शहीद स्थल सिंहपुर पर शहीदों के लिए महायज्ञ
🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏
भोपाल। जिला छतरपुर के बुन्देलखण्ड जलियांवाला बाग सिंहपुर शहीद स्थल पर आयोजित श्रीराम महायज्ञ में शामिल हो कर डॉ. अवधेश प्रताप सिंह, प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश विधान सभा द्वारा शहीदों की स्मृति में आहुतियाँ दी गई। उनके साथ निर्मोही अखाड़ा जान राय टोरिया अजानभुज सरकार के महंत श्रृंगारी महाराज सहित साधु संत एवं प्रशासनिक अधिकारी शामिल रहे। यह 9 दिवसीय पवित्र आयोजन शहीदों की आत्मा की शांति तथा क्षेत्र के कल्याण की भावना के साथ आयोजित किया जा रहा है।
विधान सभा के प्रमुख सचिव डॉ. अवधेश प्रताप सिंह ने सबसे पहले शहीद स्मारक पहुँचकर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि, शहीदों की आत्मा की शांति व क्षेत्र के कल्याणार्थ चरणपादुका शहीद स्थल पर यह पवित्र आयोजन देश भक्ति एवं आध्यात्मिक चेतना का अद्भुत संगम है। शहीदों का बलिदान अतुलनीय है, चाहे वह स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का हो या अभी ऑपरेशन सिंदूर में हमारे सेना के वीर जवानों का हो। समय-समय पर देश के लिए बलिदान की आवश्यकता रहती है। अगर शहीद पूजे न गए तो ये पंथ कौन अपनायेगा.. शहीदों की स्मृति में ऐसे आयोजन समाज और युवा पीढ़ी को प्रेरणा के लिए आवश्यक है।
इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन छतरपुर के अध्यक्ष शंकर लाल सोनी, संतोष गांगेले सहित अनेक पदाधिकारी व नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
✍ राधेश्याम चौऋषिया
● सम्पादक, बेख़बरों की खबर
● राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार, जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेश शासन
● राज्य मीडिया प्रभारी, भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक निर्णायक
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक मालव क्रान्ति
"बेख़बरों की खबर" फेसबुक पेज...
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
"बेख़बरों की खबर" न्यूज़ पोर्टल/वेबसाइट... 👇
"बेख़बरों की खबर" ई-मैगजीन पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें...https://www.readwhere.com/publi.../6480/Bekhabaron-Ki-Khabar
🚩🚩🚩🚩 आभार, धन्यवाद, सादर प्रणाम। 🚩🚩🚩🚩
Comments