उज्जैन : ममता गौड़, कार्यकारिणी अध्यक्ष, अखिल भारतीय क्षेत्रीय महासभा महिला प्रकोष्ठ ने जानकारी देते हुए बताया कि, उनके परिवार के लिए बहुत ही हर्ष और गर्व की बात है कि, उज्जैन गणेश नगर निवासी उनकी भतीजी कुमारी देवयानी सिंह गौड़ बाईसा (पिता - राजेंद्र सिंह गौड़ , माता - अमिता गौड़) को अंतर्राष्ट्रीय प्रतिष्ठित फैशन शो 2021 (International iconic fashion show 2021) में बच्चों की श्रेणी ( Kids category ) के अंतर्गत फ़ेस ऑफ इंडिया 2021 ( Face of India 2021 ) प्रथम विजेता ( 1st winner of the year) अवार्ड से सम्मानित किया गया।
उन्होने यह भी बताया कि, यह कार्यक्रम प्रयास एंटरटेनमेंट के सहयोग से फैशन हब मुंबई द्वारा आयोजित किया गया और पेसैक एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कार्यक्रम का प्रबंधन किया गया। कार्यक्रम राजोरा बैंक्वेट हॉल, सेलिब्रिटी सीटर, अंधेरी वेस्ट, मलाड, मुंबई में आयोजित किया गया था।
ममता गौड़ ने यह भी बताया कि, देवयानी अपनी गुरु सुश्री डॉ. खुशबू पांचाल दीदी और अपने माता-पिता को इस जीत का श्रेय देती है। देवयानी यह भी कहती है कि, गुरु के आशीर्वाद और परिवार के सहयोग के बिना यह सब कुछ संभव नहीं था और साथ ही देवयानी ने प्रयास एंटरटेनमेंट की अध्यक्षा श्रीमती सुष्मिता ब्रह्मा मैडम एवं उपाध्यक्ष श्री अविनाश बडगे जी का बहुत-बहुत धन्यवाद किया ।
Comments