Skip to main content

Posts

Showing posts with the label स्वास्थ-शिक्षा-व्यापार

तीन दिवसीय प्रतिकल्पा उत्कर्ष 2023 का आयोजन 29 मई से 31 मई तक उज्जैन के विक्रम विश्वविद्यालय में

विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के 35 से अधिक विभागों द्वारा दिया जाएगा करियर मार्गदर्शन और 250 से अधिक पाठ्यक्रमों से जुड़ी जानकारी उज्जैन । विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा दि. 29 मई, सोमवार से 31 मई, बुधवार तक प्रातः 11 से सायं 5 बजे तक तीन दिवसीय वृहत् करियर मार्गदर्शन एवं प्रवेश उत्सव प्रतिकल्पा उत्कर्ष – 2023 का आयोजन देवास रोड स्थित स्कूल आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी - एस ओ ई टी में किया जाएगा। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय के मार्गदर्शन में आयोजित इस महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम में विभिन्न विषय क्षेत्रों जैसे- कम्प्यूटर विज्ञान, प्राणि विज्ञान, इंजीनियरिंग, जैव प्रोद्यौगिकी, माईक्रो बॉयोलॉजी, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, कृषि विज्ञान, वानिकी, फार्मेसी, वाणिज्य, कला, भाषा, साहित्य, पत्रकारिता, इतिहास, पुरातत्व, फॉरेंसिक साइंस, फूड टेक्नोलॉजी, समाज विज्ञान, प्रबंधन (एम.बी.ए.), विधि, शिक्षा, शारीरिक शिक्षा, ग्रंथालय विज्ञान आदि के छात्र - छात्राएँ निःशुल्क पंजीयन कराते हुए भाग ले सकेंगे। यह जानकारी देते हुए कुलसचिव डॉ प्रशांत पुराणिक

धन्वन्तरि चिकित्सालय में स्वर्णप्राशन

उज्जैन। शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. जे.पी. चौरसिया ने बताया कि चिकित्सालय के शिशु एवं बालरोग विभाग के अंतर्गत "पुष्य नक्षत्र" दिनांक 25/05/2023 रूवार को जन्म से लेकर 10 वर्ष तक के बच्चों को स्वर्णप्राशन कराया गया। गौरतलब है कि स्वर्णप्राशन में दिये जाने वाली औषधियां बच्चों के बुद्धि, बल और आयु को बढ़ाते हैं तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर शिशु को बार-बार बीमार होने से बचाते हैं। वर्तमान आधुनिक युग में आम जनता का विश्वास आयुर्वेद के प्रति बढ़ रहा है। उक्त जानकारी प्रधानाचार्य डॉ. जे.पी. चौरसिया तथा मीडिया प्रभारी डॉ. प्रकाश जोशी ने दी।

गर्मी से देंगे राहत - ये दो रंग

  इन दिनों देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी का प्रकोप छाया हैं, जिसके चलते हम सभी को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं। वातावरण की गर्मी का हमारे शरीर पर सीधा असर पड़ता हैं, जिससे हमारे शरीर का तापमान बढ़ जाता है, लेकिन त्वचा के द्वारा पसीना लाकर हमारे शरीर का तापमान कुछ हद तक संतुलित हो जाता हैं। इसके अलावा हम सभी धूप से बचने के लिए कई तरह के जतन करते हैं, लेकिन क्या आपको पता हैं कि हम कपड़ों को सही ढंग से पहन कर भी अपने शरीर का तापमान नियंत्रित कर सकते हैं । काले और सफेद रंग के कपड़ों को सही समय और सही जगह पहन कर आप गर्मी से राहत पा सकते हैं। अन्य रंगों की तुलना में काला रंग ऊष्मा (गर्मी) को तेजी से अवशोषित करके सबसे पहले और सबसे ज्यादा गर्म हो जाता हैं, वहीं सफेद रंग ऊष्मा का सबसे कम अवशोषण करता हैं और सबसे कम गर्म होता हैं । इसलिए यदि आप ज्यादातर समय धूप में या घर से बाहर रह कर काम करने वाले हैं तो आपको सफेद रंग के कपड़े पहनने चाहिए, और यदि आप छांव में, जैसे- ऑफिस या घर में बैठकर काम करने वाले हैं तो आपको काले कपड़े पहनना चाहिए। धूप में सफेद रंग के कपड़े आपको बाहरी वाताव

विक्रम विश्वविद्यालय की पैंतीस से अधिक अध्ययनशालाओं और संस्थानों में संचालित 275 से अधिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारम्भ, 26 जून तक विद्यार्थी कर सकेंगे आवेदन

सीयूईटी के माध्यम से स्नातक पाठ्यक्रमों में दो लाख और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में साढ़े तीन लाख से अधिक  विद्यार्थियों ने विक्रम विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन किए सीयूईटी द्वारा यूजी के लिए 21 मई से 30 मई तक और पीजी के लिए 5 जून से 20 जून  तक होगी राष्ट्रीय स्तर पर प्रवेश  परीक्षा    उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन की विभिन्न अध्ययनशालाओं और संस्थानों में संचालित 275 से अधिक पाठ्यक्रमों में मेरिट के आधार पर प्रवेश के लिए प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई है। इन पाठ्यक्रमों के लिए एमपी ऑनलाइन के माध्यम से विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन जमा किए जा रहे हैं। प्रवेश आवेदन के लिए अंतिम तिथि 26 जून 2023 रहेगी। विगत वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर प्रारम्भ हुई संयुक्त  विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा -  सीयूईटी के लिए इस वर्ष साढ़े पांच लाख से अधिक विद्यार्थियों ने विक्रम विश्वविद्यालय में संचालित स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन किए हैं। सीयूईटी - पोर्टल के अनुसार विक्रम विश्वविद्यालय में संचालित विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए सीयूईटी के माध्यम से दो लाख और स्न

अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर नर्सिंग ऑफिसर्स सम्मानित

एनएसयूआई मेडिकल विंग ने अंतराष्ट्रीय नर्स दिवस पर नर्सिंग ऑफिसर्स का किया सम्मान अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर एनएसयूआई मेडिकल विंग ने प्रशंसा पत्र देकर नर्सिंग ऑफिसर्स को किया सम्मानित कोरोना काल में नर्सों ने अपनी जान की बाजी लगाकर करोड़ों लोगों का जीवन बचाया, नर्सिंग आफिसर (मेल नर्स) होने पर मुझे खुद पर गर्व है - रवि परमार भोपाल - मध्य प्रदेश एनएसयूआई मेडिकल विंग ने अंतराष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर भोपाल के जय प्रकाश चिकित्सालय (जिला चिकित्सालय) नर्सिंग ऑफिसर्स के बीच में एनएसयूआई मेडिकल विंग के कार्यकर्ताओ ने फ्लोरेंस नाइटिंगेल की छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर और केक काटकर विश्व की प्रथम नर्स फ्लोरेंस फ़्लोरेन्स नाइटिंगेल का जन्मदिन मनाया। साथ ही सभी नर्सिंग ऑफिसर्स को प्रसंशा पत्र देकर सम्मानित किया। एनएसयूआई मेडिकल विंग के संयोजक रवि परमार ने कहा कि भारत ही नहीं बल्कि विश्व में मेडिकल क्षेत्र में नर्सों का विशेष महत्व होता है। ताजा उदाहरण कोरोनाकाल का हमारे सामने है। जब नर्सों ने अपनी जान की बाजी लगाकर करोड़ों लोगों का जीवन बचाया। यह किसी से छिपा नहीं है। आधुनिक नर्सिंग की संस्थापक

