Skip to main content

Posts

Showing posts with the label खेल-मनोरंजन

विक्रम विश्वविद्यालय में होगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सामूहिक योगाभ्यास

उज्जैन । विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2022 को प्रातः 6:00 बजे से योग प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास कार्यक्रम होगा। इस अवसर पर प्रातः 6:00 बजे से माननीय मुख्यमंत्री जी का एवं प्रातः 6:40 से माननीय प्रधानमंत्री जी का उद्बोधन ऑनलाइन स्क्रीन पर प्रसारित किया जाएगा। डॉ एस के मिश्रा, विभागाध्यक्ष, योग केन्द्र-दर्शनशास्त्र अध्ययशाला, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि, समस्त शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों से प्रातः 5:30 माधव भवन स्थित मुख्य प्रशासनिक भवन परिसर में योगाभ्यास हेतु उपस्थित होने का अनुरोध विश्वविद्यालय प्रशासन ने किया है।

श्री अच्युतानंद गुरु अखाड़ा व्यायामशाला न्यास उज्जैन पर अन्तर्राष्ट्रीय मल्लखंभ दिवस के उपलक्ष्य पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग उज्जैन द्वारा आयोजित 01 माह का ग्रीष्मकालीन मल्लखंभ /योगासन/ कुश्ती प्रशिक्षण शिविर का समापन न्यास पर किया गया।

उज्जैन, गुरुवार, 16 जून, 2022 । श्री अच्युतानंद गुरु अखाड़ा व्यायामशाला न्यास के सचिव श्री मुकेश लड्डा, कोषाध्यक्ष श्री पुरूषोत्तम टेलर, सह-सचिव श्री संजय पालीवाल एवं ट्रस्टमण्डल सदस्य श्री गोपाल कसेरा द्वारा न्यास संस्थापक परम पूज्य गुरूवर्य श्री अच्युतानंद स्वामी महाराज एवं न्यास गुरूवर्य श्री काशीनाथ डकारे साहब की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अन्तर्राष्ट्रीय मल्लखंभ दिवस के उपलक्ष्य में न्यासीगणों द्वारा मल्लखंभ का मंत्रोचार द्वारा पूजन अर्चन किया गया।   न्यास के मल्लखंब एवं कुश्ती के खिलाडिय़ों  द्वारा कुश्ती, फायर मल्लखंभ, रोप मल्लखंभ एवं हेगिंग मल्लखंभ, योगासन एवं सूर्य नमस्कार की शानदार प्रस्तुति दी गई।  श्री अच्युतानंद गुरु अखाड़ा व्यायामशाला न्यास उज्जैन के  मल्लखंभ कोच श्री लीलाधर कहार ने कार्यक्रम के संचालन में बताया कि इस वर्ष शिविर में न्यास के 100 से अधिक विधार्थियों ने भाग लिया। आभार प्रदर्शन न्यास सह-सचिव श्री संजय पालीवाल द्वारा किया गया।  कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित सर्वश्री केशरसिंह चौधरी, श्री उमेश वागले, श्

वाणिज्य अध्ययनशाला के रोशन चौधरी ने विश्वविद्यालयीन युवा उत्सव में प्रथम स्थान प्राप्त किया

उज्जैन। वाणिज्य अध्ययनशाला के प्रतिभावान छात्र रोशन चौधरी ने विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर जिला विश्वविद्यालयीन युवा उत्सव में एकल वादन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। श्री चौधरी ने परकुशन विधा के तहत तबला वादन का प्रदर्शन किया। यह जानकारी वाणिज्य अध्ययनशाला के विभागाध्यक्ष डॉ. एस. के. मिश्रा एवं को-ऑर्डिनेटर डॉ. शैलेंद्र कुमार भारल ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में देते हुए बताया कि, श्री चौधरी आगामी मार्च माह में महाराजा छत्रशाल विश्वविद्यालय, छतरपुर में आयोजित राज्य स्तरीय युवा उत्सव में विक्रम विश्वविद्यालय दल का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस अवसर  पर वाणिज्य अध्ययनशाला में श्री रोशन चौधरी का अभिनंदन किया गया। जिसमें युवा उत्सव संयोजिका डॉ. अनुभा गुप्ता, को-ऑर्डिनेटर डॉ. आशीष मेहता, डॉ. नागेश पाराशर, डॉ. रुचिका खंडेलवाल, डॉ. नेहा माथुर, डॉ. नैना दुबे, डॉ. परिमिता सिंह, डॉ. कायनात तंवर उपस्थित थे।

विक्रम विश्वविद्यालय में हुआ सामूहिक सूर्य नमस्कार

उज्जैन : विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन द्वारा दिनांक 12 जनवरी को प्रातः 8:30 बजे सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के मुख्य प्रशासनिक भवन परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय, कुलसचिव डॉ प्रशान्त पुराणिक, कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा, विद्यार्थी कल्याण संकायाध्यक्ष डॉ एस के मिश्रा सहित अनेक शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी एवं छात्र छात्राएँ सम्मिलित हुए। सूर्य नमस्कार कार्यक्रम विश्वविद्यालय के योग केंद्र, दर्शनशास्त्र अध्ययनशाला के संयोजन में आयोजित किया गया। प्रोटोकॉल के अनुरूप सूर्य नमस्कार का समन्वय विश्वविद्यालय योग केंद्र की योग विशेषज्ञ डॉ बिन्दुसिंह पंवार ने किया। इस अवसर पर युवाओं द्वारा संगीतमय सूर्यनमस्कार भी किया गया।

विक्रम विश्वविद्यालय के अंतरजिला युवा उत्सव में 22 विधाओं में युवा करेंगे अपने कौशल का प्रदर्शन

आयोजन 12 एवं 13 जनवरी को  आयोजित विश्वविद्यालयीन युवा उत्सव में भाग लेंगे विक्रम परिक्षेत्र के युवा उज्जैन : विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा अंतर जिला विश्वविद्यालयीन युवा उत्सव का आयोजन 12 से 13 जनवरी 2022 तक संपन्न होगा। इस स्पर्धा में विक्रम परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विभिन्न जिलों के चयनित विद्यार्थी 22 विधाओं में अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे।   यह जानकारी देते हुए कुलसचिव डॉ प्रशांत पुराणिक, युवा उत्सव समन्वय समिति के अध्यक्ष प्रोफ़ेसर एच पी सिंह एवं विद्यार्थी कल्याण संकायाध्यक्ष डॉ एस के मिश्रा ने बताया कि युवा उत्सव का शुभारंभ 12 जनवरी को प्रातः 9:30 बजे विश्वविद्यालय स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में होगा। तत्पश्चात विभिन्न स्पर्धाएँ प्रारंभ होंगी। युवा उत्सव का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह दिनांक 13 जनवरी को दोपहर 3:30 बजे स्वर्ण जयंती सभागार में होगा। समापन समारोह के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रोफ़ेसर अखिलेश कुमार पांडेय करेंगे। युवा उत्सव के दौरान कोविड-19 से बचाव के सम्बंध में जारी दिशा न

कुमारी देवयानी प्रथम फ़ेस ऑफ इंडिया 2021 अवार्ड से सम्मानित

उज्जैन : ममता गौड़, कार्यकारिणी अध्यक्ष, अखिल भारतीय क्षेत्रीय महासभा महिला प्रकोष्ठ ने जानकारी देते हुए बताया कि, उनके परिवार के लिए बहुत ही हर्ष और गर्व की बात है कि, उज्जैन गणेश नगर निवासी उनकी भतीजी कुमारी देवयानी सिंह गौड़ बाईसा (पिता - राजेंद्र सिंह गौड़ , माता - अमिता गौड़) को अंतर्राष्ट्रीय प्रतिष्ठित फैशन शो 2021 (International iconic fashion show 2021) में बच्चों की श्रेणी ( Kids category ) के अंतर्गत फ़ेस ऑफ इंडिया 2021 ( Face of India 2021 ) प्रथम विजेता ( 1st winner of the year) अवार्ड से सम्मानित किया गया।  उन्होने यह भी बताया कि, यह कार्यक्रम प्रयास एंटरटेनमेंट के सहयोग से फैशन हब मुंबई द्वारा आयोजित किया गया और पेसैक एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कार्यक्रम का प्रबंधन किया गया। कार्यक्रम राजोरा बैंक्वेट हॉल, सेलिब्रिटी सीटर, अंधेरी वेस्ट, मलाड, मुंबई में आयोजित किया गया था।  ममता गौड़ ने यह भी बताया कि, देवयानी अपनी गुरु सुश्री डॉ. खुशबू पांचाल दीदी और अपने माता-पिता को इस जीत का श्रेय देती है। देवयानी यह भी कहती है कि, गुरु के आशीर्वाद और परिवार के सहयोग के बि

वाराणसी के कलाकारों ने पपेट शो के माध्यम से जीवंत किया गांधी जी की जीवन यात्रा को

गांधी जयंती के पूर्व दिवस पर 1 अक्टूबर को हुआ मोहन से महात्मा पपेट शो का मनोहारी प्रदर्शन पपेट शो के पश्चात कलाकारों के साथ अतिथि गण उज्जैन : विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन  में आजादी के अमृत महोत्सव के आयोजनों की शृंखला में महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रमों के अंतर्गत गांधी जयंती के पूर्व दिवस पर 1 अक्टूबर, शुक्रवार को दोपहर में विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती सभागार में क्रिएटिव पपेट थिएटर ट्रस्ट, वाराणसी के समूह द्वारा श्री मिथिलेश दुबे के निर्देशन में पपेट शो मोहन से महात्मा का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय ने की। विशिष्ट अतिथि डॉ प्रशांत पुराणिक, राष्ट्रीय कला मंच के अखिल भारतीय प्रमुख श्री जे. पी. निरंजन, डॉ पूरन सहगल, मनासा एवं कार्यपरिषद सदस्य एडवोकेट सुश्री ममता बेंडवाल थीं। कुलपति प्रोफ़ेसर अखिलेश कुमार पांडेय ने प्रस्तुति की प्रशंसा करते हुए कहा कि महात्मा गांधी के जीवन, विचार और कृतित्व को पपेट एवं सीमित साधनों से प्रदर्शित करने का यह प्रयास अविस्मरणीय है। युवा पीढ़ी महात्मा गांधी के जीवन से प्र

वन्य जीवों की प्रचुरता और जैविकी विविधताओं के लिए मशहूर "कान्हा नेशनल पार्क"

  भोपाल : मंगलवार, सितम्बर 7, 2021 मध्यप्रदेश में स्थापित नेशनल पार्कों के प्रति देशी पर्यटकों के साथ विदेशी पर्यटक बहुत तेजी से आकर्षित हो रहे हैं। इनमें से एक है कान्हा नेशनल पार्क। यह पार्क वन सम्पदा, वन्य जीवों की प्रचुरता और जैविकी विविधताओं से लबरेज है। कान्हा नेशनल पार्क विलक्षण और अद्वितीय प्राकृतिक आवास के लिए जाना जाता है। कान्हा का संपूर्ण वन क्षेत्र वैभवशाली अतीत को आज भी संजोए हुए है, जिसकी वजह से यह पार्क देशी-विदेशी पर्यटकों को बरबस अपनी ओर खींचता है। मण्डला और बालाघाट जिले की सीमा से लगा यह पार्क प्राकृतिक और पर्यावरणीय गौरव के लिए जाना जाता है। क्षेत्रफल के लिहाज से इसका देश के सबसे बड़े राष्ट्रीय पार्कों में शुमार है। कोर वन मण्डल (राष्ट्रीय उद्यान) एवं बफर जोन वन मण्डल कान्हा टाईगर रिजर्व के अन्तर्गत आते हैं। इन दोनों वन मण्डल का क्षेत्रफल क्रमश: 940 और 1134 वर्ग कि.मी. है। राष्ट्रीय उद्यान में 91 हजार 743 वर्ग कि.मी. का क्षेत्रफल क्रिटिकल टाईगर हेबीटेट के रूप में अधिसूचित है। इसके अलावा टाइगर रिजर्व के अधीन एक वन्य-प्राणी अभयारण्य सेटेलाइट मिनी कोर-फेन अभयार

प्रतिभावान खिलाड़ियों के चयन का अभियान 24 अगस्त से ऑनलाइन पंजीयन 23 अगस्त तक

भोपाल : रविवार, अगस्त 22, 2021, 06:51 IST मध्यप्रदेश के प्रतिभावान खिलाड़ियों को सुनहरा अवसर प्रदान करने के लिये राज्य शासन द्वारा 24 अगस्त से प्रतिभा चयन कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है। टेलेंट सर्च-2021 अभियान में प्रदेश के खिलाड़ी 23 अगस्त तक ऑनलाइन पंजीयन करा सकते है। पंजीयन की कार्यवाही 9 अगस्त से शुरू की गई थी। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भविष्य की खेल प्रतिभाओं को तलाशकर तराशने के लिए 'टैलेंट सर्च 2021' अभियान की घोषणा की है। यह अभियान 24 अगस्त से पूरे प्रदेश में शुरू होगा। अभियान में खेल एवं युवा कल्याण, स्कूल शिक्षा एवं आदिम जाति कल्याण विभाग के समन्वय से अभियान चलाया जाएगा। अभियान में लगभग 2500 बालक-बालिकाओं का चयन कर प्रदेश में संचालित अत्याधुनिक संसाधनों से लैस विभिन्न खेल अकादमियों तथा राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय प्रशिक्षकों की देखरेख में प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रतिभावान खिलाड़ी एथलेटिक्स, शूटिंग, वॉटर स्पोर्ट्स (कयाकिंग केनोइंग, रोइंग, सेलिंग, स्लालॉम), कराते, फेंसिंग, बॉक्सिंग, कुश्ती, ताइक्वाडों जूडो, घुड़सवारी, पुरुष हॉकी, ट्रायथलान, म

श्री अच्युतानंद गुरू अखाड़ा व्यायाम शाला न्यास, उज्जैन में गुरू पुर्णिमा महोत्सव बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया

श्री अच्युतानंद गुरू अखाड़ा व्यायाम शाला न्यास, उज्जैन में गुरू पुर्णिमा महोत्सव बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया   उज्जैन : श्री अच्युतानंद गुरू अखाड़ा व्यायाम शाला न्यास, उज्जैन पर शासन की कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए गुरू पूर्णिमा महोत्सव बडे ही हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया। गुरू पूर्णिमा महोत्सव कार्यक्रम में सर्वप्रथम न्यास के गुरूवर्य श्री अच्युतानंद स्वामीजी महाराज एवं गुरूवर्य स्वर्गीय श्री काशीनाथजी डकारे साहब की प्रतिमा पुष्प सज्जा एवं रोशनी की जगमगाहट के साथ सुसज्जित की गई। मुख्य अतिथी श्री अखिलबजी महाराज, न्यास अध्यक्ष माननीय श्री पारसचन्द्रजी जैन एवं न्यास के ट्र॒स्टमण्डल सदस्यों द्वारा सयुक्त रूप से माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। श्री राधेश्याम चौऋषिया ने जानकारी देते हुए बताया कि, गुरू महाराज के श्रीचरणों मे न्यास के समस्त विद्यार्थियों द्वारा गुरू पूर्णिमा के पावन पर्व पर गुरू पूजन कर उनसे आर्शिवाद लेकर मल्लखंब एवं सूर्यनमस्कार की सवा-सवा लाख उड़ियों का संकल्प लिया गया। साथ ही न्यास के पूर्व पदाधिकारीगण एवं ट्रस्टीगणो

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार