माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा मध्य प्रदेश में स्टार्टअप नीति कार्यान्वयन योजना के शुभारंभ का विक्रम विश्वविद्यालय में हुआ जीवंत प्रसारण
विक्रम विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में किया गया मध्यप्रदेश स्टार्टअप कॉनक्लेव 2022 का वर्चुअल प्रसारण
उज्जैन । विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में मध्यप्रदेश शासन द्वारा आयोजित मध्यप्रदेश स्टार्टअप नीति एवं कार्यान्वयन योजना 2022 के वर्चुअल शुभारंभ एवं उद्यमियों के सम्मेलन का जीवंत प्रसारण किया गया। 13 मई को सायं 5:30 बजे से आयोजित समारोह में भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा इस नीति एवं योजना का शुभारम्भ करते हुए प्रदेश के सफल युवा उद्यमियों के साथ संवाद किया गया। तत्पश्चात् उन्होंने अपने उद्बोधन में उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में इस दिशा में महत्वपूर्ण कार्य हो रहा है। भारत में स्टार्टअप केवल एक या दो राज्यों तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि सभी राज्यों और छोटे शहरों में फैले हुए हैं। भारत में पचास से अधिक उद्योगों से जुड़े स्टार्ट-अप हैं। उनमें से 50 प्रतिशत से अधिक टियर 2 और टियर 3 शहरों के हैं।
मध्य प्रदेश स्टार्टअप कॉनक्लेव 2022 का वर्चुअल आयोजन इंदौर में दिनांक 13 मई को प्रातः काल 11 से सायं 5 बजे तक किया गया, जिसमें मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, मध्यप्रदेश के माननीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्री श्री ओम प्रकाश सकलेचा, सांसद श्री शंकर लालवानी आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। कॉन्क्लेव में माननीय प्रधानमंत्री जी अंतिम सत्र में शाम को वर्चुअली जुड़े और उन्होंने मध्यप्रदेश की स्टार्टअप नीति एवं पोर्टल का शुभारंभ कर सम्बोधित किया।
विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कार्यपरिषद् कक्ष में आभासी माध्यम से किए गए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के उद्बोधन के जीवंत प्रसारण में कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय, कुलसचिव डॉ प्रशांत पुराणिक, कुलानुशासक प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा, प्रो एच पी सिंह, प्रो अलका व्यास, डीएसडब्ल्यू डॉ सत्येंद्र किशोर मिश्रा, डॉ डी डी बेदिया, डॉ धर्मेंद्र मेहता, डॉ एस के जैन, डॉ कमलेश दशोरा, डॉ संग्राम भूषण, डॉ अजय शर्मा, श्री कमल जोशी आदि सहित अनेक शिक्षक, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। विक्रम विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंध संस्थान, रसायन विज्ञान, प्रा भा इ सं एवं पुरातत्व, हिंदी, राजनीति विज्ञान, पत्रकारिता और जनसंचार आदि सहित विभिन्न विभाग और संस्थानों के विभागाध्यक्ष, संकाय सदस्य और विद्यार्थी आभासी माध्यम से इस कार्यक्रम से जुड़े रहे।
मध्य प्रदेश सरकार राज्य में स्टार्ट-अप इकाइयों के लिए कारोबार के अनुकूल वातावरण को प्रोत्साहन देने के लिए स्टार्ट-अप नीति लागू की गई है। मध्यप्रदेश स्टार्ट-अप सम्मेलन में स्टार्ट-अप क्षेत्र के विभिन्न दिग्गज शामिल हुए। इस अवसर पर शासकीय और निजी क्षेत्र के नीति-निर्माता, सर्जनात्मक उद्यमी, शिक्षाविद, निवेशक, परामर्शदाता और अन्य हितधारक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
Comments