विक्रम विश्वविद्यालय कार्यपरिषद की बैठक 12 अप्रैल 2022 को सम्पन्न
उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन की कार्यपरिषद् की बैठक दिनांक 12 अप्रैल 2022 को सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पाण्डेय ने की। बैठक में कार्यपरिषद् के सदस्य श्री राजेश सिंह कुशवाह, श्री सचिन दवे, डॉ. विनोद यादव, श्री संजय नाहर, डॉ. शैलेन्द्र कुमार शर्मा, डॉ. दिनेश कुमार सोनी, डॉ. गोविन्द गन्धे, अतिरिक्त संचालक डॉ. आर. सी. जाटवा, संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा श्रीमती सुषमा ठाकुर एवं कुलसचिव डॉ. प्रशान्त पुराणिक उपस्थित थे। बैठक में कार्यपरिषद् की बैठक दिनांक 19.03.2022 एवं विद्यापरिषद् की स्थायी समिति की ऑनलाईन एवं ऑफलाईन बैठक दिनांक 11.03.2022 के कार्यविवरण की पुष्टि की गई। नैक की तैयारी के संबंध मे विस्तृत विवरण कार्यपरिषद् के समक्ष प्रस्तुत किया गया। विक्रम विश्वविद्यालय में 2022-23 से विभिन्न खेल, युवा उत्सव आदि स्पर्धाओं में भाग लेने वाले दलों को उनके स्पर्धा में जाने के पूर्व ट्रेकसूट/ब्लेजर दिए जाने का निर्णय लिया गया। यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थियों को पीएच डी प्रवेश परीक्षा से मुक्त करने हेतु प्रस्ताव समन्वय समिति को प्रेषित किए जाने का निर्णय लिया गया।

Comments