विद्या को मन से ग्रहण करिए, विषय को जड़ से सीखिए और उसमें विशेषज्ञता अर्जित करिए, सफल स्वयं हो जायेंगे - कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय
विक्रम विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी में हुआ कुलगुरु संवाद कार्यक्रम और प्रतिभा सम्मान समारोह उज्जैन। दिनांक 3 जून को विश्वविद्यालय चलो अभियान के तहत विक्रम विश्वविद्यालय की स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी - एस ओ ई टी में कुलगुरु के साथ संवाद एवं प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों, महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय के विभिन्न विभाग के विद्यार्थियों ने विक्रम विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय ने विद्यार्थियों के साथ सीधा संवाद किया। कार्यक्रम की पीठिका रखते हुए विक्रम विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम का मूल उद्देश्य यह है को विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी विद्यार्थियों से सीधा संपर्क साध कर उनकी जिज्ञासाओं का समाधान करें। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम विभिन्न विद्यार्थियों को एक पटल पर ला कर उन्हें विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों और उनकी विशेषताओं से परिचित कराने का कार्य करते हैं। कार्यक्रम क...