Skip to main content

Posts

छात्रों की समस्याओं के समाधान के लिए कार्यपरिषद द्वारा महत्वपूर्ण पहल की गई – कुलपति प्रो पांडेय

विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में संवाद से समाधान कार्यक्रम सम्पन्न विश्वविद्यालय कार्यपरिषद द्वारा की गई छात्रों से संवाद की अनूठी पहल उज्जैन । विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन द्वारा संवाद से समाधान कार्यक्रम के माध्यम से विश्वविद्यालय से सम्बद्ध समस्त छात्रों की सभी प्रकार की समस्याओं के समाधान के लिए विश्वविद्यालय कार्यपरिषद् द्वारा एक अद्वितीय पहल गई। 23 फरवरी 2022 को विक्रम कीर्ति मंदिर, उज्जैन में संपन्न संवाद से समाधान कार्यक्रम की अध्यक्षता विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय ने की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कार्यपरिषद सदस्य श्री सचिन दवे, श्री राजेश सिंह कुशवाह, श्री विनोद यादव, श्री संजय नाहर, डॉ. गोविन्द गन्धे, श्रीमती ममता बैंडवाल, कुलसचिव डॉ प्रशांत पुराणिक थे। इस आयोजन में कार्यपरिषद के सदस्यों ने छात्रों से चर्चा की एवं उन समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए कार्यपरिषद के माध्यम से सार्थक प्रयास किए गए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलपति प्रोफ़ेसर अखिलेश कुमार पांडेय ने कहा कि विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद द्वारा छात्रों की समस्याओं के समाधान की

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के प्रांगण में "आजादी का अमृत से स्वर्णिम भारत की ओर" के तहत प्रशासन वर्ग का कार्यक्रम सम्पन्न

उज्जैन । ऋषिनगर स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के प्रांगण में 22 फरवरी को "आजादी का अमृत से स्वर्णिम भारत की ओर" इसके तहत प्रशासन वर्ग का कार्यक्रम रखा गया । इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया गया। जिसमें अतिथि के रूप में पीएफ कमिश्नर वैभव सिंह जी, पूर्व मैनेजर भूपेंद्र कुमार श्रीवास्तव जी, एल आई सी मैनेजर दीपक राजोरे जी, ब्रम्हाकुमारी राजयोगिनी उषा दीदी जी , ब्रम्हाकुमारी मंजू दीदी, सम्मिलित हुए। कुमारी गीतिका ने शिव भक्ति पर आधारित नृत्य की प्रस्तुति दी। पीएफ कमिश्नर वैभव सिंह जी ने कहा कि, संसार में जो भी कार्य होते हैं परमात्मा के द्वारा होते हैं, यह सारी दुनिया परमपिता परमात्मा की रचना है, हम तो सिर्फ निमित्त मात्र है । हमारा प्रशासन ऐसा होना चाहिए जो हमें किसी पब्लिक के पास ना जाना पड़े और ना ही पब्लिक को हमारे पास आना पड़े हम सभी को अपना कार्य बहुत निष्ठा और निस्वार्थ भाव से सेवा करना यही प्रशासक कहलाता है, प्रशासक हम नहीं वह तो परमपिता परमात्मा शिव है । हमें अपने जीवन में प्रशासक के रूल्स के साथ-साथ मानवीय मूल्यों को भी जोड़ लेना

धन्वंतरि महाविद्यालय की छात्राओं का मेरिट सूची में उत्कृष्ट प्रदर्शन

उज्जैन। मध्य प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर से संबद्ध धन्वंतरि आयुर्वेदिक महाविद्यालय, उज्जैन के अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। इसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने बाजी मारी। आकांक्षा सूर्यवंशी, शिवानी प्रजापति एवं गरिमा सिसोदिया ने उज्जैन में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जेपी चौरसिया ने छात्राओं की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया। जानकारी महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉक्टर प्रकाश जोशी ने दी।

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन 22 फरवरी 2022

    उज्जैन  कोरोना हेल्थ बुलेटिन दि नांक 22 फरवरी  2022 आज  पॉजीटिव आए सैंपल की संख्या = 12 आज ठीक होकर घर पहुंचे मरीजों की संख्या = 12 आज की स्थिति में उपचारत मरीज (आज के  पॉजी टिव मरीज मिलकर)= 83 आज दिनांक  को  कोरोना से हुई  मृत्यु = 00 आज दिनांक तक कोरोना से कुल मृत्यु = 176

मध्यप्रदेश में नाईट कर्फ्यू किया जाएगा समाप्त: मुख्यमंत्री श्री चौहान

कोरोना की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश भोपाल :  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की परिस्थितियाँ पूरी तरह नियंत्रण में हैं। इसलिए नाइट कर्फ्यू आज से समाप्त किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज निवास पर कोरोना की समीक्षा बैठक ले रहे थे। चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री मनीष रस्तोगी, आयुक्त स्वास्थ्य डॉ. सुदाम खाड़े सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी सहित अन्य मंत्रीगण बैठक में वर्चुअली जुड़े। सावधानी से मनाएँ त्यौहार मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सावधानी और सजगता के साथ होली और रंगपंचमी के त्यौहार मनायें। कोरोना अनुकूल व्यवहार करें। मास्क लगायें और सोशल डिस्टेंसिंग रखें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोविड केयर सेंटर बंद किए जाये। अस्पतालों में कोरोना उपचार

महाशिवरात्रि पर कर्कराज मन्दिर के पास पार्किंग की व्यवस्था रहेगी, श्रद्धालु जन्तर-मन्तर होकर नृसिंह घाट वाली सड़क से पार्किंग तक पहुंचेंगे, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने महाशिवरात्रि की व्यवस्थाओं पर समीक्षा बैठक ली

उज्जैन 22 फरवरी। महाशिवरात्रि पर्व एक मार्च को मनाया जायेगा। इस अवसर पर आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन का लाभ मिल सके, इस हेतु प्रशासन तैयारियों को अन्तिम रूप देने में लगा हुआ है। कलेक्टर श्री आशीष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने श्री महाकालेश्वर मन्दिर में आज व्यवस्थाओं से जुड़े अधिकारियों की बैठक ली एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बैठक में बताया गया कि महाशिवरात्रि पर कर्कराज मन्दिर के पास वाहन पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है। यहां पर 400 से अधिक फोरव्हीलर वाहन एकसाथ पार्किंग किये जा सकेंगे। कलेक्टर ने वैकल्पिक रूप से त्रिवेणी संग्रहालय के पास की पार्किंग का भी उपयोग करने के निर्देश दिये गये हैं। श्रद्धालु जन्तर-मन्तर से होकर नृसिंह घाट वाली रोड से पार्किंग तक पहुंच सकेंगे। श्रद्धालु पार्किंग के बाद 500-600 मीटर पैदल चलकर गंगोत्री व गंगा गार्डन तक पहुंचेंगे। यहां गंगा गार्डन पर जूता स्टेण्ड एवं अन्य सुविधाएं तैयार की जायेगी। गंगा गार्डन से बेरिकेटिंग से होकर श्रद्धालु शंख द्वार होते हुए दर्शन करेंगे। दर्शन के उपरान्त निर्गम द्वार से निकलकर हरसिद्धि

आजादी का अमृत महोत्सव' के अंतर्गत मातृभाषा दिवस के अवसर पर सामाजिक विज्ञान अनुसंधान में मातृभाषा की उपादेयता विषय पर विशेष वेब संगोष्ठी आयोजित

मध्य प्रदेश सामाजिक विज्ञान अनुसंधान संस्थान, उज्जैन द्वारा "आजादी का अमृत महोत्सव" के अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की शृंखला के तहत एक विशेष वेबिनार का आयोजन "सामाजिक विज्ञान अनुसंधान में मातृभाषा की उपादेयता" विषय पर अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर किया गया। मुख्य वक्ता प्रोफेसर अनिल कुमार वर्मा, निदेशक, सेंटर फॉर स्टडीज ऑफ सोसाइटी एंड पॉलिटिक्स, कानपुर एवं विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के हिंदी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार शर्मा थे। प्रोफेसर अनिल कुमार वर्मा ने कहा कि हिंदी और अन्य देशज भाषाओं में अकादमिक उत्कृष्टता के लिए यह आवश्यक है की पर्याप्त मानक संदर्भ पुस्तकों, पाठ्य पुस्तकों, शोध प्रकाशनों का सृजन हो। इन भाषाओं में अध्ययन, अध्यापन एवं अनुसंधान हेतु उत्कृष्ट क्षमताओं वाले शिक्षकों और शोधकर्ताओं के बिना यह किया जाना संभव नहीं है। दुर्भाग्य से, इन सभी मोर्चों पर आज हमारे पास कमी है और इसलिए मातृभाषा में संचार के उपकरणों, पारिस्थितिकी तंत्र और संस्कृति को विकसित करने के लिए व्यापक सुधार की आवश्यकता है। हम सभी भाषाई साम्राज्यवाद से

संवाद से समाधान कार्यक्रम 23 फरवरी को विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में

विश्वविद्यालय कार्यपरिषद द्वारा की जा रही है छात्रों से संवाद की अनूठी पहल उज्जैन : विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन द्वारा विश्वविद्यालय से सम्बद्ध समस्त छात्रों की सभी प्रकार की समस्याओं के समाधान के लिए विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद् एक अनोखी पहल करने जा रही है। विश्वविद्यालय का मूल आधार विद्यार्थी हैं एवं उनकी समस्याएं हैं। इसी को दृष्टिगत रखते हुए संवाद से समाधान के रूप में एक संभाग स्तरीय चर्चा रखी गई है, जिसमें कार्य परिषद के सभी सदस्य छात्रों से चर्चा करेंगे एवं उन समस्याओं के समाधान के लिए कार्यपरिषद के माध्यम से प्रयास किया जाएगा। संवाद से समाधान कार्यक्रम 23 फरवरी 2022 को प्रातः 11:00 बजे से विक्रम कीर्ति मंदिर, उज्जैन में संपन्न होगा। इस सम्बंध में जानकारी देते हुए कार्यपरिषद् सदस्य श्री सचिन दवे एवं प्राचार्य, लो. टि. महाविद्यालय और कार्यपरिषद् सदस्य डॉ. गोविन्द गन्धे ने बताया कि संवाद से समाधान कार्यक्रम के अन्तर्गत छात्रों की समस्याओं के समाधान के लिए कार्यपरिषद् के सदस्य छात्रों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं को जानेंगे। कार्यक्रम में समस्याओं के त्वरित समाधान का

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार