उज्जैन । चिमनगंज स्थित शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद चिकित्सालय में बीते शनिवार मातृ दिवस के अवसर पर "महिला स्वास्थ्य परीक्षण एवं बंध्यत्व निवारण चिकित्सा शिविर का आयोजन" किया गया। शिविर में चिकित्सालय के प्रसूति तंत्र एवं स्त्री रोग विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. सिद्धेश्वर सतुआ, डॉ. संगीता गुप्ता, डॉ. सुनील पाटीदार एवं डॉ. निधि दुबे ने महिलाओं के स्वास्थ्य का परीक्षण कर चिकित्सीय परामर्श प्रदान किया शिविर में झण्डू फार्मा कंपनी द्वारा रोगियों को निःशुल्क आयुर्वेदिक औषधियां वितरित की गईं ।
.jpeg)
इस शिविर का आयोजन चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. ओ.पी. शर्मा, संस्था के प्रधानाचार्य डॉ. जे.पी. चौरसिया एवं आर.एम.ओ. डॉ. हेमंत मालवीय के निर्देशन में किया गया ।
इस मौके पर डॉ. ओ.पी. व्यास, डॉ. वेदप्रकाश व्यास, डॉ. अजय कीर्ति जैन, डॉ. नृपेन्द्र मिश्र, डॉ. वन्दना सराफ, डॉ. मुकेश गुप्ता, डॉ. अनिल पाण्डे, डॉ. सतराम कुमावत, डॉ. अनुभा जैन उपस्थित रहे । उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ. प्रकाश जोशी एवं प्रधानाचार्य डॉ. जे.पी. चौरसिया ने दी।
Comments