उज्जैन । प्रति वर्षानुसार पंडित मोरेश्वर शास्त्री दीक्षित (स्वतंत्रता संग्राम सैनानी एवं ज्योतिर्विद) की स्मृति में एक दिवसीय द्वितीय सब - जूनियर एवं मिनी जूनियर रेपिड शतरंज स्पर्धा का आयोजन म.प्र. एडहॉक कमिटी के तत्वावधान में महाकवि कालिदास जयंती समारोह समिति के द्वारा उज्जैन डिस्ट्रिक्ट चेस एसोसिएशन के सहयोग से 22 जून 2025 को श्री चंद्र धर्मशाला, नदी दरवाजा, कार्तिक चौक, उज्जैन पर सुबह 9 बजे से किया जाएगा।
एक दिवसीय रेपिड शतरंज स्पर्धा में आयु वर्ग 15, 13, 11 एवं 9 वर्ष के बालक - बालिका भाग ले सकते है। यह स्पर्धा सभी वर्गों में अलग अलग खेली जाएगी। स्पर्धा अंतरराष्ट्रीय स्विस लीग पद्धति के अनुसार रैपिड शतरंज (तेज गति से खेलना) नियमों के आधार पर खेली जाएगी। स्पर्धा के सभी वर्गों में बालक वर्ग में 5 पुरस्कार, बालिका वर्ग में 3 पुरस्कार एवं सबसे कम आयु वर्ग के खिलाड़ियों के लिए 3 पुरस्कार रखे गए है। सभी विजेता खिलाड़ियों को आकर्षक ट्रॉफी एवं प्रमाण – पत्र से सम्मानित किया जाएगा।
आयोजन समिति के अध्यक्ष पंडित उपेन्द्र दीक्षित ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि यह स्पर्धा का द्वितीय संस्करण है जिसमें उज्जैन जिले के अलावा अन्य जिलों के प्रतिभागी भी शामिल हो सकते है। स्पर्धा में रजिस्ट्रेशन के लिए अंतिम दिनांक 21 जून 2025 रात 8 बजे तक है, स्पर्धा स्थल पर कोई प्रवेश नहीं दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्पर्धा का संचालन बुद्धिबल चेस अकादमी के निर्णायक दल एवं तकनीकी सहयोग नटखट प्ले स्कूल के द्वारा किया जाएगा।
स्पर्धा में भाग लेने के लिए खिलाड़ी अपना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यम से स्पर्धा सचिव श्रीमती रूपेश कुमारी (प्रभा) कुशवाह को बुद्धिबल चेस अकादमी, वेद नगर, उज्जैन पर प्रातः 9 से 12 एवं शाम 4 से 7 बजे तक करवा सकते हैं।
Comments