महर्षि सांदीपनि जैसे गुरुओं ने अपनी शिक्षा के माध्यम से भारत के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखी – मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह का हुआ विश्वविद्यालय में जीवन्त प्रसारण, मुख्यमंत्री जी ने दी कई सौगातें अपने विद्यार्थी के गुणों को निखार कर उसे एक उत्तम व्यक्तित्व बनाने वाला ही गुरु कहलाता है - कुलगुरु प्रो भारद्वाज सभी दर्शनों के सार गीता के ज्ञान से परिचित कराना आवश्यक है - संत असंगानंद जी उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी सभागार में गुरु पूर्णिमा के महोत्सव का आयोजन किया गया। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भोपाल के कमला नेहरु सांदीपनि विद्यालय में आयोजित गुरु पूर्णिमा के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण विक्रम विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी विभाग में किया गया। कार्यक्रम में कमला नेहरू सांदीपनि विद्यालय का लोकार्पण करते हुए मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि भारत की वसुधैव कुटुम्बकम् की भावना के कारण भारत की संस्कृति आज भी जीवित है। उन्होंने कहा कि जब...