उज्जैन। स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के समन्वयक डॉ विष्णु कुमार सक्सेना को कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विषय में शोध करने के उपरांत हॉस्पिटल एनवायरनमेंट मॉनिटरिंग रोबोटिक डिवाइस का इंडियन पेटेंट करवाने में सफलता प्राप्त की है ।
इस शोध में उन्होंने अस्पताल के पर्यावरण निगरानी रोबोटिक डिवाइस के एक नए डिजाइन का आविष्कार किया है। अस्पताल पर्यावरण निगरानी रोबोटिक डिवाइस डिजाइन में रोगियों के बारे में डेटा प्राप्त करने के लिए ऑपरेटिंग रूम, आईसीयू और आपातकालीन वार्ड में डॉक्टरों के प्रवेश, निगरानी और सहायता करने का एक तंत्र शामिल है, जिसमें दिखाए गए लक्षण, डॉक्टर की सहायता और उनके द्वारा उठाए गए आवश्यक कदम भी शामिल है। प्रत्येक क्रिया को बारीकी से देखा और दर्ज किया जाता है। यदि रोबोट सिस्टम किसी त्रुटि या किसी आवश्यक कदम के छूट जाने की पहचान करता है, तो यह एक सूचना भेजेगा या पिछली कार्रवाई के विश्लेषण के आधार पर एक अलर्ट जारी करेगा।
नए प्रशिक्षु इंटर्न खुद को प्रमाणित करके और विशेष वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ किए गए सभी कार्यों को सीखकर डेटा प्राप्त करने के लिए किसी भी कंप्यूटिंग डिवाइस का उपयोग करके रोबोटिक डिवाइस से जुड़ सकते हैं।
यदि रोगी का कोई भी मामला डॉक्टरों द्वारा सुलझाया नहीं जा सकता है, तो विशेषज्ञ को खोजने के लिए रोबोटिक डिवाइस को ऑनलाइन डेटाबेस के माध्यम से जोड़ने और उचित समाधान खोजने के लिए उन्हें अस्पताल के कर्मचारियों से जोड़ने के लिए स्मार्ट बनाया गया है। यदि इस क्षेत्र में कोई नया शोध हुआ है तो डॉक्टर को इसकी सूचना भी दी जाएगी ।
डॉ सक्सेना ने यह रिसर्च बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी मेसरा, झारखण्ड के प्रोफेसर शशांक पुष्कर के साथ मिलकर तैयार किया है।
कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय, कुलसचिव डॉ प्रशांत पुराणिक, कार्यपरिषद सदस्य श्री संजय नाहर एवं श्री राजेश सिंह कुशवाह, कुलानुशासक प्रोफेसर शैलेन्द्र कुमार शर्मा, निदेशक प्रोफेसर डी डी बेदिया ने डॉ सक्सेना की इस महत्त्वपूर्ण उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी है।
Comments