धन्वन्तरि चिकित्सालय में स्वर्णप्राशन

उज्जैन। शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. जे.पी. चौरसिया ने बताया कि चिकित्सालय के शिशु एवं बालरोग विभाग के अंतर्गत "पुष्य नक्षत्र" दिनांक 27/04/2023 गुरूवार को जन्म से लेकर 10 वर्ष तक के बच्चों को स्वर्णप्राशन कराया जाएगा। गौरतलब है कि स्वर्णप्राशन में दिये जाने वाली औषधियां बच्चों के बुद्धि, बल और आयु को बढ़ाते हैं तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर शिशु को बार-बार बीमार होने से बचाते हैं। वर्तमान आधुनिक युग में आम जनता का विश्वास आयुर्वेद के प्रति बढ़ रहा है। उक्त जानकारी प्रधानाचार्य डॉ. जे.पी. चौरसिया तथा मीडिया प्रभारी डॉ. प्रकाश जोशी ने दी।

स्कूल संचालक व प्राचार्य छात्रों को किसी एक दुकान या विक्रेता से पुस्तकें, कापियां, यूनिफार्म खरीदने के लिये मजबूर नहीं कर सकेंगे, कलेक्टर ने धारा-144 के तहत आदेश जारी किये

उज्जैन। जिले के स्कूल संचालक, प्राचार्य अब छात्रों को किसी एक दुकान या विक्रेता से पुस्तकें, कापियां, यूनिफार्म, जूते, टाई आदि खरीदने के लिये मजबूर नहीं कर सकेंगे। कलेक्टर ने दण्ड प्रक्रिया संहिता-1973 की धारा-144(1)(2) के तहत स्कूल संचालकों, प्रकाशकों एवं विक्रेताओं के एकाधिकार को खत्म करने हेतु प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर दिये हैं। आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति, संस्था, आयोजक के विरूद्ध भारतीय दण्ड प्रक्रिया की धारा-188 के तहत दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। आदेशों की अवहेलना किये जाने पर शाला के प्राचार्य, संचालक के साथ ही शाला प्रबंधन बोर्ड के सभी संचालक भी दोषी माने जायेंगे। कलेक्टर द्वारा जारी किये गये आदेश के तहत सभी स्कूल संचालकों एवं प्राचार्य को निर्देश दिये गये हैं कि वे अनिवार्य पुस्तकों की सूची विद्यालय के परीक्षा परिणाम के पूर्व स्कूल की वेब साइट पर अनिवार्य रूप से अपलोड करें व सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा करें। साथ ही पुस्तकों की सूची की एक प्रति अभिभावकों को प्रवेश के समय अथवा परीक्षा परिणाम के समय उपलब्ध करवायें। अभिभावकों को सूचीबद्ध पुस्तकें परीक्षा परिणाम अथवा

धन्वन्तरि चिकित्सालय में स्वर्णप्राशन

उज्जैन। शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. जे.पी. चौरसिया ने बताया कि चिकित्सालय के शिशु एवं बालरोग विभाग के अंतर्गत "पुष्य नक्षत्र" दिनांक 31/03/2023 शुक्रवार को जन्म से लेकर 10 वर्ष तक के बच्चों को स्वर्णप्राशन कराया जाएगा। गौरतलब है कि स्वर्णप्राशन में दिये जाने वाली औषधियां बच्चों के बुद्धि, बल और आयु को बढ़ाते हैं तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर शिशु को बार-बार बीमार होने से बचाते हैं। वर्तमान आधुनिक युग में आम जनता का विश्वास आयुर्वेद के प्रति बढ़ रहा है। उक्त जानकारी प्रधानाचार्य डॉ. जे.पी. चौरसिया तथा मीडिया प्रभारी डॉ. प्रकाश जोशी ने दी।

नीम का अद्भुत औषधि का प्रयोग, गुड़ी पड़वा पर्व से शुरुआत करने से होगा त्वचा रोग दूर

नववर्ष की शुरुआत पर गुड़ी पड़वा पर्व पर नीम के पत्तों का उपयोग कर चर्मरोग दूर करें। चैत्र नवरात्रि में अनादि काल से यह मान्यता है। आयुर्वेदाचार्य ने संहिता ग्रंथ में यह वर्णित किया है कि गुड़ी पड़वा पर्व पर 15 दिन तक नीम का प्रयोग काली मिर्च व मिश्री के साथ मिलाकर करने से सालभर त्वचा रोग उत्पन्न नहीं होते। नीम और पीपल ही ऐसे वृक्ष हैं, जो 100 प्रतिशत आक्सीजन इस संसार को प्रदान कर रहे हैं। आयुर्वेद ग्रंथों में नीम को अनेक नामों से संबोधित किया है जैसे अरिष्टक, पीचुमर्द, हींगुनिर्यास। नीम के अन्दर जरा को रोकने की अद्भुत क्षमता है, इसमें कई सारे एन्टी ऑक्सिडेंट पाये जाते हैं जिनमें चर्म रोगों व त्वचागत विकारों में यह लाभदायक सिद्ध होता है। गुड़ी पड़वा पर्व से लगातार 15 दिन तक नीम का 10 ग्राम मात्रा में काली मिर्च और मिश्री 5-5 नग प्रयोग कल्क रूप में त्वचागत विकारों में लाभ प्रदान करता है। चीर युवा बनाने में मदद करता है।' इसके अन्दर पाये जाने वाले विटामिन व फेट्टी एसिड त्वचा का लचीलापन बनाये रखने में सहायता प्रदान करते हैं। इसी कारण से आपकी त्वचा सदा तरोताजा, युवा, चमकदार दिखाई देती ह

धन्वन्तरि चिकित्सालय में स्वर्णप्राशन

उज्जैन शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. जे.पी. चौरसिया ने बताया कि चिकित्सालय के शिशु एवं बालरोग विभाग के अंतर्गत "पुष्य नक्षत्र" दिनांक 04/03/2023 शनिवार को जन्म से लेकर 10 वर्ष तक के बच्चों को स्वर्णप्राशन कराया जाएगा। इस स्वर्णप्राशन कार्यक्रम की प्रभारी अधिकारी एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. गीता ने विस्तार से  बताते हुये कहा कि शासन के निर्देशानुसार अब भविष्य में भी स्वर्णप्राशन कार्यक्रम हर माह होगा। आयुर्वेद विशेषज्ञों की देखरेख में प्रतिदिन भी स्वर्णप्राशन कराने से शारीरिक एवं मानसिक विकास हेतु  अपेक्षित लाभ प्राप्त किया जा सकता है। गौरतलब है कि स्वर्णप्राशन में दिये जाने वाली औषधियां बच्चों के बुद्धि, बल और आयु को बढ़ाते हैं तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर शिशु को बार-बार बीमार होने से बचाते हैं। वर्तमान आधुनिक युग में आम जनता का विश्वास आयुर्वेद के प्रति बढ़ रहा है। विभागाध्यक्ष एवं शिशु रोग विषेषज्ञ डॉ. वेदप्रकाश व्यास ने माता-पिता एवं अभिभावकों से अपील की है कि शिशु के स्वास्थ्य संवर्धन हेतु शिशु को प्रतिमाह स्वर्णप्राषन अवष्य क

धन्वन्तरि आयुर्वेद चिकित्सालय में नवनिर्मित पंचकर्म वेलनेस सेंटर एवं प्रथम तल पर निर्मित प्रायवेट कक्षों का लोकार्पण

उज्जैन । शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. जे. पी. चौरसिया ने बताया कि महाविद्यालयीन चिकित्सालय में नवनिर्मित पंचकर्म वेलनेस सेंटर तथा प्रथम तल पर निर्मित प्रायवेट कक्षों एवं महाविद्यालय के कनकश्रृंगा ओपन स्टेज के महाविद्यालयीन चिकित्सालय में रोगियों तथा आम जन मानस की सुविधाओं में वृद्धि करते हुये शासन के आर्थिक सहयोग से नवनिर्मित पंचकर्म वेलनेस सेंटर तथा प्रथम तल पर निर्मित प्रायवेट कक्षों एवं महाविद्यालय के कनकश्रृंगा ओपन स्टेज का निर्माण किया गया है। दिनांक 17.02.2023 को प्रातः 10:00 बजे माननीय श्री जगदीश देवड़ा जी वित्त मंत्री म.प्र. शासन एवं प्रभारी मंत्री उज्जैन, माननीय डॉ. मोहन यादव जी, उच्च शिक्षा मंत्री, म.प्र. शासन, माननीय श्री राम किशोर कांवरे जी "नानो", आयुष मंत्री म.प्र. शासन, माननीय श्री अनिल फिरोजिया जी, सांसद, उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र, माननीय श्री पारस चन्द्र जी जैन, विधायक उज्जैन उत्तर, माननीय श्री मुकेश टटवाल जी, महापौर, नगर निगम उज्जैन, माननीया श्रीमती कलावती यादव, सभापति, नगर निगम उज्जैन, म

कैंपस ड्राइव होगा विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में 15 फरवरी 2023 को

   नगर के युवाओं को 15 से अधिक कंपनियों में मिलेंगे सैकड़ों जॉब अवसर एवं करियर मार्गदर्शन   उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय में दिनांक 15 फरवरी 2023 को नगर की  विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययनरत एवं पूर्व विद्यार्थियों के लिए कैंपस ड्राइव का आयोजन प्राणिकी एवम जैव प्रौद्योगिकी अध्ययनशाला में किया जा रहा है। इस कैंपस ड्राइव में 15 से अधिक कंपनी सैकड़ों जॉब अवसर और करियर मार्गदर्शन प्रदान करेंगी। कैम्पस ड्राइव में नगर के सभी विषय के ग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट, डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम में अध्ययनरत एवं पूर्व विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर एवं करियर मार्गदर्शन प्राप्त होगा। उद्घाटन समारोह का आयोजन कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में किया जाएगा।  केंपस ड्राइव में सम्मिलित होने वाली कंपनियों में आईसीआईसीआई, कटारिया ग्रुप, बजाज कैपिटल, ई वे सॉल्यूशंस, रुचि सोया, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हाइपरबींस, श्रीजी पॉलीमर्स आदि शामिल हैं। विक्रम विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ प्रशांत पुराणिक ने अधिक से अधिक विद्यार्थियों को इस महत्त्वपूर्ण कैंपस ड्राइव में भागीदारी कर लाभान्वित होने के

निशुल्क दमा रोग आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर

उज्जैन। शासकीय धन्वंतरी आयुर्वेद चिकित्सालय चिमनगंज मंडी आगर रोड उज्जैन में दिनांक 10 एवं 11 फरवरी को निशुल्क दमा रोग आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन प्रातः 9:00 से 12:00 बजे के मध्य किया जा रहा है।  चिकित्सालय के कक्ष क्रमांक 54 स्वस्थवृत्त विभाग के अंतर्गत उक्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। अतः दमा रोग से पीड़ित इस निशुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ ले सकते हैं इस चिकित्सा शिविर में आयुर्वेदिक औषधियों के साथ-साथ आयुर्वेदिक धूमपान आदि के द्वारा चिकित्सा की जाएगी । उक्त जानकारी प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. ओ. पी. व्यास तथा मीडिया प्रभारी डॉ. प्रकाश जोशी ने दी।

पं.जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबंध संस्थान विक्रम विवि में बजट 2023 पर रोचक परिसंवाद आयोजित

उज्जैन। प्रस्तावित केंद्रीय बजट में लघु एवं मध्यम वर्गों के लिए पर्याप्त सुनियोजित परिधान किए गए हैं। लघु व सूक्ष्म इकाइयों को निर्यात संबंधी अनेक छूट प्रदान की गई है। आत्म निर्भर भारत एवं अमृत काल के इस दौर में सभी कारकों को अपनी उत्पादन क्षमता का पूर्ण दोहन करना होगा। छोटे शहरों के युवाओं को कौशल विकास एवं इंडस्ट्री 4.0 की सुविधाओं से इस नवीन बजट के उद्देश्य पूर्ण हो सकते हैं। यह उद्गार विक्रम वि.वि. के पूर्व छात्र अनुभव जैन, लघु उद्योग भारती उज्जैन इकाई के कोषप्रमुख, मयंक टेक्सटाइल समूह के कार्यकारी ने विशिष्ट वक्त के रूप में व्यक्त किए।  इसी कार्यक्रम में विशेष रूप से आमंत्रित आर.आर. अगरबत्ती समूह इंदौर के युवा उद्यमी सिद्धांत देव ने जीएसटी कर प्रणाली एवं बजट की बारीकियों को उदाहरण सहित प्रस्तुत करते हुए विद्यार्थियों से कठिन परिश्रम के साथ-साथ आर्थिक वातावरण के मानकों को समझने का आवाहन किया। इसी कार्यक्रम में मीडिया जगत का पक्ष रखते हुए विपणन प्रभारी हरीश जोशी ने भी अपने विशिष्ट अंदाज में विद्यार्थियों को अभिप्रेरित किया कि वे समूहवाद, क्षेत्रवाद, उद्योग वित्तीय जगत की सफलताओं

धन्वन्तरि चिकित्सालय में 04 फरवरी को स्वर्णप्राशन कार्यक्रम

उज्जैन। शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. जे.पी. चौरसिया ने बताया कि चिकित्सालय के शिशु एवं बालरोग विभाग के अंतर्गत दिनांक 04/02/2023 सोमवार को जन्म से लेकर 10 वर्ष तक के बच्चों को स्वर्णप्राशन कराया जाएगा। शिशु के बुद्धि व बलवर्धन तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिये एवं बार-बार होने वाले संक्रामक रोगों से बचाव के लिए अपने बच्चों का स्वर्णप्राशन अवश्य करावें । प्रत्येक बालक/बालिका का रजिस्ट्रेशन शुल्क रू.50 / - निर्धारित है। आयुर्वेद के ग्रन्थों में बच्चो के स्वास्थ्य संवर्धन के लिये स्वर्णप्राशन का अत्यधिक महत्व बताया गया है।  चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. ओ. पी. शर्मा तथा आर. एम. ओ. डॉ. हेमन्त मालवीय ने जानकारी दी कि चिकित्सालय के शिशु रोग विभाग में शिशुओं तथा बालक-बालिकाओं को प्रातः 10:00 बजे से स्वर्णप्राशन कराया जायेगा । उक्त जानकारी प्रधानाचार्य डॉ. जे.पी. चौरसिया तथा मीडिया प्रभारी डॉ. प्रकाश जोशी ने दी।

धन्वन्तरि चिकित्सालय में सोमवार, 09 जनवरी को स्वर्णप्राशन कार्यक्रम

उज्जैन। शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. जे.पी. चौरसिया ने बताया कि चिकित्सालय के शिशु एवं बालरोग विभाग के अंतर्गत दिनांक 09/01/2023 सोमवार को जन्म से लेकर 10 वर्ष तक के बच्चों को स्वर्णप्राशन कराया जाएगा। शिशु के बुद्धि व बलवर्धन तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिये एवं बार-बार होने वाले संक्रामक रोगों से बचाव के लिए अपने बच्चों का स्वर्णप्राशन अवश्य करावें । प्रत्येक बालक/बालिका का रजिस्ट्रेशन शुल्क रू.50 / - निर्धारित है। आयुर्वेद के ग्रन्थों में बच्चो के स्वास्थ्य संवर्धन के लिये स्वर्णप्राशन का अत्यधिक महत्व बताया गया है। चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. ओ. पी. शर्मा तथा आर. एम. ओ. डॉ. हेमन्त मालवीय ने जानकारी दी कि चिकित्सालय के शिशु रोग विभाग में शिशुओं तथा बालक-बालिकाओं को प्रातः 10:00 बजे से स्वर्णप्राशन कराया जायेगा । उक्त जानकारी प्रधानाचार्य डॉ. जे.पी. चौरसिया तथा मीडिया प्रभारी डॉ. प्रकाश जोशी ने दी।

उज्जैन स्थित इग्नू अध्ययन केन्द्र हेतु जनवरी सत्र 2023 के प्रवेश प्रारंभ

  उज्जैन। इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा जनवरी सत्र 2023 में संचालित लगभग 260 से भी अधिक अकादमिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है। प्रवेश प्रक्रिया पूर्णतः ऑनलाइन रखी गई हैं जिससे इच्छुक विद्यार्थी सरलता पूर्वक “जब चाहे जहाँ से चाहे अपने प्रमाण पत्रों को अपलोड कर एवं डिजिटल माध्यम से शुल्क का भुगतान कर प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। डॉ एस. के. मिश्रा समन्वयक इग्नू अध्ययन केन्द्र ( 1516) विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन ने बताया कि जनवरी सत्र 2023 से इग्नू ने कुछ नए पाठयक्रम भी प्रारंभ किए हैं जो युवाओं एवं अन्य शिक्षार्थियों के कौशल विकास तथा ज्ञान संवर्धन में लाभदायक होंगें। स्नातक स्तर पर चॉइस बेस्ड क्रेडिट स्सिटम के अंतर्गत, 14 विधाओं में सामान्य स्नातक तथा 14 विषयों ऑनर्स उपाधि के साथ स्नातक पाठ्यक्रम उपल्बध हैं। विद्यार्थियों को अनेक विषयों को चुनने तथा आधारभूत विषयों को पढने का अवसर प्राप्त होता हैं, जिससे छात्रों को स्नातक स्तर के उपरान्त प्रतियोगी परीक्षाओ में लाभ हो सके। इस सत्र से पर्यटन क्षेत्र में दक्ष बनाने हेतु स्नातक स्तर पर फेसिलिट

मध्यप्रदेश युवा नीति में सहभागी बने नई पीढ़ी - उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा बनाई जा रही युवा नीति समग्र विकास के लिए सुखद अवसर - श्री आनंद कुमार मध्यप्रदेश युवा नीति के अंतर्गत विक्रम विश्वविद्यालय में हुआ महत्त्वपूर्ण आयोजन विक्रम कीर्ति मंदिर में मध्यप्रदेश युवा नीति के सम्बंध में हुआ विमर्श उज्जैन । मध्यप्रदेश युवा नीति के अंतर्गत विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में दिनांक 27 दिसम्बर को विक्रम कीर्ति मंदिर में संध्या को महत्त्वपूर्ण आयोजन किया गया। मध्यप्रदेश युवा नीति के अंतर्गत विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में आयोजित इस कार्यक्रम में माननीय उच्च शिक्षा मंत्री, मध्य प्रदेश शासन डॉ मोहन यादव ने युवाओं को मध्य प्रदेश की युवा नीति के संबंध में मार्गदर्शन प्रदान किया। इस अवसर पर सुपर थर्टी के पुरोधा प्रसिद्ध शिक्षाविद् और गणितज्ञ श्री आनंद कुमार, पटना ने विद्यार्थियों के मध्य प्रेरणादायक उद्बोधन दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उच्च शिक्षा मंत्री मध्य प्रदेश शासन डॉक्टर मोहन यादव ने कहा कि युवाओं के संपूर्ण विकास और उनकी व्यापक सहभागिता के लिए मध्य

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार