Skip to main content

Posts

मानव अधिकारों के संरक्षण से समाज की वृहद् सेवा - डॉ अवधेश प्रताप सिंह, मा. सदस्य, मानव अधिकार आयोग

🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏  भोपाल। अंतरराष्ट्रीय समाजसेवी संगठन रोटरी के रोटरी क्लब ऑफ सोनकच्छ (देवास) व पदाधिकारियों द्वारा आयोजित गरिमापूर्ण सम्मान समारोह में डॉ अवधेश प्रताप सिंह, मा. सदस्य, मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग का आत्मीय सम्मान किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. सिंह ने अपने संवोधन में कहा कि, संविधान प्रदत्त अधिकारों के संरंक्षण द्वारा मानव अधिकार आयोग वृहद समाज की सेवा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।अंतरराष्ट्रीय संगठन रोटरी द्वारा भी प्रकल्पों के माध्यम से समाज के ज़रूरतमंदों की सेवा की जाती है जो सराहनीय कार्य है । इस तरह दोनों संस्थानों का कार्य परस्पर अनुपूरक है। डॉ सिंह ने उपस्थित पूर्व मानव अधिकार आयोग मित्रों से भी चर्चा की तथा आत्मीय सम्मान के लिए समाज सेवियों का आभार जताया। इसके पूर्व रोटरी मण्डल अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों ने उल्लेख किया कि, डॉ ए. पी. सिंह जी के मध्य प्रदेश विधानसभा में प्रमुख सचिव का दायित्व उत्कृष्टता से पूर्ण करने के उपरांत वर्तमान में मानव अधिकार आयोग मध्य प्रदेश के सदस्य के रूप में आपकी नियुक्ति पर समाज सेवियों को अत...

नई पीढ़ी को कालिदास के साहित्य में नई संदर्भों पर शोध के लिए प्रवृत्त करना आवश्यक - डॉ. मोहन गुप्त

विक्रमादित्य और कालिदास काल की मुद्राओं में हैं संचार के महत्वपूर्ण आयाम  - डॉ. आर. सी. ठाकुर अखिल भारतीय कालिदास समारोह में आयोजित राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी के प्रथम सत्र में हुआ कालिदास के साहित्य में शोध के नए आयाम पर गहन मंथन   उज्जैन। मध्य प्रदेश शासन के तत्वाधान में सम्राट् विक्रमादित्य विश्वविद्यालय उज्जैन एवं कालिदास संस्कृत अकादमी द्वारा आयोजित अखिल भारतीय कालिदास समारोह के आयोजन के अंतर्गत सम्राट् विक्रमादित्य विश्वविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी का प्रथम सत्र आयोजित किया गया। इस सत्र में कालिदास साहित्य के विभिन्न पक्षों पर व्यापक मंथन हुआ। प्रथम सत्र की अध्यक्षता वरिष्ठ विद्वान प्रो केदारनाथ जोशी ने की। कार्यक्रम के सारस्वत अतिथि पूर्व कुलपति एवं संभागायुक्त डॉ. मोहन गुप्त, प्रो. सरोज कौशल जोधपुर, वरिष्ठ मुद्रशास्त्री डॉ. आर. सी. ठाकुर, महिदपुर, प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। पूर्व कुलपति डॉ. मोहन गुप्त ने अपने मुख्य वक्तव्य में कालिदास के काव्य में शोध के नए आयामों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि कालिदास के लक्षण ग्रंथों के आधार पर पर्...

स्किल डेवलपमेंट और वैल्यू एजुकेशन पर केंद्रित रही एनआईटीटीटीआर भोपाल की राष्ट्रीय कार्यशाला

एनआईटीटीटीआर भोपाल में दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का समापन पॉलीटेक्निक शिक्षा में नवाचार और क्रियान्वयन पर देशभर के विशेषज्ञों ने साझा किए विचार शिक्षकों के प्रशिक्षण और करिकुलम सुधार की आवश्यकता पर जोर भोपाल। “राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020: पॉलीटेक्निक शिक्षा में नवाचार एवं क्रियान्वयन” विषय पर एनआईटीटीटीआर भोपाल में भोपाल में आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला का समापन आज संपन्न हुआ।  कार्यशाला में बोलते हुए प्रो नरेंद्र थापक ने कहा कि आज स्किल डेवलपमेंट,एग्जामिनेशन रिफॉर्म्स एवं करिकुलम इम्प्लीमेंटेशन के लिए टीचर्स ट्रेनिंग की आवश्यकता है। बिहार टेक्निकल एजुकेशन के जॉइंट डायरेक्टर चंद्र शेखर सिंह ने बिहार स्टेट के लिए निटर द्वारा बनाये गए करिकुलम की तारीफ करते हुए कहा कि हमारे यहाँ सारी प्रोसेस को डिजिटल कर दिया गया है। प्रो मनीष भार्गव ने वोकेशनल ट्रेनिंग में पालीटेक्निक संस्थानों के महत्व पर महत्वपूर्ण व्याख्यान दिया। समापन अवसर पर डॉ. अतुल कोठारी ने कहा कि , वैल्यू एजुकेशन के लिए अलग से किसी कोर्स की आवश्यकता नहीं है यह हर विषय में इंक्लूड होना चाहिए।  एनआईटीटीटीआर भोपाल...

साहस, स्वाभिमान एवं दृढ़शक्ति - कार्यकुशलता के धनी लौहपुरूष सरदार बने - श्री अरोरा

उज्जैन। राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना द्वारा भारतीय ज्ञानपीठ माधवनगर  में भारत के पूर्व गृहमंत्री भारतरत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की150 वीं जयंती पर  सरदार वल्लभ भाई पटेल का व्यक्तित्व एवं कृतित्व विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता लेखक, व्यंग्यकार डॉ. पिलकेन्द्र अरोरा ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना का धन्यवाद साधुवाद देता हूं कि उन्होनें सरदार वल्लभ भाई पटेल जिसके लिए आपने भारतीय ज्ञानपीठ से अच्छा कोई स्थान नहीं है, सरदार पटेल जी के पावन स्मृति को प्रणाम करता हूं। वल्लभ का अर्थ कृष्ण अर्थात् जिससे सब प्रेम करे, जो सबके आकर्षण का केन्द्र है । जब महात्मा गांधी का निधन हुआ उससे 2 माह बाद ही सरदार पटेल जी को पहला हार्ट अटेक आया था। वे दृढ़निश्चयी अपने इरादो में दृढ़ थे, उनके इसी साहस, स्वाभिमान दृढ़ कार्यकुशलता के कारण ही उनको लौहपुरूष कहा गया। आंदोलन में सफलता के दौरान महिलाओं द्वारा उन्हें सरदार शब्द से सम्बोधित किया था। तभी से पूरा देश सरदार पटेल बोलता आया है। मुख्यअतिथि म.प्र. लेखक संघ जिलाध्यक्ष डॉ. हरिमोहन बुधौलिया ने उपस्थित श्रोताओं को लाख-सवा लाख ...

विकसित भारत के निर्माण में मील का पत्थर बनेगी शिक्षा नीति — डॉ. अतुल कोठारी

एनआईटीटीटीआर भोपाल में दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला समग्र, सर्वांगीण और राष्ट्रीय मूल्यों पर आधारित शिक्षा ही समय की मांग — डॉ. अतुल कोठारी भोपाल। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत, शिक्षा के विभिन्न क्षेत्रों में बदलाव की दिशा में कई पहल की जा रही हैं। इसी कड़ी में, एनआईटीटीटीआर भोपाल और शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, नई दिल्ली द्वारा संयुक्त रूप से “राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020: पॉलीटेक्निक शिक्षा में नवाचार एवं क्रियान्वयन” विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा हे। कार्यशाला का उद्घाटन कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. अतुल कोठारी, सचिव, शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, नई दिल्ली इस अवसर पर डॉ. अतुल कोठारी  ने कहा की शिक्षा का हर वर्ग हर परिवार से जुड़ाव होता हे। राष्ट्रीयता से भरपूर राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 समग्र ,सर्वांगीण ,ज्ञान,कौशल,चरित्र विकसित करने बाली हे जो विकसित भारत की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020: भारतीयता और आधुनिकता का संगम है। एनआईटीटीटीआर भोपाल के निदेशक प्रोफेसर चन्द्र चारू त्रिपाठी ने संस्थान द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीत्...

राष्ट्रीय एकता दिवस पर एकता का संदेश: ‘इंद्रधनुष सा भारत, विविधता में एकता की पहचान’ – प्रो. वंदना गुप्ता

इंद्रधनुष सा भारत: रंगों की अनेकता में एकता का सौंदर्य - भारतीयता की पहचान: प्रो. गुप्ता सरदार पटेल की जयंती पर विद्यार्थियों ने ली राष्ट्र की एकता की शपथ उज्जैन। सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय, उज्जैन के वाणिज्य विभाग द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जन्म जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अग्रणी महाविद्यालय शासकीय कालिदास कन्या महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. वंदना गुप्ता ने मुख्य वक्ता के रूप में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि “भारत इंद्रधनुष की भांति है, जहाँ रंगों की अनेकता में एकता का सौंदर्य बसता है — यही भारतीयता की पहचान है।” उन्होंने आगे कहा कि, भारत एक विशाल देश है जहाँ हज़ारों वर्षों से विभिन्न संस्कृतियाँ, धर्म, भाषाएं और जीवन शैलियाँ साथ-साथ पनपती रही हैं। यह विविधता इतनी गहरी है कि कभी-कभी यह विश्वास करना मुश्किल हो जाता है कि ये सभी एक ही देश का हिस्सा हैं तथा वे एक समग्र, सामंजस्यपूर्ण और मंत्रमुग्ध कर देने वाला दृश्य बनाते हैं, जिसे हम "भारतीयता" कहते हैं। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों...

आईआईपीएस में विश्व बचत दिवस पर सेमिनार का आयोजन

छात्रों में वित्तीय साक्षरता और बचत की आदतों को लेकर जागरूकता उज्जैन। इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ प्रोफेशनल स्टडीज (IIPS), सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय, उज्जैन में विश्व बचत दिवस के अवसर पर एक दिवसीय जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में वित्तीय साक्षरता बढ़ाना तथा बचत की आदतों के महत्व को समझाना था। कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत भाषण से हुई, जो डॉ. नेहा वर्मा द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट से श्री सुनील कुमार सोलंकी एवं भारत कुमार दुबे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। दोनों अतिथियों ने छात्रों को बचत के महत्व और वित्तीय अनुशासन के विभिन्न पहलुओं पर मार्गदर्शन दिया। विभागाध्यक्ष डॉ. एस. के. मिश्रा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि, आज की बचत भविष्य में विद्यार्थियों के सपनों को पूरा करने में सहयोग करती है। कार्यक्रम में डॉ. निधि चौहान और डॉ. छाया आर्य ने भी छात्रों को भविष्य के लिए बचत की दिशा में प्रेरित किया। सेमिनार के अंत में कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. नागेश पाराशर ने सभी अतिथियों एवं उपस्थित जनों के...

डॉ. ए. पी. सिंह ने एकता दिवस पर शपथ दिलाई

 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया  भोपाल ।  मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग, पर्यावास भवन, भोपाल के सभाकक्ष में आयोग के माननीय सदस्य डॉ. श्री अवधेश प्रताप सिंह द्वारा दिनांक 31 अक्टूबर, 2025, को  ‘’एकता दिवस’’   के अवसर पर आयोग के सभी पदाधिकारी/अधिकारी एवं समस्त कर्मचारियों को शपथ दिलाई कि  ‘’ मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूं कि, मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिये स्वयं को समर्पित करुंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करुंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं जिसे सरदार वल्‍लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये अपना योगदान करने का भी सत्‍यनिष्‍ठा से संकल्प करता हॅू।‘’ शपथ के दौरान आयोग के प्रमुख सचिव, श्री मुकेश चन्‍द गुप्ता (आई.ए.एस.), उप पुलिस महानिरीक्षक, श्री मुकेश कुमार श्रीवास्तव (आई.पी.एस.), रजिस्टार (लॉ), श्री संदीप कुमार श्रीवास्तव  (उच्च न्यायिक सेवा),  पुलिस अधीक्षक, श्रीमती रसना ठाकुर (आई...

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार