रोजगार मेले में सवा सौ से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिनमें से 36 का हुआ चयन
उज्जैन । विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की प्राणिकी एवं जैव - प्रौद्योगिकी अध्ययनशाला द्वारा जीवविज्ञान संकाय के विद्यार्थियों के लिए विशेष रोजगार मेले का आयोजन 14 मई को किया गया। इसमें 125 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया तथा विभिन्न कंपनियों द्वारा 36 विद्यार्थियों का चयन किया गया। विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों के लिए रोजगार अवसर एवं भविष्य को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय शैक्षणिक व्यवस्था में नवाचार करते हुए विद्यार्थियों के कौशल विकास हेतु प्रयासरत रहते है। प्रोफेसर पाण्डेय ने विद्यार्थियों के भविष्य को दृष्टिगत रखते हुए लगातार रोजगार मेलों के आयोजन हेतु प्रयास किए हैं।


कुलसचिव डॉ प्रशांत पुराणिक और प्राणिकी एवं जैवप्रौद्योगिकी अध्ययनशाला के विभागाध्यक्ष डॉ सलिल सिंह ने बताया कि इस रोजगार मेले को जैव-प्रौद्योगिकी एवं जीव विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया गया था।

Comments