Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2025

विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने श्री हेमंत खंडेलवाल के प्रदेश अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचन पर दी बधाई

🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏  भाेपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के माननीय अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भारतीय जनता पार्टी के मध्य प्रदेश संगठन इकाई के निर्वाचन में श्री हेमंत खंडेलवाल के निर्विरोध निर्वाचन पर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की है। श्री तोमर ने कहा है कि, श्री हेमंत खंडेलवाल का सुदीर्घकालीन संगठनात्मक अनुभव, संगठन के प्रति निष्ठा, प्रतिबद्धता, सहजता, सादगी एवं कार्यकर्ताओं के प्रति आत्मीय लगाव उनके इस पद पर चयन को प्रतिपादित करता है। उन्होंने कहा कि, श्री खंडेलवाल बैतूल संसदीय क्षेत्र से सांसद एवं बैतूल विधानसभा से दो बार विधायक निर्वाचित हुए हैं। श्री खंडेलवाल बैतूल जिला संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एवं कुशाभाउ ठाकरे भवन निर्माण समिति के प्रमुख एवं प्रदेश संगठन में कोषाध्यक्ष भी रहे हैं। उनका संगठनात्मक अनुभव कार्यकर्ताओं को नई दिशा प्रदान करने में सहायक होगा। श्री तोमर ने कहा कि, मुझे विश्वास है कि, श्री हेमंत खंडेलवाल के नेतृत्व में प्रदेश संगठन नई ऊर्जा, नवाचार और समन्वय के साथ और अधिक सशक्त होगा तथा कार्यकर्ताओं को केंद्र में रखकर राष्ट्र प्रथम के ह...

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, उज्जैन में चिकित्सा दिवस समारोह संपन्न — डॉक्टर्स को बताया ईश्वर के भेजे हुए फरिश्ते

डॉक्टर नीलेश बिजापारी जी का सम्मान करते हुए ब्रह्माकुमारी उषा दीदी ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी उज्जैन | 1 जून 2025 — प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, ऋषिनगर उज्जैन में 1 जून को "चिकित्सा दिवस" बड़े ही श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी राजयोगिनी उषा दीदी जी और मंजू दीदी जी की विशेष उपस्थिति में शहर के अनेक प्रतिष्ठित डॉक्टरों का सम्मान किया गया। इस समारोह में डॉ. निलेश बिजापारी, डॉ. कौस्तुभ, डॉ. जितेंद्र जयसवाल, डॉ. प्रद्युम्न मलिक, श्री अभिलाष मलिक, डॉ. शैलेश कचोलिया सहित अनेक चिकित्सकों को उनकी समाज सेवा और चिकित्सा के क्षेत्र में योगदान हेतु सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान ब्रह्माकुमारी राजयोगिनी उषा दीदी जी ने संबोधित करते हुए कहा, “एक डॉक्टर की जिंदगी हमेशा दूसरों को बचाने में समर्पित होती है। मरीजों की देखभाल करना, उनका इलाज करना, जटिल ऑपरेशन करना और हर दिन ऐसे निर्णय लेना, जिन पर किसी की जिंदगी टिकी होती है — यह सब ईश्वर द्वारा दिए गए अद्भुत कार्य हैं। डॉक्टर वास्तव में परमात्मा के भेजे हुए फरिश्ते हैं।” दीदी जी ने डॉक्टर...

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार