माननीय विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने दिया मार्गदर्शन 🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏 भोपाल। आर सी वी पी प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी भोपाल में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे उप जिलाध्यक्षों ने गुरुवार, 31 जुलाई 2025 को मध्यप्रदेश विधानसभा का भ्रमण किया और विधानसभा की कार्यवाही देखी। इस अवसर पर माननीय विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने उप जिलाध्यक्षों से भेंट की और उनका मार्गदर्शन किया। श्री तोमर ने अपने संबोधन में कहा कि, एक प्रशासनिक अधिकारी के रूप में आपकी प्राथमिकता काम का समय पर निराकरण होना चाहिए। उप जिलाध्यक्षों को अपने शुरुआती करियर में चुनौतीपूर्ण और फील्ड के काम को प्राथमिकता देना चाहिए। श्री तोमर ने कहा कि, आप लोगों के पास आम जनता, गरीब, किसान अपनी समस्याओं को ले कर आयेंगे, आप की प्राथमिकता उनका निराकरण होना चाहिए। श्री तोमर ने उप जिलाध्यक्षों से जनता से जुड़ कर और वहां से फीडबैक लेने पर भी बल दिया। उन्होंने अधिक से अधिक अध्ययन पर भी जोर दिया। ✍ राधेश्याम चौऋषिया Radheshyam Chourasiya Radheshyam Chourasiya II ● सम्पादक, बेख़बरों की खबर ●...