उज्जैन। वाणिज्य अध्ययनशाला के प्रतिभावान छात्र रोशन चौधरी ने विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर जिला विश्वविद्यालयीन युवा उत्सव में एकल वादन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। श्री चौधरी ने परकुशन विधा के तहत तबला वादन का प्रदर्शन किया।
यह जानकारी वाणिज्य अध्ययनशाला के विभागाध्यक्ष डॉ. एस. के. मिश्रा एवं को-ऑर्डिनेटर डॉ. शैलेंद्र कुमार भारल ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में देते हुए बताया कि, श्री चौधरी आगामी मार्च माह में महाराजा छत्रशाल विश्वविद्यालय, छतरपुर में आयोजित राज्य स्तरीय युवा उत्सव में विक्रम विश्वविद्यालय दल का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस अवसर पर वाणिज्य अध्ययनशाला में श्री रोशन चौधरी का अभिनंदन किया गया। जिसमें युवा उत्सव संयोजिका डॉ. अनुभा गुप्ता, को-ऑर्डिनेटर डॉ. आशीष मेहता, डॉ. नागेश पाराशर, डॉ. रुचिका खंडेलवाल, डॉ. नेहा माथुर, डॉ. नैना दुबे, डॉ. परिमिता सिंह, डॉ. कायनात तंवर उपस्थित थे।
Comments