Skip to main content

Posts

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत उज्जैन स्थित शिव दर्शन धाम परिसर में सात दिवसीय बाल व्यक्तित्व विकास शिविर का शुभारंभ

उज्जैन - आजादी के अमृत महोत्सव के तहत उज्जैन स्थित शिव दर्शन धाम परिसर में सात दिवसीय बाल व्यक्तित्व विकास शिविर का शुभारंभ किया गया । सर्वप्रथम प्रभु पिता की स्मृति से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, इसमें अतिथि के रूप से गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल विजय सुखवानी जी, लायंस क्लब के अध्यक्ष विजय पटेल जी , सरस्वती महाविद्यालय की प्रिंसिपल स्मिता भवालकर , डॉक्टर शैलेश कचोले , बहन लवली कचोले ज्योतिषाचार्य , सुप्रसिद्ध गायक महेश मोयल जी, उज्जैन संभाल निर्देशिका राजयोगिनी उषा दीदी जी, वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रम्हाकुमारी मंजू बहन ने मिलकर दीप प्रज्वलन किया ।   लवली कचोली ज्योतिषाचार्य ने कहां कि यह समर कैंप बच्चों के सर्वांगीण बाल विकास के लिए रखा गया है, बच्चे ईश्वर की बनाई एक सर्वोत्तम कृति है जो अनगढ़ मूर्ति की तरह होते हैं और एक कुशल शिल्पकार होता है जो उसे बहुत सुंदर मूर्ति के रूप में घढता है ठीक वैसे ही माता-पिता समाज विद्यालय के शिक्षक हैं। हम सभी को मिलकर कोशिश करना चाहिए हम बच्चों का सर्वांगीण विकास कर सके। ताकि बच्चों का आने वाला भविष्य उज्जवल हो। महेश गोयल सुप्रसिद

महिला स्वास्थ्य परीक्षण एवं बंध्यत्व निवारण चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया

उज्‍जैन । चिमनगंज स्थित शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद चिकित्सालय में बीते शनिवार मातृ दिवस के अवसर पर "महिला स्वास्थ्य परीक्षण एवं बंध्यत्व निवारण चिकित्सा शिविर का आयोजन" किया गया। शिविर में चिकित्सालय के प्रसूति तंत्र एवं स्त्री रोग विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. सिद्धेश्वर सतुआ, डॉ. संगीता गुप्ता, डॉ. सुनील पाटीदार एवं डॉ. निधि दुबे ने महिलाओं के स्वास्थ्य का परीक्षण कर चिकित्सीय परामर्श प्रदान किया शिविर में झण्डू फार्मा कंपनी द्वारा रोगियों को निःशुल्क आयुर्वेदिक औषधियां वितरित की गईं । इस शिविर का आयोजन चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. ओ.पी. शर्मा, संस्था के प्रधानाचार्य डॉ. जे.पी. चौरसिया एवं आर.एम.ओ. डॉ. हेमंत मालवीय के निर्देशन में किया गया । इस मौके पर डॉ. ओ.पी. व्यास, डॉ. वेदप्रकाश व्यास, डॉ. अजय कीर्ति जैन, डॉ. नृपेन्द्र मिश्र, डॉ. वन्दना सराफ, डॉ. मुकेश गुप्ता, डॉ. अनिल पाण्डे, डॉ. सतराम कुमावत, डॉ. अनुभा जैन उपस्थित रहे । उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ. प्रकाश जोशी एवं प्रधानाचार्य डॉ. जे.पी. चौरसिया ने दी।

चिकित्सा प्रकोष्ठ ने चिरायु कॉलेज में किया नर्सिंग स्टाफ का सम्मान

भोपाल - भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के नेतृत्व में आदरणीय डॉ अभिजीत देशमुख, प्रदेश संयोजक भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ की अध्यक्षता में मध्य प्रदेश के सभी जिलों में अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस 12 मई को मनाया गया। नर्सेज का सम्मान कर प्रशस्ति पत्र वितरण किया गया। अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस को मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ के द्वारा भव्य रूप से मनाया गया। भोपाल जिले में चिरायु मेडिकल कॉलेज एवं खुशीलाल महाविद्यालय में मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश संयोजक भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ डॉ अभिजीत देशमुख की अध्यक्षता में किया गया । इसमें सभी नर्सेज का सम्मान किया गया एवं प्रशस्ति पत्र वितरण किए गए एवं इस कार्यक्रम के दौरान नर्सेज की समस्याओं को भी सुना गया एवं उन्हें पूर्ण रूप से आश्वस्त किया गया कि उनकी सभी समस्याओं को संगठन के माध्यम से अभिजीत देशमुख के द्वारा मध्यप्रदेश शासन एवं माननीय मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। इस कार्यक्रम के अवसर पर चिरायु मेडिकल कॉलेज के सीएमडी डॉ माननीय अजय गोय

ब्रह्मा कुमारीज द्वारा नर्सिंग स्टाफ का सम्मान

उज्जैन- अंतरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस 12 मई को उज्जैन डिस्टिक गवर्मेंट हॉस्पिटल में और ब्रह्मा कुमारीज द्वारा नर्सिंग स्टाफ का सम्मान किया गया । इस कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉक्टर पी.एन वर्मा जी, नर्सिंग अधीक्षक हेमलता यादव जी, वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका मंजू बहन, निरुपमा बहन, लक्ष्मी बहन तथा हॉस्पिटल का मुख्य नर्सिंग स्टाफ उपस्थित रहा। जिसमें सिविल सर्जन डॉक्टर पी.एन. वर्मा जी ने सभी नर्सिंग स्टाफ को बधाई दी तथा ब्रह्माकुमारी कै इस शुभ कार्य के लिए अपनी कृतज्ञता व्यक्त की, ब्रह्माकुमारी मंजू बहन ने सभी नर्सिंग स्टाफ को इस दिवस पर उनके कार्य के लिए प्रोत्साहन दिया तथा उन्हें अपनी विशेषता बताते हुए कहा कि वह अपने घर वालों को संभालते हुए और इतनी समर्पण का स्नेही और लगन के साथ इस कार्य को कुशलतापूर्वक संचालित करते हैं कि कोई भी मरीज इनकी सेवा से खुश होकर वापस घर होता है साथी आपने इस कारोबार को करते अपने आप को कैसे हल्का और तनावमुक्त रखें उसकी विधि भी बताई, ब्रह्माकुमारी निरुपमा बहन ने सभी को राजयोग मेडिटेशन कराया , ब्रम्हाकुमारी लक्ष्मी बहन ने सबको विजय की स्मृति का तिलक दिया और वरद

विक्रम विश्वविद्यालय के कंप्यूटर विज्ञान संस्थान में विद्यार्थियों का जॉब कैंपस में चयन

उज्‍जैन । विक्रम विश्वविद्यालय के कंप्यूटर विज्ञान संस्थान में Affluent IT Solutions Private Limited कंपनी द्वारा प्लेसमेंट आयोजित किया गया जिसके मैनेजिंग डायरेक्टर श्री अमित भटनागर तथा सीनियर सॉफ्टवेयर डेवलपर श्री मनीष जोशी तथा श्री बलराम उइके ने स्टूडेंट्स टेस्ट व साक्षात्कार लिया । जिसमें, संस्थान के विद्यार्थी अदिति भार्गव,खुशी डोहरिया, जागृति सरिया , कुलदीप परमार, दिव्या पंवार, शिवानी चावला व ऐश्वर्य जोशी का चयन हुआ। इस अवसर पर कुलपति विक्रम विश्वविद्यालय डॉ. अखिलेश कुमार पाण्डेय ने संस्थान के छात्रों को उनके चयन और उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी । संस्थान के निदेशक डॉ. उमेश कुमार सिंह ने भी चयनित विद्यार्थियों को बधाई देने के साथ ही यह कहा कि कंप्यूटर विज्ञान संस्थान के विद्यार्थी अनेक राष्ट्रीय तथा बहु- राष्ट्रीय कंपनियों में कार्य कर रहें हैं। समन्वयन, ट्रेनिंग व प्लेसमेंट सेल के कोर्डिनेटर डॉ. ब्रह्मदत्त शुक्ला ने किया । डॉ. ब्रह्मदत्त शुक्ला ने बताया कि संस्थान में आगे भी इसी तरह के प्लेसमेंट्स आयोजित किए जाएंगे जिससे कि सभी छात्रों को रोजगार हेतु अवसर प्राप्त

विक्रम विश्वविद्यालय की प्राणिकी एवं जैवप्रौद्योगिकी अध्ययनशाला में रोजगार मेला सम्पन्न

रोजगार मेले में सवा सौ से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिनमें से 36 का हुआ चयन उज्जैन । विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की प्राणिकी एवं जैव - प्रौद्योगिकी अध्ययनशाला द्वारा जीवविज्ञान संकाय के विद्यार्थियों के लिए विशेष रोजगार मेले का आयोजन 14 मई को किया गया। इसमें 125 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया तथा विभिन्न कंपनियों द्वारा 36 विद्यार्थियों का चयन किया गया। विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों के लिए रोजगार अवसर एवं भविष्य को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय शैक्षणिक व्यवस्था में नवाचार करते हुए विद्यार्थियों के कौशल विकास हेतु प्रयासरत रहते है। प्रोफेसर पाण्डेय ने विद्यार्थियों के भविष्य को दृष्टिगत रखते हुए लगातार रोजगार मेलों के आयोजन हेतु प्रयास किए हैं। इस वर्ष आयोजित इस दूसरे रोजगार मेले में प्राणिकी एवं जैव - प्रौद्योगिकी अध्ययनशाला में जीव- विज्ञान के विविध क्षेत्रों से जुड़े विद्यार्थियों के लिए रोजगार मेला आयोजित किया गया, जिसमें अनेक विद्या

विक्रम विश्वविद्यालय की अध्ययनशालाओं और संस्थानों में संचालित 220 से अधिक पाठ्यक्रमों में 30 जून तक किए जा सकेंगे प्रवेश के लिए आवेदन

विश्वविद्यालय में स्नातक, स्नातकोत्तर, पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा एवं प्रमाण पत्र पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एम पी ऑनलाइन के माध्यम से किए जा रहे हैं आवेदन विश्वविद्यालय में इस वर्ष से प्रारंभ होंगे 10 से अधिक नए पाठ्यक्रम उज्जैन । विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में विभिन्न अध्ययनशालाओं एवं संस्थानों में संचालित 220 से अधिक स्नातक, स्नातकोत्तर, पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा एवं प्रमाण पत्र स्तर के पाठ्यक्रमों में मेरिट के आधार पर प्रवेश की प्रक्रिया जारी है। ये पाठ्यक्रम कला, समाज विज्ञान, कृषि, विज्ञान, जीव विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान, इंजीनियरिंग, वाणिज्य, व्यवसाय प्रबंधन, शिक्षा, नॉन फॉर्मल एजुकेशन, फॉरेंसिक साइंस, फूड टेक्नोलॉजी, विधि, शारीरिक शिक्षा आदि संकाय और विषय क्षेत्रों से जुड़े हैं। विक्रम विश्वविद्यालय की अध्ययनशालाओं में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन 30 जून तक किए जा सकेंगे। विश्वविद्यालय में इस वर्ष दस से अधिक नए पाठ्यक्रम प्रारंभ होंगे, जिनमें एलएलएम – सायबर लॉ, एलएलएम बिजनेस लॉ, भूगोल में एमएससी एवं एमए, शिक्षा में एमए, एमबीए - हॉस्पिटल मैनेजमेंट, टूरिज्

कोविड-19 परिस्थितियों के कारण वंचित रह गए विद्यार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र की सूची विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा जारी

विक्रम विश्वविद्यालय में प्रवेश की प्रक्रिया जारी

उज्जैन । विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन की विभिन्न अध्ययनशालाओं एवं संस्थानों में संचालित  स्नातक, स्नातकोत्तर, पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा एवं प्रमाणपत्र पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए लिंक खुली हुई है। वर्तमान में पाठ्यक्रमों की कुल संख्या 220 हो गई है, जिनमें बड़ी संख्या में व्यवसायोन्मुखी पाठ्यक्रम सम्मिलित हैं। एडमिशन फॉर्म का लिंक https://vikram.mponline.gov.in/Portal/Services/VIKRAM/Entrance/UTD/Admission_Entrance_Form.aspx

माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा मध्य प्रदेश में स्टार्टअप नीति कार्यान्वयन योजना के शुभारंभ का विक्रम विश्वविद्यालय में हुआ जीवंत प्रसारण

विक्रम विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में किया गया मध्यप्रदेश स्टार्टअप कॉनक्लेव 2022 का वर्चुअल प्रसारण उज्जैन । विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में मध्यप्रदेश शासन द्वारा आयोजित मध्यप्रदेश स्टार्टअप नीति एवं कार्यान्वयन योजना 2022 के वर्चुअल शुभारंभ एवं उद्यमियों के सम्मेलन का जीवंत प्रसारण किया गया। 13 मई को सायं 5:30 बजे से आयोजित समारोह में भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा इस नीति एवं योजना का शुभारम्भ करते हुए प्रदेश के सफल युवा उद्यमियों के साथ संवाद किया गया। तत्पश्चात् उन्होंने अपने उद्बोधन में उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में इस दिशा में महत्वपूर्ण कार्य हो रहा है। भारत में स्टार्टअप केवल एक या दो राज्यों तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि सभी राज्यों और छोटे शहरों में फैले हुए हैं। भारत में पचास से अधिक उद्योगों से जुड़े स्टार्ट-अप हैं। उनमें से 50 प्रतिशत से अधिक टियर 2 और टियर 3 शहरों के हैं। मध्य प्रदेश स्टार्टअप कॉनक्लेव 2022 का वर्चुअल आयोजन इंदौर में दिनांक 13 मई को प्रातः काल 11 से सायं 5 बजे तक किया गया, जिसमें मध्य प्रदेश के माननी

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार