🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏 भोपाल। अंतरराष्ट्रीय समाजसेवी संगठन रोटरी के रोटरी क्लब ऑफ सोनकच्छ (देवास) व पदाधिकारियों द्वारा आयोजित गरिमापूर्ण सम्मान समारोह में डॉ अवधेश प्रताप सिंह, मा. सदस्य, मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग का आत्मीय सम्मान किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. सिंह ने अपने संवोधन में कहा कि, संविधान प्रदत्त अधिकारों के संरंक्षण द्वारा मानव अधिकार आयोग वृहद समाज की सेवा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।अंतरराष्ट्रीय संगठन रोटरी द्वारा भी प्रकल्पों के माध्यम से समाज के ज़रूरतमंदों की सेवा की जाती है जो सराहनीय कार्य है । इस तरह दोनों संस्थानों का कार्य परस्पर अनुपूरक है। डॉ सिंह ने उपस्थित पूर्व मानव अधिकार आयोग मित्रों से भी चर्चा की तथा आत्मीय सम्मान के लिए समाज सेवियों का आभार जताया। इसके पूर्व रोटरी मण्डल अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों ने उल्लेख किया कि, डॉ ए. पी. सिंह जी के मध्य प्रदेश विधानसभा में प्रमुख सचिव का दायित्व उत्कृष्टता से पूर्ण करने के उपरांत वर्तमान में मानव अधिकार आयोग मध्य प्रदेश के सदस्य के रूप में आपकी नियुक्ति पर समाज सेवियों को अत...