत के निर्माण में भी सहायक हैं। उन्होंने कहा कि "शहद को लोकल से ग्लोबल तक ले जाने के लिए हमें व्यावसायिक दृष्टिकोण अपनाने की आवश्यकता है।" मधुमक्खी पालन के क्षेत्र में अपार संभावनाएँ हैं, जिन्हें सही दिशा देकर वैश्विक स्तर पर निर्यात और रोजगार का साधन बनाया जा सकता है। प्रो. भारद्वाज ने जानकारी दी कि मधुमक्खियों की दो प्रमुख प्रजातियाँ—एपीस सेराना और एपीस मेलिफेरा—भारत में पाई जाती हैं। एपीस सेराना की एक कॉलोनी वर्षभर में लगभग 6 से 10 किलो शहद उत्पादन करती है, जबकि एपीस मेलिफेरा एक कॉलोनी से 30 से 40 किलो तक शहद उत्पन्न करती है। इसीलिए इनका उपयोग बागवानी व परागण में अधिक किया जाता है। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित मधुमक्खी दिवस और सतत विकास लक्ष्यों के आपसी संबंधों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इन जीवों की रक्ष...

प्रथम वर्ल्ड फेयर प्ले डे पर विक्रम विश्वविद्यालय में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन

  खेलों में पवित्रता, समावेशन और न्याय के मूल्यों को वैश्विक मान्यता उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में प्रथम वर्ल्ड फेयर प्ले डे के अवसर पर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। यह दिवस संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा वर्ष 2025 से प्रतिवर्ष 19 मई को आधिकारिक रूप से घोषित किया गया है। इसी पृष्ठभूमि में आयोजित इस समारोह में विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. भारद्वाज ने कहा कि खेलों में पवित्रता के माध्यम से समावेशन एवं न्याय का उत्सव ही इस दिवस का मुख्य संदेश है। उन्होंने इस सामयिक और संभवत: प्रदेश के प्रथम अद्वितीय आयोजन के लिए पं. जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबंध संस्थान के निदेशक प्रो. डॉ. धर्मेंद्र मेहता की सक्रिय भूमिका की सराहना की। प्रो. भारद्वाज ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह आयोजन वैश्विक स्तर पर खेलों की भूमिका को मान्यता प्रदान करता है। इसमें खेलों के माध्यम से पवित्रता, शांति, समावेशन और न्याय जैसे सार्वभौमिक मूल्यों को सम्मान और बढ़ावा देने की शक्ति है। यह आयोजन न केवल एक प्रेरणादायी पहल है, बल्कि नई पीढ़ी को इन मूल्यों के प्रति जागरूक करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भ...

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में उमंग छू लो आसमान आठ दिवसीय समर कैंप का आयोजन सम्पन्न

उज्जैन। ऋषि नगर स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में "उमंग" छू लो आसमान आठ दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया था । जिसका 18 मई को समापन किया गया। इन 8 दिनों में बच्चों को क्रिएटिव मेडिटेशन, स्पीच, मोरल वैल्यू क्लासेस कोर्स ,मेमोरी बढ़ाने के लिए एक्सरसाइज एवं ग्रुप डांस ग्रुप सॉन्ग आदि आदि कार्यक्रम रखे गए जिसमें सैकड़ो बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया अंतिम दिन पुरस्कार वितरित किया गया जिसमें अतिथि के रूप में डॉक्टर भोजराज शर्मा आई एम ओ, डॉ सुनीता शर्मा गायनोलॉजिस्ट ,विजय सुखवानी  इंजीनियरिंग कॉलेज वाइस प्रिंसिपल एवं ब्रह्माकुमारी उषा दीदी जी ,मंडी सचिव अश्विन सिंह जी और मंजू दीदी जी ने मिलकर बच्चों को अनेक प्रकार की गिफ्ट दिए।  डॉ भोजराज शर्मा जी ने कहा कि हम जो बच्चों को सीखना चाहते हैं सर्वप्रथम उसे हमें अपने कर्मों में लाना होगा। क्योंकि बच्चे देख कर तुरंत सीखते हैं। जो हम करेंगे वही हमारे बच्चे हमें देखकर सीखेंगे। राजयोगिनी उषा दीदी जी ने बताया कि राम समान बनने के लिए किन- किन गुणो को धारण करना चाहिए।बच्चों  में अच्छे संस्कार तभी आ सकते हैं जब उन्ह...

विक्रम विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने किया त्रिवेणी संग्रहालय का भ्रमण

उज्जैन। विश्व संग्रहालय दिवस के उपलक्ष में 18 मई को प्राचीन भारतीय इतिहास अध्ययनशाला के छात्र-छात्राओं ने त्रिवेणी संग्रहालय में भ्रमण किया। इस कार्यक्रम को धरोहर यात्रा के रूप में त्रिवेणी संग्रहालय द्वारा आयोजित किया गया था।  इस अवसर पर संग्रहालय के अध्यक्ष डॉ योगेश पाल एवं डॉ राहुल सांखला उपस्थित थे। साथ ही मुख्य अतिथि के रूप में पुरातत्व विभाग के डॉ प्रकाशेंद्र माथुर एवं अश्विनी शोध संस्थान के निदेशक डॉ आर सी ठाकुर जी एवं डॉ प्रवीण जोशी उपस्थित थे।  विश्व संग्रहालय दिवस के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों एवं आमंत्रित अतिथियों ने त्रिवेणी की इस धरोहर यात्रा में महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कीं।

विश्व संग्रहालय दिवस पर हुआ विक्रम विश्वविद्यालय में आयोजन

उज्जैन। प्राचीन भारतीय इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्व अध्ययनशाला, विक्रम विश्वविद्यालय में विश्व धरोहर विश्व संग्रहालय दिवस जो की प्रतिवर्ष 18 मई को मनाया जाता है, का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय की इतिहास विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ रंजना व्यास उपस्थित थीं एवं  कंप्यूटर अध्ययनशाला विक्रम विश्वविद्यालय के शेखर दिसावल  मुख्य अतिथि के रूप में थे।  इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ विश्वजीत सिंह परमार ने छात्र-छात्राओं को संग्रहालय के विषय में महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराईं और यह भी बताया की किस प्रकार यह एक रोजगार परक पाठ्यक्रम है ।  डॉ शेखर दिसावल ने कहा कि संग्रहालय के डिजिटलाइजेशन के लिए टेक्नोलॉजी महत्वपूर्ण है एवं किसी भी स्थान पर बैठ करके विश्व के  संग्रहालयों को किस प्रकार से देखा जा सकता है, इस विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए।  वही डॉ रंजना शर्मा ने संग्रहालय के विभिन्न प्रकारों, उद्भव एवं विकास पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर विभाग के समस्त प्राध्यापकों सहित लगभग 100 विद्यार्थी उपस्थित थे।  संचालन डॉ प्रीति पांडे ने ...

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ द्वारा किया गया स्वागत

कर्मचारी हितैषी निर्णय लेने पर मुख्यमंत्री जी का किया गया अभिनंदन 🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏  भोपाल। मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ द्वारा रविवार, 18 मई 2025 को मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी का रविंद्र भवन में कर्मचारी हितों पर निर्णय लेने पर मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ की ओर से स्वागत किया गया ।  कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक श्री भगवान दास सबनानी, नगर निगम अध्यक्ष श्री किशन सूर्यवंशी, भारतीय मजदूर संघ के क्षेत्रीय संगठन मंत्री, मध्य प्रदेश राजस्थान पेंशन संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री हेमंत श्रीवास्तव जी, कार्यकारी अध्यक्ष श्री अनिल एडमिन, महामंत्री श्री जितेंद्र सिंह, श्री पंकज श्रीवास्तव, श्री सुभाष शर्मा, श्री मयूर उपाध्याय के साथ ही बहुत अधिक संख्या में कर्मचारी नेता एवं कर्मचारी उपस्थित रहे । ✍  राधेश्याम चौऋषिया  Radheshyam Chourasiya Radheshyam Chourasiya II ● सम्पादक, बेख़बरों की खबर ● राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार, जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेश शासन ● राज्य मीडिया प्रभारी, भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश ● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्...

शहीदों का बलिदान अविस्मरणीय - डॉ. अवधेश प्रताप सिंह, प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश विधान सभा

शहीद स्थल सिंहपुर पर शहीदों के लिए महायज्ञ 🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏 भोपाल। जिला छतरपुर के बुन्देलखण्ड जलियांवाला बाग सिंहपुर शहीद स्थल पर आयोजित श्रीराम महायज्ञ में शामिल हो कर डॉ. अवधेश प्रताप सिंह, प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश विधान सभा द्वारा शहीदों की स्मृति में आहुतियाँ दी गई। उनके साथ निर्मोही अखाड़ा जान राय टोरिया अजानभुज सरकार के महंत श्रृंगारी महाराज सहित साधु संत एवं प्रशासनिक अधिकारी शामिल रहे। यह 9 दिवसीय पवित्र आयोजन शहीदों की आत्मा की शांति तथा क्षेत्र के कल्याण की भावना के साथ आयोजित किया जा रहा है। विधान सभा के प्रमुख सचिव डॉ. अवधेश प्रताप सिंह ने सबसे पहले शहीद स्मारक पहुँचकर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि, शहीदों की आत्मा की शांति व क्षेत्र के कल्याणार्थ चरणपादुका शहीद स्थल पर यह पवित्र आयोजन देश भक्ति एवं आध्यात्मिक चेतना का अद्भुत संगम है। शहीदों का बलिदान अतुलनीय है, चाहे वह स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का हो या अभी ऑपरेशन सिंदूर में हमारे सेना के वीर जवानों का हो। समय-समय पर देश के लिए बलिदान की आवश्यकता रहती है। अगर शहीद पूजे न गए तो ये पंथ कौन अपना...

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार