🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏
भोपाल। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष डॉ. श्री अवधेश प्रताप सिंह ने गुरुवार, 01 जनवरी 2026 को विगत दिवसों के विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित प्रथम दृष्टया मानव अधिकार उल्लंघन के '06 मामलों में'' संज्ञान लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है।
कॉलेज का जर्जर भवन बना अहाता, असामाजिक तत्व कर रहे अवैध गतिविधियां....
भोपाल शहर के हमीदिया कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के ए-ब्लॉक का हिस्सा दो बार छोटे तालाब में गिर चुका है और छोटे तालाब के जरिए नाव से पहुंचकर असामाजिक तत्वों द्वारा अवैध गतिविधियां कर रहे है। कॉलेज के प्राचार्य द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों से इस संबंध में शिकायत की गई है, लेकिन समस्या का समाधान आज तक नहीं हो पाया है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने प्रमुख अभियंता, म.प्र. लोक निर्माण विभाग, भोपाल से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन दो सप्ताह में मांगा है।
घर-घर सिलेंडर पहुंचाने वाले वाहनों से बेच रहे गैस सिलेंडर ,
असामाजिक तत्व कर सकते हैं सिलेंडरों का दुरुपयोग.....
भोपाल शहर में घरेलू गैस सिलेंडर खुलेआम सड़कों पर बेचे जाने का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शहर के अलग-अलग इलाकों में संचालित गैस एजेंसियों के लोडिंग वाहनों से उनके कर्मचारी बिना किसी दस्तावेज और प्रक्रिया के लोगों को गैस सिलेंडर बेच रहे है। बिना किसी दस्तावेज बेचे जा रहे इन गैस सिलेंडरों का असामाजिक तत्वों द्वारा दुरुपयोग किए जाने की आशंका बनी हुई है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने जिला आपूर्ति अधिकारी, भोपाल से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन दो सप्ताह में मांगा है।
बस्ती मे नल-जल योजना ठप, पांच रूपये देकर खरीदना पड़ता है पानी की कुप्पा...
सागर जिले के बीना क्षेत्र के खिमलासा ग्राम में नल जल योजना के बंद पड़े होने का मामला सामने आया है। इस कारण ग्रामीणों को पेयजल खरीदकर उपयोग करना पड़ रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वार्ड क्रमांक 12 और 13 में नल-जल योजना का कार्य बीच में ही रोक दिया गया, जिससे क्षेत्रों में गंभीर जल संकट बना गया है। ग्रामीणों को पेयजल खरीदकर लाना पड़ रहा है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, सागर से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन दो सप्ताह में मांगा है।
भवन जर्जर, अतिक्रमण और गंदगी से घिरा विद्यालय, खतरे के बीच पढ़ रहे बच्चे...
जबलपुर जिले के कछपुरा स्थित भूलन का शासकीय प्राथमिक स्कूल भवन के अत्यंत जर्जर स्थिति में पहुंचने का मामला सामने आया है। छतों से प्लास्टर निकल रहा हैं, दीवारें क्षतिग्रस्त हो गया है। विद्यालय में पढ़ने वाले 80 से अधिक बच्चे अपनी जान जोखिम में डालकर पढ़ाई करने को मजबूर है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने जिला शिक्षा अधिकारी, जबलपुर से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन दो सप्ताह में मांगा है।
सर्दी में फर्श पर बैठकर पढ़ने को मजबूर बच्चे....
जबलपुर जिले के अधिकांश सरकारी स्कूलों में बच्चों के बैठने के लिये फर्नीचर नहीं होने का मामला सामने आया है। ऐसे में उन्हें फर्श पर दरी और टाट-पट्टी पर बैठकर पढ़ाई करना पड़ रहा है। सर्दी, गर्मी व बरसात सभी मौसम में बच्चों को स्कूल में नीचे बैठकर ही पढ़ाई करनी पड़ती है। जबकि सर्दी में बच्चों को ठंडे फर्श पर बैठने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी, जबलपुर से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन दो सप्ताह में मांगा है।
कचरा गाड़ी और स्ट्रीट लाइट बंद, ढाई साल से अटका सड़क निर्माण, सफाई व्यवस्था भी ठप...
जबलपुर जिले के गढ़ा के छोटी बजरिया इलाके के कई मोहल्लों में कचरा गाड़ी और स्ट्रीट लाइट के बंद पड़े होने का मामला सामने आया है। जगह-जगह सड़क उखड़ी पड़ी है, नालियां चोक है और कचरे के ढेरों से बदबू फैल रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कचरा गाड़ी कई दिनों से नहीं आ रही है, और रात में स्ट्रीट लाइट भी बंद रहती है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने आयुक्त, नगर निगम, जबलपुर से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन दो सप्ताह में मांगा है।
✍ राधेश्याम चौऋषिया
● सम्पादक, बेख़बरों की खबर
● राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार, जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेश शासन
● राज्य मीडिया प्रभारी, भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक निर्णायक
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक मालव क्रान्ति
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
"बेख़बरों की खबर" फेसबुक पेज...![]()
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
"बेख़बरों की खबर" न्यूज़ पोर्टल/वेबसाइट... 👇
"बेख़बरों की खबर" ई-मैगजीन पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें...
https://www.readwhere.com/publi.../6480/Bekhabaron-Ki-Khabar
🚩🚩🚩🚩 आभार, धन्यवाद, सादर प्रणाम। 🚩🚩🚩🚩


Comments