■ लोकतंत्र की मज़बूती में जागरूक मतदाता की भूमिका महत्त्वपूर्ण : अवधेश प्रताप सिंह, प्रमुख सचिव 🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया, वरिष्ठ पत्रकार 🙏 भोपाल, रविवार, 05 नवम्बर, 2023 । आज रविवार, 05 नवम्बर, 2023 की पूर्वांह भोपाल में मतदान जागरूकता के लिए वृहद् वाहन रैली का आयोजन समाज सेवी रोटरी क्लब्स ऑफ़ भोपाल द्वारा किया गया। एकता पार्क पर इस वाहन रैली का शुभारंभ श्री अवधेश प्रताप सिंह, प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश विधान सभा एवं श्री आशीष सिंह, कलेक्टर, जिला भोपाल द्वारा झंडी दिखाकर किया गया। प्रारंभ में रोटरी सदस्यों द्वारा मतदान के दिन वोट के लिए शपथ ली। इस अवसर पर मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री अवधेश प्रताप सिंह जो स्वयं एसी समाजसेवी संस्थाओं से जुड़े हैं, ने भोपाल के रोटरी क्लब्स के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि, लोकतंत्र की मज़बूती के लिए अच्छे प्रतिनिधि विधान सभा में चुन कर भेजने का दायित्व सभी नागरिकों का है और इस हेतु हमें शत-प्रतिसत मत दान कर अपना कर्तव्य निभाना चाहिए। आशा है, भोपाल के रोटेरियन द्वारा लोकतंत्र में भागीदारी के लिए निकाली गई रैली नागरिकों में मतदान ...