उज्जैन। बुध्दिबल चेस एकेडमी के तत्वावधान में ₹100000 नगद पुरस्कार राशि वाली ऑल इंडिया रैपिड चेस प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय परमेश्वरी गार्डन, इंदौर रोड पर दिनांक 11 जून को किया जा रहा है जिसमें ₹100000 के 41 नगद पुरस्कार तथा 20 से अधिक ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।
यह जानकारी आयोजन समिति के सचिव प्रिंस विल्सन एवं प्रतियोगिता के संचालक नीरज सिंह कुशवाह ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में अंडर 10, अंडर 14,अंडर 17, बेस्ट उज्जैन प्लेयर, बेस्ट महिला प्लेयर एवं बेस्ट वेटरन प्लेयर इत्यादि विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार एवं ट्रॉफियां प्रदान की जाएगी। आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ आशीष मेहता ने बताया कि यह पहला अवसर है जब उज्जैन में बड़ी नगद राशि का चेस टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है। प्रतियोगिता में देश के विभिन्न प्रांतों के करीब 200 से अधिक खिलाड़ी एवं अधिकारी प्रतिभागिता करेंगे।
प्रतियोगिता के श्रेष्ठ आयोजन हेतु गठित आयोजन समिति में अध्यक्ष डॉ आशीष मेहता, उपाध्यक्ष शैलेंद्र सक्सेना, संयुक्त सचिव डॉ विभा तोमर, श्रीमती रश्मि सेठी, डॉ दीपाली कुलकर्णी एवं कोषाध्यक्ष अर्चना मालवीय को मनोनीत किया गया है।
Comments