🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया, वरिष्ठ पत्रकार 🙏
भोपाल। सोमवार, 03 जून 2024 को नई दिल्ली के नवीन संसद भवन में संसदीय मंत्रालय भारत सरकार के सचिव श्री उमंग निरुला व अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में मध्यप्रदेश विधान सभा के प्रमुख सचिव, श्री अवधेश प्रताप सिंह, संसदीय कार्य मंत्रालय के अपर सचिव, डॉ. सत्य प्रकाश एवं मध्य प्रदेश शासन की ओर से अधिकृत अपर सचिव संसदीय कार्य विभाग राजेश गुप्ता के मध्य बहु प्रतीक्षित त्रिपक्षीय सहमति अनुबंध (एमओयू) मध्य प्रदेश विधान सभा में नेशनल ई-विधान परियोजना लागू करने हेतु हस्ताक्षरित किया गया।
इस अवसर पर श्री सिंह, प्रमुख सचिव, मध्य प्रदेश विधान सभा ने उल्लेख किया कि, विधान सभा के माननीय अध्यक्ष के कुशल मार्गदर्शन में पेपरलेस विधान सभा की यह परियोजना तत्परता से कार्यान्वित की जायेगी। वैसे मध्य प्रदेश विधान सभा कार्यवाही के कम्प्यूटरीकरण, प्रश्नों व अन्य सूचनाओं को सदस्यों से लेकर विभागों से ऑनलाइन जवाब प्राप्त करने आदि में अग्रणीय रही है परंतु कोरोना व कतिपय कारण से ई-विधान परियोजना प्रक्रियाधीन रही जिसका अब इस अनुबंध के साथ शीघ्रता से कार्यान्वयन हो सकेगा।
संसदीय मंत्रालय के सचिव श्री नरूला ने मध्य प्रदेश विधान सभा के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि, नये संसद भवन के समन्वय कक्ष में यह पहला एम. ओ. यू. मध्य प्रदेश विधान सभा से हुआ है। अन्य राज्यों ने मध्य प्रदेश से सीखा है। हमारे मंत्रालय एवं एन. आई. सी. द्वारा इस मिशन मोड प्रोजेक्ट हेतु पूरा सहयोग प्रदान किया जायेगा।
कार्यक्रम का संचालन अपर सचिव डॉ सत्य प्रकाश ने करते हुआ कहा कि, नये भवन में यह यादगार अनुबंध है, हमारी टीम शीघ्र कार्यवाही आगे बढ़ायेगी । हस्ताक्षर उपरांत एमओयू का परस्पर आदान-प्रदान कर कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस अवसर पर एन. आई. सी. के मुख्य तकनीकी संचालक संजीव कुमार, संसदीय कार्य मंत्रालय के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
✍ राधेश्याम चौऋषिया
● सम्पादक, बेख़बरों की खबर
● राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार, जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेश शासन
● राज्य मीडिया प्रभारी, भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक निर्णायक
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक मालव क्रान्ति
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
"बेख़बरों की खबर" फेसबुक पेज...![]()
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
"बेख़बरों की खबर" न्यूज़ पोर्टल/वेबसाइट... 👇
"बेख़बरों की खबर" ई-मैगजीन पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें...
https://www.readwhere.com/publi.../6480/Bekhabaron-Ki-Khabar
🚩🚩🚩🚩 आभार, धन्यवाद, सादर प्रणाम। 🚩🚩🚩🚩








Comments