🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏 भोपाल। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष डॉ. श्री अवधेश प्रताप सिंह ने गुरुवार, 01 जनवरी 2026 को विगत दिवसों के विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित प्रथम दृष्टया मानव अधिकार उल्लंघन के '06 मामलों में'' संज्ञान लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है। कॉलेज का जर्जर भवन बना अहाता , असामाजिक तत्व कर रहे अवैध गतिविधियां.... भोपाल शहर के हमीदिया कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के ए-ब्लॉक का हिस्सा दो बार छोटे तालाब में गिर चुका है और छोटे तालाब के जरिए नाव से पहुंचकर असामाजिक तत्वों द्वारा अवैध गतिविधियां कर रहे है। कॉलेज के प्राचार्य द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों से इस संबंध में शिकायत की गई है , लेकिन समस्या का समाधान आज तक नहीं हो पाया है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने प्रमुख अभियंता , म.प्र. लोक निर्माण विभाग, भोपाल से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन दो सप्ताह में मांगा...