उज्जैन : विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन द्वारा दिनांक 12 जनवरी को प्रातः 8:30 बजे सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
विश्वविद्यालय के मुख्य प्रशासनिक भवन परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय, कुलसचिव डॉ प्रशान्त पुराणिक, कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा, विद्यार्थी कल्याण संकायाध्यक्ष डॉ एस के मिश्रा सहित अनेक शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी एवं छात्र छात्राएँ सम्मिलित हुए।
सूर्य नमस्कार कार्यक्रम विश्वविद्यालय के योग केंद्र, दर्शनशास्त्र अध्ययनशाला के संयोजन में आयोजित किया गया। प्रोटोकॉल के अनुरूप सूर्य नमस्कार का समन्वय विश्वविद्यालय योग केंद्र की योग विशेषज्ञ डॉ बिन्दुसिंह पंवार ने किया। इस अवसर पर युवाओं द्वारा संगीतमय सूर्यनमस्कार भी किया गया।
Comments