Skip to main content

Posts

शिक्षक और कवि समाज को बदल सकते हैं - रेखा अस्थाना

राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना एवं ट्रू मीडिया के तत्वावधान में 75 वेंअमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित "अमृतायनी" विमोचन समारोह एवं काव्य गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रुप में श्रीमती रेखा अस्थाना, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना एवं अध्यक्ष, साहित्य मुग्धा दर्पण, गाजियाबाद ने अपना मंतव्य देते हुए कहा कि, अगर आपको किसी देश का अवलोकन करना हो तो वहां की राजधानी देखो और समाज देखना हो तो वहां के शिक्षक से मिलो। ऐसा चाणक्य जी कहते थे और कहा कि, जिस मानव के अंदर चेतना है, वह मानव नहीं महामानव हो जाता है। प्रथम सत्र की मुख्य अतिथि डॉ.पूनम माटिया जी ने कहा कि महिलाओं की विचारधारा अच्छी हो तो पूरे समाज और देश पर इसका प्रभाव पड़ता है । स्वयं की अच्छी विचारधारा को अपने बच्चों को देकर जाएं । डॉ. ममता सिंह , नोएडा ने कहा कि अमृत महोत्सव की सफलता के लिए हम जितनी आहुतियां दे सकते हैं दें । डॉ. दीपा दीप ने कहा कि हिन्दी पर जो कार्य हो रहा है। उसे देखकर अत्यंत प्रसन्नता होती है। डॉ. प्रभु चौधरी राष्ट्रीय महासचिव, राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना, उज्जैन ने कहा कि, शिक्षा केवल डिग्रियो

भारत तिब्बत समन्वय संघ के क्रीडा प्रभाग में डॉ आशीष मेहता राष्ट्रीय सह-संयोजक नियुक्त

उज्जैन । भारत तिब्बत समन्वय संघ के केंद्रीय पदाधिकारियों की सहमति के उपरांत मल्लखंभ एवं योग के राष्ट्रीय चैम्पियन विक्रम अवार्ड व विश्वामित्र अवार्ड से अलंकृत डॉ. आशीष मेहता को भारत तिब्बत समन्वय संघ में कीड़ा प्रभाग का राष्ट्रीय सह-संयोजक नियुक्त किया गया है। यह जानकारी देते हुए भारत तिब्बत समन्वय संघ के मालवा प्रांत अध्यक्ष शिवेंद्र तिवारी ने बताया कि भारत तिब्बत समन्वय संघ के केंद्रीय संरक्षक प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी, केंद्रीय संयोजक हेमेंद्र प्रताप सिंह तोमर,राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. प्रयाग दत्त जुयाल, राष्ट्रीय संगठन मंत्री नरेंद्र पाल सिंह भदौरिया, राष्ट्रीय महामंत्री विजय मान व अरविंद्र केसरी ने डॉ मेहता को संघ की केंद्रीय टीम में महत्वपूर्ण स्थान दिया है। डॉ मेहता के भारत तिब्बत समन्वय संघ से जुड़ने के बाद पूरे मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु पूरे भारत मे भारत तिब्बत समन्वय संघ के कार्य विस्तार में गति आएगी।  डॉ मेहता के क्रीड़ा प्रभाग में राष्ट्रीय सह-संयोजक नियुक्त होने पर उन्हें भारत तिब्बत समन्वय संघ के राष्ट्रीय मंत्री प्रकाश रत्नापारखी, महिला विभाग की राष्ट्रीय महामंत्री सुश्

याद करें स्वाधीनता संग्राम में योगदान देने वाले गुमनाम शहीदों को

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हुआ डॉ पूरन सहगल की 1857 की क्रांति पर केंद्रित महत्त्वपूर्ण पुस्तक का लोकार्पण एवं राष्ट्रीय संगोष्ठी विक्रम विश्वविद्यालय में 1857 की क्रांति में मालवा की भूमिका पर केंद्रित राष्ट्रीय संगोष्ठी संपन्न उज्‍जैन । विक्रम विश्वविद्यालय की हिंदी अध्ययनशाला, पत्रकारिता एवं जनसंचार अध्ययनशाला तथा गांधी अध्ययन केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में आजादी के अमृत महोत्सव की शृंखला के अंतर्गत राष्ट्रीय परिसंवाद एवं पुस्तक लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रसिद्ध लोक संस्कृतिविद् डॉ पूरन सहगल, मनासा की पुस्तक अठारह सौ सत्तावन स्वतंत्रता संग्राम का जुझारू सेनानायक हीरासिंह जमादार का लोकार्पण अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय, विशिष्ट अतिथि कुलसचिव डॉ प्रशांत पुराणिक, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के आचार्य डॉ शिवप्रकाश शुक्ला एवं विक्रम विश्वविद्यालय के कला संकायाध्यक्ष प्रो. शैलेंद्र कुमार शर्मा थे। यह संगोष्ठी 1857 की क्रांति में मालवा की भूमिका पर केंद्रित थी।

“भीम जन्मभूमि” डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मारक पर विशेष आवरण का अनावरण

इंदौर । “भीम जन्मभूमि” डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मारक के 31 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में अधीक्षक डाकघर इंदौर मौफसिल संभाग एवं छावनी परिषद् महू के संयुक्त तत्वाधान में आज महू मुख्य डाकघर में एक विशेष आवरण जारी किया गया । डॉ. अम्बेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर आयोजित गरिमामयी कार्यक्रम में संयोजक अतिथि के रूप में श्री राजेन्द्र चंद्रकांत जगताप, मुख्य अधिशासी अधिकारी, छावनी परिषद महू रहे। विशेष अतिथि के तौर पर श्रीमती माधवी भार्गव, उप अधिशासी अधिकारी छावनी परिषद महू रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री बृजेश कुमार, पोस्टमास्टर जनरल, इंदौर परिक्षेत्र द्वारा की गई । साथ ही कार्यक्रम के सह-संयोजक श्री प्रवीण श्रीवास्तव, अधीक्षक डाकघर, इंदौर मौफसिल संभाग विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में संयोजक अतिथि ने बाबासाहेब के बारे में विशेष उल्लेख किया कि, उन्होंने देश के हर नागरिक के बारे में सोचकर संविधान बनाया है । उनकी शिक्षा प्राप्त करने कि ललक यह बताती है कि, परिस्थिति कैसी भी हो, अपने लक्ष्य के प्रति सदैव एकाग्र होना चाहिए । इसी प्रकार अध्यक्ष महोदय ने भी बाबासाहेब के बारे में अपने उदगार

शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद चिकित्सालय में मरीज़ों को फल वितरित

उज्जैन । एन. आई. एम. ए. के अमृत महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर तथा नीमा डे के उपलक्ष में आज शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद चिकित्सालय में मरीज़ों को फल वितरित किये गये । इस अवसर पर प्रधानाचार्य डा जे पी चौरसिया , अधीक्षक डा ओ पी शर्मा, नीमा के अध्यक्ष डा ओ पी पालीवाल, सरंक्षक डा एस एन पांडे , डा आनन्द सराफ, डा दिलीप सेलवाडिया , डा प्रकाश जोशी, डा हेमन्त मालवीय, डा संजीव द्विवेदी, डा ओ पी व्यास, डा वेदप्रकाश व्यास एवं डा अजयकिर्ती जैन उपस्थित रहे ।

विक्रम विश्वविद्यालय की बेटी कु सोनू मंडावलिया ने बढ़ाया गौरव

अखिल भारतीय मलखंब प्रतियोगिता में रजत पदक अर्जित करने पर कुलपति प्रोफ़ेसर पांडेय ने किया कु. सोनू का सम्मान उज्जैन । विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन की खिलाड़ी खाचरौद निवासी कुमारी सोनू मंडावलिया ने हनुमानगढ़, राजस्थान में आयोजित अखिल भारतीय विश्वविद्यालयीन मलखम्भ प्रतियोगिता में रजत पदक अर्जित कर विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ाया। इस अवसर विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर अखिलेश कुमार पांडेय ने खिलाड़ी कु सोनू मंडावलिया को सम्मानित किया। हनुमानगढ़ में 3 से 6 अप्रैल तक यह प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। विश्वविद्यालय के छात्र राजवीर सिंह पवार ने इसी स्पर्धा में कांस्य पदक अर्जित किया। कु. सोनू मंडावलिया आगामी 21 से 28 अप्रैल तक बेंगलुरु में आयोजित खेलो इंडिया मलखंब प्रतियोगिता में भाग लेंगी। कुलपति प्रोफ़ेसर पांडेय ने खिलाड़ी कु सोनू को मंगलकामनाएं अर्पित कीं।  इस अवसर पर विश्वामित्र अवॉर्डी श्री कन्हैयालाल मामोड़िया, मलखंब कोच, खेल एवं युवा कल्याण विभाग श्री मोहन लाल धाकड़,  कैलाश मंडावलिया, राहुल बारोट आदि उपस्थित थे।

एनएसयूआई ने गौशाला में गौ सेवा एवं विश्वविद्यालय में वृक्षारोपण कर मनाया स्थापना दिवस

भोपाल - भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ( एनएसयूआई ) के 52 वे स्थापना दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष मंजुल त्रिपाठी ने भोपाल स्थित गायत्री मंदिर में पहुंच कर मातारानी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया और गौशाला मे गायों को चारा खिलाकर गौ सेवा की । एनएसयूआई मेडिकल विंग के प्रदेश समन्वयक रवि परमार ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के स्थापना दिवस के अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता जे.पी. धनोपिया युवा कांग्रेस मीडिया विभाग अध्यक्ष विवेक त्रिपाठी मध्यप्रदेश एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष मंजुल त्रिपाठी ने बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में वृक्षारोपण किया एवं प्रकृति को बचाए रखने के लिए संकल्प लिया । बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के एनएसयूआई अध्यक्ष आशीष शर्मा ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के स्थापना दिवस के अवसर पर सोशल मीडिया प्रदेश समन्वयक अक्षय तोमर, प्रदेश प्रवक्ता समर्थ समाधिया, हुजूर विधानसभा अध्यक्ष सोहन मेवाड़ा, सचिन त्यागी, उदित तिवारी, आदित्य सोनी, अरूण सिंह ,विनय सोनकर, भव्य सक्सेना, लक्की चौबे, विकास ठाकुर, प्रतीक यादव, गगन सिंह, राजवीर सिंह, अनुराग दुबे

विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन की बैठक में लिये गये अनेक महत्वपूर्ण निर्णय

विक्रम विश्वविद्यालय कार्यपरिषद की बैठक 12 अप्रैल 2022 को सम्पन्न उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन की कार्यपरिषद् की बैठक दिनांक 12 अप्रैल 2022 को सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पाण्डेय ने की। बैठक में कार्यपरिषद् के सदस्य श्री राजेश सिंह कुशवाह, श्री सचिन दवे, डॉ. विनोद यादव, श्री संजय नाहर, डॉ. शैलेन्द्र कुमार शर्मा, डॉ. दिनेश कुमार सोनी, डॉ. गोविन्द गन्धे, अतिरिक्त संचालक डॉ. आर. सी. जाटवा, संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा श्रीमती सुषमा ठाकुर एवं कुलसचिव डॉ. प्रशान्त पुराणिक उपस्थित थे। बैठक में कार्यपरिषद् की बैठक दिनांक 19.03.2022 एवं विद्यापरिषद् की स्थायी समिति की ऑनलाईन एवं ऑफलाईन बैठक दिनांक 11.03.2022 के कार्यविवरण की पुष्टि की गई। नैक की तैयारी के संबंध मे विस्तृत विवरण कार्यपरिषद् के समक्ष प्रस्तुत किया गया। विक्रम विश्वविद्यालय में 2022-23 से विभिन्न खेल, युवा उत्सव आदि स्पर्धाओं में भाग लेने वाले दलों को उनके स्पर्धा में जाने के पूर्व ट्रेकसूट/ब्लेजर दिए जाने का निर्णय लिया गया। यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थियों को पीएच डी प्र

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार