Skip to main content

Posts

विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा एम.ए. (सीबीसीएस) हिन्दी सहित 3 परीक्षाओं के परिणाम घोषित

उज्जैन : विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा ने बताया कि, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा  एम.ए. (सीबीसीएस) हिन्दी सहित 3 परीक्षाओं  के परिणाम घोषित हुए हैं, जिसे विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर देख सक ते हैं... 

विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा वृहद् रोजगार उत्सव का आयोजन 30 अप्रैल को

प्रतिकल्पा उत्कर्ष 2022 में विभिन्न क्षेत्रों की कम्पनियों से मिलेंगे विद्यार्थियों को जॉब अवसर उज्जैन । विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा दिनांक 30 अप्रैल 2022 को मेगा जॉब फेयर - प्रतिकल्पा उत्कर्ष 2022 का आयोजन किया जा रहा है। इस वृहद् रोजगार उत्सव में विभिन्न विषयों के स्नातक एवं स्नातकोत्तर उत्तीर्ण एवं अंतिम वर्ष में अध्ययनरत विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं। विक्रम विश्वविद्यालय की स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी - एसओईटी, देवास रोड, उज्जैन में दिनांक 30 अप्रैल 2022 को प्रातः 10 : 00 बजे से वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम में विभिन्न विषयों जैसे- इंजीनियरिंग, जैव प्रोद्यौगिकी, माईक्रोबॉयोलॉजी, कम्प्यूटर विज्ञान, प्राणि विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, कृषि विज्ञान, वाणिज्य, प्रबंधन (एम.बी.ए.) आदि के छात्र - छात्राएँ निःशुल्क पंजीयन कराते हुए भाग ले सकते हैं। उत्सव के संरक्षक प्रो. अखिलेश कुमार पाण्डेय, कुलपति, विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन ने बताया कि प्रतिकल्पा उत्कर्ष - जॉब फेयर का आयोजन विद्यार्थियों को रोजगार द

मालवी भाषा के प्रचार प्रसार में भेराजी सम्मान का योगदान अहम – कुलपति पाण्डेय

लोकसाहित्यविद प्रो शैलेन्द्र कुमार शर्मा एवं लोक साहित्य अध्येता डा सुमन चौरे 35वें भेराजी सम्मान’ से अलंकृत बाजारीकरण , वैश्वीकरण के इस दौर में भेराजी का परिवार आज भी मालवा की संस्कृति और परंपरा को भेराजी सम्मान के जरिये संजोये हुए है यह बहुत महत्वपूर्ण है | भेराजी की पुण्यात्मा भी आज यह सब देखकर खुश हो रही होगी कि मालवी संस्कृति के संवर्धन में उनकी तीसरी पीढ़ी समर्पित भाव से लगी हुई है । मालवी भाषा के प्रचार प्रसार में भेराजी सम्मान का योगदान अहम है । यह विचार कालिदास अकादमी में मालवा लोक कला और संस्कृति संस्थान द्वारा , श्रीमती सुमन वर्मा की स्मृति में आयोजित 35 वें भेराजी सम्मान समारोह में विक्रम वि वि के कुलपति श्री अखिलेश कुमार पांडेय ने मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए व्यक्त किये। समारोह में प्रख्यात लोकसाहित्यविद डा शैलेन्द्र कुमार शर्मा एवं लोक साहित्य की अध्येता सुश्री डा सुमन चौरे को 35 वें भेराजी सम्मान’ से अलंकृत किया गया। सारस्वत अतिथि महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्विद्यालय के कुलपति प्रो. सी. जी. विजय कुमार मेनन ने कहा कि भेरा जी सम्मान

राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना इकाई प्रदेश दिल्ली प्रदेशाध्यक्ष एवं महासचिव नियुक्त

राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ब्रजकिशोर शर्मा की सहमति से राष्ट्रीय महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी ने प्रदेश इकाई दिल्ली के प्रदेशाध्यक्ष साहित्यकार शिक्षिका श्रीमती सीमा चौधरी एवं प्रदेश महासचिव शिक्षिका-कवयित्री श्रीमती सोनिया शर्मा को नियुक्ती पत्र प्रदान किया है। दिल्ली प्रदेशाध्यक्ष एवं महासचिव को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती रेखा आस्थाना, डॉ. पूर्णिमा शर्मा, श्री ओमप्रकाश प्रजापति, सुश्री बबली सिन्हा, डॉ. भावना शुक्ल, श्रीमती प्रमिला मलिक, कामना मिश्रा, श्री मदन मलिक, डॉ. संगीता शर्मा, डॉ. पूनम भाटिया, श्रीमती सीमा शर्मा ‘सागर‘, श्रीमती उषा श्रीवास्तव, डॉ. शशि त्यागी, श्रीमती तुलिका सेठ, डॉ. रश्मि चौबे, श्रीमती राधा शर्मा, श्रीमती रेखा कृष्णा आदि ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

कंप्यूटर विज्ञान संस्थान यूनिवर्सिटी का रोल मॉडल है: कुलपति प्रो पांडेय

उज्जैन । विक्रम विश्वविद्यालय के कंप्यूटर विज्ञान संस्थान में एंटरप्रेन्योरशिप सेल के अंतर्गत स्टार्टअप इंडिया एंड पर्सनैलिटी डेवलपमेंट विषय पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया । इस अवसर पर विषय विशेषज्ञ द्वारा व्याख्यान दिए गए जिसमें श्री अनिल वैष्णव ने स्टार्टअप आईडियाज, सॉफ्ट स्किल्स और पर्सनालिटी डेवलपमेंट पर व्याख्यान दिया। आचार्य पंडित राहुल भारद्वाज ने सिग्निफिकेंट ऑफ वैदिक वास्तु फॉर डिसीप्लिन लाइफ एंड स्टडीज विषय पर छात्रों से संवाद किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय ने की । वर्कशॉप में श्री अनिल वैष्णव और आचार्य पंडित राहुल भारद्वाज ने तीन- तीन प्रतिभावान स्टूडेंट्स को पुरस्कार की घोषणा की । इस अवसर पर माननीय कुलपति प्रोफ़ेसर अखिलेश कुमार पांडेय ने कहा के कंप्यूटर विज्ञान संस्थान विक्रम विश्वविद्यालय का रोल मॉडल है। इसी के साथ उन्होंने छात्रों का उत्साहवर्धन किया तथा तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ उमेश कुमार सिंह ने छात्रों को इनोवेशन व स्टार्टअप संबंधित जानकारी दी और इसी वर्कशॉप में एक नए स्टार

भारत के राष्ट्रीय कैलेंडर पर द्विदिवसीय संगोष्ठी और प्रदर्शनी का आयोजन वैशाख 2 और 3, 1944 (22-23 अप्रैल, 2022) को उज्जैन और डोंगला (कर्क रेखा पर एक जगह) में होगा

आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर होगा भारत के राष्ट्रीय कैलेंडर पर मंथन उज्जैन । 'भारतीय राष्ट्रीय कैलेंडर', भारत की पहचान की एक वैज्ञानिक अभिव्यक्ति है और इसे 1957 में हमारी संसद द्वारा संवैधानिक रूप से अपनाया गया था। यह स्वतंत्रता प्राप्त करने के तुरंत बाद हमारी पहचान को बहाल करने का एक स्पष्ट संकेत था। हालांकि, अफसोस की बात है कि यह लोगों के मानस में किसी का ध्यान आकषित नहीं कर पाया । 'आजादी का अमृत महोत्सव' के अवसर पर विज्ञान भारती, संस्कृति मंत्रालय; विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद, मध्य प्रदेश विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद, IUCAA पुणे, IIA बैंगलूरू, IIT इंदौर , विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन, महर्षि पाणिनि संस्कृत विश्वविद्यालय उज्जैन, राष्ट्रीय दिनदर्शिका प्रचार मंच औरंगाबाद जैसे कई अन्य वैज्ञानिक, शैक्षणिक व सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से भारतीय राष्ट्रीय दिनदर्शिका के क्रांतिकारी कदम को राष्ट्रीय स्तर पर मनाना चाहते हैं। इस उद्देश्य के लिए, भारत के राष्ट्रीय कैलेंडर पर द्विदिवसीय संगोष्ठी और प्रदर्शनी वैश

विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा एलएलबी सहित 12 परीक्षाओं के परिणाम घोषित

  उज्जैन : विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा ने बताया कि, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा  एलएलबी सहित 12 परीक्षाओं  के परिणाम घोषित हुए हैं, जिसे विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर देख सक ते हैं... 

जल संरक्षण पर विशिष्ट व्याख्यान होगा विक्रम विश्वविद्यालय में

उज्‍जैन । विक्रम विश्वविद्यालय की वनस्पति विज्ञान अध्ययनशाला सभागार में 18 अप्रैल 2022 को 11 बजे जल संरक्षण पर विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन होगा। जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के राष्ट्रीय जल योद्धा सम्मान से सम्मानित श्री उमा शंकर पांडे, सदस्य नीति आयोग जल संरक्षण समिति यह व्याख्यान देंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय करेंगे। यह जानकारी वनस्पति विज्ञान एवं पर्यावरण प्रबंधन अध्ययनशाला के विभागाध्यक्ष प्रो देवेंद्र मोहन कुमावत एवं गणित अध्ययनशाला के विभागाध्यक्ष डॉ संदीप तिवारी ने देते हुए इस आयोजन में उपस्थित होने का अनुरोध प्रबुद्धजनों, शोधकर्ताओं और विद्यार्थियों से किया है।

श्री हनुमान जी के जन्मउत्सव की पूर्व संध्या पर भव्य चलसमारोह एवं महाआरती प्रसादी का आयोजन

भोपाल - भोपाल के भदभदा सेतु पर स्थित कपिलेश्वर हनुमान मंदिर पर धीरज सिंह बाबू मित्र मंडल द्वारा श्री हनुमान जी के जन्मउत्सव की पूर्व संध्या पर भव्य चलसमारोह एवं महाआरती प्रसादी वितरण का आयोजन किया गया । आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा, प्रबल प्रताप सिंह तोमर, जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी जिलाध्यक्ष प्रकाश चौकसे, मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस मीडिया विभाग अध्यक्ष विवेक त्रिपाठी, योगेश सराठे, सोनू ( संजीव ) सिंह, देव शर्मा, शैलेश पंत, पुष्पराज शुक्ला, राहुल सिंह, अभिषेक पंत, संतोष मिश्रा और आदि भक्तगण शामिल थे ‌।

राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना की वार्षिक पत्रिका का किया लोकार्पण

महिदपुर रोड । प्रबुद्ध शिक्षकों के संगठन राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना की वार्षिक पत्रिका टू मीडिया का "आजादी के अमृत महोत्सव" के अवसर पर विशेषांक "अमृतायनी" के प्रकाशन का लोकार्पण कर्नाटक के राज्य पाल डा.थावरचंद गेहलोत ने डेलनपुर हनुमान मंदिर पर आयोजित एक गरिमामय समारोह में किया । इस अवसर पर पत्रिका के संपादक डॉक्टर प्रभु चौधरी, विधायक बहादुर सिंह चौहान, हनुमान प्रसाद शर्मा, पूर्व विधायक लाल सिंह राणावत, दिलीप सिंह शेखावत, जितेंद्र गेहलोत सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों के अलावा साहित्य में रुचि रखने वाले विद्वत जन उपस्थित रहे ।

लंबा संघर्ष किया मालवी कविता को स्थापित करने के लिए कवियों ने

मालवी जमावड़े के अवसर पर हुआ पत्रिका जगर मगर एवं काव्य संग्रह दो टप्पी का विमोचन मालवी संस्कृति, साहित्य एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में योगदान के लिए सम्मानित किए गए विशिष्ट जन उज्जैन । झलक निगम सांस्कृतिक न्यास उज्जैन द्वारा मालवी दिवस के जमावड़े के अंतर्गत राष्ट्रीय परिसंवाद, सम्मान और पुस्तक विमोचन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कालिदास संस्कृत अकादेमी के अभिरंग नाट्यगृह में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रख्यात कवि श्री सत्यनारायण सत्तन, इंदौर एवं पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सी जे विजयकुमार मेनन थे। अध्यक्षता विक्रम विश्वविद्यालय के कुलानुशासक एवं साहित्यकार प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि सुश्री अमिता नीरव, इंदौर एवं नारायणी माया बधेका, बैंकॉक थीं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कवि श्री सत्यनारायण सत्तन, इंदौर ने कहा कि मालवी कविता को स्थापित करने के लिए कवियों ने लंबा संघर्ष किया। इस दौर में सम्मान वही कर सकता है जो गुण ग्राहक है। श्रेष्ठ रचनाकार काल के कराल काल में निहित अंधकार को समाप्त कर नई रोशनी लाता है। कुलपति

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार