Skip to main content

Posts

Showing posts with the label खेल-मनोरंजन

ग्रीष्म कालीन मल्लखंभ एवं कुश्ती प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ

उज्जैन। श्री अच्युतानंद गुरु अखाड़ा व्यायामशाला न्यास, उज्जैन में गुरुवार, 08 जून 2023 की शाम 07:00 बजे खेल एवं युवा कल्याण विभाग उज्जैन द्वारा आयोजित ग्रीष्म कालीन मल्लखंभ एवं कुश्ती प्रशिक्षण शिविर का समापन किया गया। मीडिया प्रभारी सचिन कासलीवाल ने बताया कि मुख्य अतिथि श्री महावीर तपोभुमि कार्याध्यक्ष श्री दिनेश जैन, सुपर फार्मा, विशेष अतिथि शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माधवनगर के प्राचार्य श्री संजय त्रिवेदी एवं जिला खेल अधिकारी श्री ओ.पी. हारोड, कार्यक्रम की अध्यक्षता मध्य प्रदेश शासन के पूर्व कैबिनेट मंत्री, वर्तमान उज्जैन उत्तर के लोकप्रिय विधायक माननीय श्री पारसचंद्रजी जैन, अतिथि, जिला कुश्ती संघ,उज्जैन के संरक्षक एवं वरिष्ठ समाजसेवी श्री रूपा पहलवान, शिखर अलंकरण विश्वामित्र अवार्ड से सम्मानित डा.आशीष मेहता, अवंतिका कुश्ती सेंटर क्षीरसागर, उज्जैन के अध्यक्ष श्री पवन यादव, भाजपा नेता एवं नगर भाजपा महामंत्री विशाल राजोरिया, झोन अध्यक्ष श्री सुशील श्रीवास,आदि द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ न्यास संस्थापक परम पूज्य गुरूवर्य स्वर्गीय श्री अच्युतानंद स्वामीजी महाराज

ऑल इंडिया ओपन रैपिड चेस प्रतियोगिता 11 जून को, ₹100000 के नगद पुरस्कार से खिलाड़ी सम्मानित होंगे

उज्जैन। बुध्दिबल चेस एकेडमी के तत्वावधान में ₹100000 नगद पुरस्कार राशि वाली ऑल इंडिया रैपिड चेस प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय परमेश्वरी गार्डन, इंदौर रोड पर दिनांक 11 जून को किया जा रहा है जिसमें ₹100000 के 41 नगद पुरस्कार तथा 20 से अधिक ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।   यह जानकारी आयोजन समिति के सचिव प्रिंस विल्सन एवं प्रतियोगिता के संचालक नीरज सिंह कुशवाह ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में अंडर 10, अंडर 14,अंडर 17, बेस्ट उज्जैन प्लेयर, बेस्ट महिला प्लेयर एवं बेस्ट वेटरन प्लेयर इत्यादि विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार एवं ट्रॉफियां प्रदान की जाएगी। आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ आशीष मेहता ने बताया कि यह पहला अवसर है जब उज्जैन में बड़ी नगद राशि का चेस टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है। प्रतियोगिता में देश के विभिन्न प्रांतों के करीब 200 से अधिक खिलाड़ी एवं अधिकारी प्रतिभागिता करेंगे। प्रतियोगिता के श्रेष्ठ आयोजन हेतु गठित आयोजन समिति में अध्यक्ष डॉ आशीष मेहता, उपाध्यक्ष शैलेंद्र सक्सेना, संयुक्त सचिव डॉ विभा तोमर, श्रीमती रश्मि सेठी, डॉ दीपाली कुलकर्णी एवं कोषाध्य

खेलों इंडिया में विक्रम विश्वविद्यालय सिरमौर

विक्रम विश्वविद्यालय की बॉयज टीम ने खेलो इंडिया युनिवर्सिटी गेम्स में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। 25 मई 2023 को लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की बॉयज मलखंब प्रतियोगिता में विक्रम विश्वविद्यालय की टीम को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। विक्रम विश्वविद्यालय की ओर से मलखम्ब की बॉयज टीम ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान एवं गोल्ड मेडल अर्जित किया है। इस प्रतियोगिता में पूरे भारत के विभिन्न विश्वविद्यालयों से टीमों ने भाग लिया था, विक्रम विश्वविद्यालय की ओर से 12 खिलाड़ियों का दल रवाना हुआ था। जिसमें विक्रम विश्वविद्यालय की बॉयज टीम ने प्रथन स्थान अर्जित किया। यह विक्रम विश्वविद्यालय के लिए बड़ी उपलब्धि हैं। खेलों इंडिया में विक्रम विश्वविद्यालय सिरमौर विश्वविद्यालय के पुरूष खिलाडियों की टीम ने पहली बार खेलों इंडिया में सोना जीता उज्जैन। लखनऊ में 24 मई से 3 जून तक चल रहे खेलों इंडिया यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में विक्रम विश्वविद्यालय के पुरूष खिलाडियों ने प्रतियोगिता में भारी उलटफेर करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। द्वितीय स्थान पर सावित्

विक्रम विश्वविद्यालय की बॉयज टीम को खेलो इंडिया युनिवर्सिटी गेम्स में गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ

उज्जैन: दिनांक 25 मई 2023 को लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की बॉयज मालखंब प्रतियोगिता में विक्रम विश्वविद्यालय की टीम को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। विक्रम विश्वविद्यालय की मलखम्ब की बॉयज टीम ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान एवं गोल्ड मेडल अर्जित किया है। इस प्रतियोगिता में पूरे भारत के विश्वविद्यालयों से टीमों ने भाग लिया था, जिसमें विक्रम विश्वविद्यालय की टीम ने प्रथन स्थान अर्जित करते हुए 121.45 अंक प्राप्त किए विद्यार्थियो के इस प्रदर्शन पर विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय ने खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई दी और कहा कि यह जीत उनकी एवं उनके शिक्षकों की साझा तपस्या की जीत है, यह एक टीम गेम और कोई भी टीम गेम एक दूसरे के साथ ताल-मेल बताकर ही जीता जा सकता है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय उनकी जीत पर गौरवान्वित है। कुलपति प्रो पांडेय ने माननीय उच्च शिक्षा मंत्री, मध्य प्रदेश शासन डॉक्टर मोहन यादव जी का विश्वविद्यालय में शारीरिक शिक्षा विभाग प्रारम्भ करवाने के लिए और सदैव विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के

भूटान में आयोजित मल्लखंब वर्ल्ड चैंपियनशिप में डॉ मेहता सम्मानित

उज्जैन। विश्व मल्लखंब फेडरेशन की अगुवाई में भूटान में आयोजित मल्लखंब वर्ल्ड चैंपियनशिप के समापन अवसर पर मल्लखंब के क्षेत्र में उल्लेखनीय अवदान के लिए तकनिकी विशेषज्ञ एवं विक्रम एवं विश्वामित्र अवॉर्ड से अलंकृत डॉ.आशीष मेहता को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विश्व मल्लखंब फेडरेशन के अध्यक्ष ऐडवोकेट कृष्ण कुमार, महासचिव उदय देशपांडे एवं मल्लखंब फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दुर्गेश गांवकर, डॉ. राजकुमार शर्मा तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

डॉ. मेहता वर्ल्ड मल्लखंब चैंपियनशिप के लिए अंपायर मनोनीत

उज्जैन। विक्रम एवं विश्वामित्र अवॉर्डी तथा विक्रम विश्वविद्यालय के संकाय सदस्य डॉ. आशीष मेहता भूटान में आयोजित वर्ल्ड मल्लखंब चैंपियनशिप में अंपायर की भूमिका निभाएंगे। हाल ही में विश्व के सर्वश्रेष्ठ अंपायरों की सूची में शामिल डॉ. मेहता प्रदेश के एकमात्र एंपायर हैं, जिन्होंने लगातार दो वर्ल्ड चैंपियनशिप में अंपायर के रूप में मनोनीत होकर उज्जैन व प्रदेश को गौरवान्वित किया है। विश्व मल्लखंब फेडरेशन की अगुवाई में आयोजित मल्लखंब चैंपियनशिप भूटान के फंटशोलिंग खेल परिसर में 9 से 12 मई तक आयोजित की जाएगी, जिसमें मल्लखंब के तकनीकी विशेषज्ञ डॉ. आशीष मेहता को विश्व मल्लखंब फेडरेशन ने यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है। डॉ.मेहता योग एवं मल्लखंब के क्षेत्र में राष्ट्र के शीर्षस्थ खिलाड़ी रहने के साथ ही उत्कृष्ट प्रशिक्षक भी हैं। उनके द्वारा प्रशिक्षित कई खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर उम्दा प्रदर्शन कर चुके हैं। डॉ. मेहता की गौरवमयी उपलब्धि पर विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय, कुलसचिव डॉ. प्रशांत पुराणिक, कुलानुशासक डॉ. शैलेंद्र कुमार शर्मा, अधिष्ठाता छा

चार्वी मेहता इंटरनेशनल ओपन चेस चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी

उज्जैन। केंद्रीय विद्यालय में कक्षा आठवीं में अध्ययनरत चार्वी मेहता वृंदावन में 27 से 30 अप्रैल तक आयोजित इंटरनेशनल ओपन फिडे रेटेड चेस चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी। वृंदावन चैस फेस्टिवल के तहत आयोजित 1200000 पुरस्कार राशि वाली इस चैंपियनशिप में अब तक देश-विदेश के 560 खिलाड़ी पंजीकृत हो चुके हैं। उल्लेखनीय है कि चार्वी  ने हाल ही में कर्नाटक में आयोजित राष्ट्रीय शतरंज चैंपियनशिप में भारी उलटफेर करते हुए राष्ट्रीय वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों को हराकर एवं महिला वर्ग में सर्वाधिक राउंड जीतकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया था। चार्वी को प्रारंभ में राष्ट्रीय खिलाड़ी जयेश खत्री एवं अरबाज खान द्वारा प्रशिक्षण दिया गया तथा वर्तमान में राष्ट्रीय आर्बिटर श्री नीरज सिंह कुशवाह एवं इंटरनेशनल खिलाड़ी श्री ओम प्रकाश कंवल द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

उज्जैन के डॉ.आशीष मेहता विश्व के सर्वश्रेष्ठ मल्लखंब अंपायरो की सूची में शामिल

उज्जैन। मल्लखंब के जाने-माने खिलाड़ी एवं प्रशिक्षक डॉ. आशीष मेहता विश्व के सर्वश्रेष्ठ मल्लखंब अंपायरो की सूची में शामिल हो गए हैं। डॉ मेहता ने हाल ही में विश्व मल्लखंब फेडरेशन द्वारा मुंबई में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय मल्लखंब अंपायर परीक्षा प्रावीण्य सूची में उत्तीर्ण करते हुए "ए" ग्रेड प्राप्त की है। इस अवसर पर विश्व मल्लखंब फेडरेशन के महासचिव श्री उदय देशपांडे, तकनीकी समिति अध्यक्ष श्रीमती नीता टाटके, तकनीकी विशेषज्ञ श्रेयस महस्कर, डायरेक्टर यतीन केलकर की उपस्थिति में प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। मध्यप्रदेश शासन द्वारा राज्य के सर्वोच्च खेल अलंकरण विक्रम अवार्ड एवं शिखर अलंकरण विश्वामित्र अवार्ड से अलंकृत डॉ. आशीष मेहता मल्लखंब एवं योग के राष्ट्रीय चैंपियन रहने के साथ ही राष्ट्र के शीर्षस्थ मल्लखंब प्रशिक्षकों में से एक हैं। डॉ. मेहता विगत 25 वर्षों से मल्लखंब फेडरेशन ऑफ इंडिया से संबद्ध वरिष्ठ अंपायर है एवं अब तक 150 से अधिक अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर की स्पर्धाओं में अंपायर की भूमिका का निर्वहन कर चुके हैं। डॉ. मेहता प्रदेश के एकमात्र अंपायर है जिन्हे प्र

राष्ट्रीय शतरंज चैंपियनशिप, कर्नाटक में मध्यप्रदेश की चार्वी मेहता शतरंज की राष्ट्रीय चैंपियन बनी

चित्र में पूर्व उप-मुख्यमंत्री डॉ. गंगाधर परमेश्वर एवं तुमकुर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एम वेंकटेश्वरलू कु चार्वी मेहता को स्वर्ण पदक एवं ट्रॉफी प्रदान करते हुए। उज्जैन। मध्य प्रदेश की अनरेटेड खिलाड़ी चार्वी मेहता ने कर्नाटक के तुमकुर जिले में आयोजित राष्ट्रीय शतरंज चैंपियनशिप में भारी उलटफेर करते हुए राष्ट्रीय वरीयता प्राप्त रेटेड खिलाड़ियों को हराकर शतरंज चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया। चार्वी ने चैंपियनशिप में महिला वर्ग में सर्वाधिक राउंड जीतकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। यह जानकारी मध्यप्रदेश पी.डी.चेस एसोसिएशन के प्रदेश सचिव श्री प्रकाश बंशकर ने देते हुए बताया कि केंद्रीय विद्यालय उज्जैन में कक्षा सातवीं में अध्यनरत कु चार्वी मेहता को कर्नाटक के पूर्व उप-मुख्यमंत्री एवं विधायक डॉ. गंगाधर परमेश्वर एवं तुमकुर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एम वेंकटेश्वरलू ने स्वर्ण पदक एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी चार्वी राज्य स्तरीय शालेय एवं राज्य शतरंज चैम्पियनशिप में प्रथम बार भागीदारी कर उलटफेर करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त कर चुकी है। ट्रॉफी के साथ कु.

मध्यप्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए मध्यप्रदेश सरकार कटिबद्ध : डॉ मोहन यादव

34वी राष्ट्रीय जीत कुनेडो चैंपियनशिप उज्जैन। मध्यप्रदेश में खेलों व खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। देश में  मध्यप्रदेश ही एकमात्र ऐसा राज्य है जहां विभिन्न खेलों की शासकीय एकेडमिया राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय  खिलाड़ियों को तैयार करने का कार्य कर रही है जिसके परिणाम निकट भविष्य में देखने को मिलने लगेंगे। उक्त उद्गार मध्यप्रदेश शासन के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने क्षीरसागर  इनडोर स्टेडियम में आयोजित 34 वी. राष्ट्रीय जीत कुनेडो चैंपियनशिप के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व मंत्री एवं विधायक पारस जैन ने कहा कि उज्जैन भारत के पारंपरिक खेलों का गढ़ रहा है। उज्जैन ही वह शहर है जहां से पारंपरिक खेलों को अंतर्राष्ट्रीय पहचान मिली है। इस अवसर पर ऑल इंडिया जीत कुनेडो फाउंडेशन के सचिव सागरमल गुप्ता एवं मार्गदर्शक श्री सुमित गौहर विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित थे। चैंपियनशिप में देश के 18 राज्यों के 350 से अधिक खिलाडी एवं अधिकारी शिरकत कर रहे है। प्रारंभ में अतिथियों ने शक्ति

34वी राष्ट्रीय जीत कुनेडो चैंपियनशिप उज्जैन में 11 से 13 नवंबर को आयोजित होगी

उज्जैन। 34 वी. राष्ट्रीय जीत कुनेडो चैंपियनशिप क्षीरसागर  इनडोर स्टेडियम, उज्जैन में 11 से 13 नवंबर तक आयोजित की जाएगी। जिसमें देश के 26 राज्यों के 500 से अधिक खिलाडी एवं अधिकारी शिरकत करेंगे। यह जानकारी आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं सांसद श्री अनिल फिरोजिया एवं आयोजन सचिव व मध्यप्रदेश फार्मेसी काउंसिल के अध्यक्ष ओम जैन ने देते हुए बताया कि चैंपियनशिप अंडर 12, अंडर 14, अंडर 17, अंडर 19 तथा 19 वर्ष से अधिक आयु समूहों के अन्तर्गत 50 वजन समूहों में आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए चेंपियनशिप के सयोजक राजेंद्र राठौड़ एवं सह सचिव स्वदेश शिशुलकर  ने बताया की जीत कुनेडो मार्शल आर्ट की एक अग्रणी विधा है जिसमें पंच कीक के आधार पर निर्णय लिए जाते हैं। प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु विक्रम एवं विश्वामित्र अवॉर्डी  डॉ. आशीष मेहता, वासु केसवानी, योगेश सांगते एवं विनय जैन को आयोजन समिति में लिया गया है।

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार