Skip to main content

Posts

जरूरी है कि सभी राष्ट्र प्रेमी हिंदी को अपनाएं - श्री शुक्ल

  जरूरी है कि सभी राष्ट्र प्रेमी हिंदी को अपनाएं - श्री शुक्ल वैश्विक संदर्भ में हिंदी : संवर्धन और संभावनाएं पर हुई विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी उज्जैन : विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन की हिंदी अध्ययनशाला में हिंदी दिवस के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह संगोष्ठी वैश्विक संदर्भ में हिंदी : संवर्धन और संभावनाएं पर केंद्रित थी। आयोजन की अध्यक्षता विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय ने की। मुख्य अतिथि प्रवासी साहित्यकार श्री सुरेश चंद्र शुक्ल शरद आलोक, ओस्लो, नॉर्वे एवं विशिष्ट अतिथि कुलसचिव डॉ प्रशांत पुराणिक थे। आयोजन में हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा, प्रो हरिमोहन बुधौलिया, प्रो प्रेमलता चुटैल, प्रो गीता नायक, डॉक्टर जगदीश चंद्र शर्मा आदि ने विषय से जुड़े विविध पहलुओं पर विचार व्यक्त किए। आयोजन में उपलब्धिपूर्ण कार्यकाल के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय को शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह अर्पित कर उनका सम्मान किया गया। कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय ने कहा कि भारत विविधताओं का द

स्वदेशी, स्वभाषा और स्वराज, आज़ादी की लड़ाई के तीन मूल स्तंभ थे - अमित शाह

केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित हिंदी दिवस 2021 समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में हुए शामिल श्री अमित शाह ने वर्ष 2018-19, 2019-20 और 2020-21 के दौरान राजभाषा हिंदी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले मंत्रालयों, विभागों और उपक्रमों आदि को राजभाषा कीर्ति और राजभाषा गौरव पुरस्कार प्रदान किए हिंदी का किसी स्थानीय भाषा से कोई मतभेद नहीं है, हिंदी भारत की सभी भाषाओं की सखी है और यह सहअस्तित्व से ही आगे बढ़ सकती है आज़ादी के 75 वर्षों के उपल्क्ष्य में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पूरा देश आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है प्रधानमंत्री जी ने लालक़िले की प्राचीर से आज़ादी के अमृत महोत्सव के लक्ष्यों में से एक लक्ष्य आत्मनिर्भर भारत का भी रखा है आत्मनिर्भर शब्द सिर्फ उत्पादन, वाणिज्यिक संस्थाओं के लिए नहीं है बल्कि आत्मनिर्भर शब्द भाषाओं के बारे में भी होता है और तभी आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार होगा देश के प्रधानमंत्री दुनिया के उच्च से उच्च अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भी हिंदी में बोलते हैं, अपनी भाषा में बोलते हैं, तो हमें किस चीज क

प्रधानमंत्री ने अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 14 सितंबर, 2021 को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी। साथ में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य गणमान्य लोग भी हैं। नई दिल्ली :  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी। प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश रक्षा औद्योगिक गलियारे के अलीगढ़ नोड तथा राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय के प्रदर्शनी मॉडल को भी देखने गए। इस कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान, प्रधानमंत्री ने दिवंगत कल्याण सिंह जी को याद किया। उन्होंने कहा कि रक्षा क्षेत्र में अलीगढ़ के उभरते महत्व और अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना देखकर कल्याण सिंह जी को बहुत खुशी होती। प्रधानमंत्री ने इस बात को रेखांकित किया कि ऐसी कितनी महान हस्तियों ने स्वतंत्रता आंदोलन में अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। लेकिन यह देश का दुर्भाग्य था कि आजादी के बाद, देश की आने वाली पीढ़ियों को ऐसे र

विक्रम विश्वविद्यालय की संभावनाओं को मूर्त्त करने के लिए आगे आएं – कुलपति प्रो पांडेय

विक्रम विश्वविद्यालय की संभावनाओं को मूर्त्त करने के लिए आगे आएं – कुलपति प्रो पांडेय राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिप्रेक्ष्य में विक्रम विश्वविद्यालय की उपलब्धियों और संभावनाओं पर परिसंवाद सम्पन्न उज्जैन : विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के विद्यार्थी कल्याण विभाग एवं विक्रम विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के संयुक्त तत्वावधान में 14 सितंबर को विशिष्ट परिसंवाद आयोजित किया गया। यह परिसंवाद राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिप्रेक्ष्य में विक्रम विश्वविद्यालय की उपलब्धियों और संभावनाओं पर केंद्रित था। विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती सभागार में आयोजित इस परिसंवाद की अध्यक्षता विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय ने की। विशिष्ट अतिथि कार्यपरिषद सदस्य श्री संजय नाहर, एड सुश्री ममता बेंडवाल एवं कुलसचिव डॉ प्रशांत पुराणिक थे। कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि विक्रम विश्वविद्यालय में अपार संभावनाएं हैं, जिन्हें मूर्त्त करने के लिए व्यापक प्रयास जरूरी है। समेकित विकास के लिए शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों - सभी का योगदान आवश्यक ह

मध्यप्रदेश में कक्षा पहली से पांचवी तक के स्कूल 20 सितंबर से खुलेंगे

  कक्षा आठवीं, दसवीं और बारहवीं के छात्रावास शत-प्रतिशत क्षमता के साथ होंगे संचालित भोपाल : मंगलवार, सितम्बर 14, 2021 मध्यप्रदेश के सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालयों में कक्षा पहली से पाँचवी तक की प्राथमिक स्तर की कक्षाएँ 50% क्षमता के साथ 20 सितंबर से संचालित हो सकेगी। उप सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग श्री प्रमोद सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश और प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण की परिस्थितियों को ध्यान में रखकर यह निर्णय लिया गया है। श्री सिंह ने बताया कि  कक्षा आठवीं, दसवीं और बारहवीं के शत-प्रतिशत विद्यार्थियों के लिए छात्रावास और आवासीय विद्यालय संचालित किए जायेंगे। कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों के लिए भी स्कूल और छात्रावास खोले जायेंगे, लेकिन छात्रावास में उनकी कुल क्षमता के 50 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थी उपस्थित नहीं होंगे। विद्यालय और छात्रावास में अभिभावकों की सहमति से ही विद्यार्थी उपस्थित हो सकेंगे। श्री सिंह ने बताया कि जिलों में स्कूलों, छात्रावास और आवासीय विद्यालयों को खोले जाने के संबंध में जिला आपदा प्रबंधन समिति की सहमति ली जाएगी।

शासकीय धनवंतरी आयुर्वेद चिकित्सालय में राष्ट्रीय पोषण माह में हुआ - जन जागरूकता कार्यक्रम

विधायक श्री पारस जैन कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए उज्जैन : शासकीय धन्वंतरी आयुर्वेद महाविद्यालयीन चिकित्सालय चिमनगंज, उज्जैन में राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत एक वृहद जन जागरूकता कार्यक्रम आज 14 सितम्बर 2021 को संपन्न हुआ। प्रधानाचार्य डॉक्टर जे.पी. चौरसिया ने बताया कि, शासन की मंशानुसार आयुष संचनालय के निर्देश के परिपालन में महाविद्यालय के शिशु रोग विभाग द्वारा अनेक कार्यक्रम स्कूलों में आयोजित-संचालित हो रहे हैं। जिला शिक्षा अधिकारी तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से चिकित्सालय चिमनगंज में किशोरियों को हिमोग्लोबिन परीक्षण, गर्भवती माताओं को परामर्श, बच्चों को सुपोषण की जानकारी, औषधीय पौधों की जानकारी एवं आयुष के प्रचार हेतु पौधों का वितरण आयुष विशेषताओं तथा स्वास्थ्य संरक्षण हेतु चार्ट का प्रदर्शन, पौधों की पोषण वाटिका का प्रदर्शन। कार्यक्रम में पधारे विशेष अतिथि के रुप में माननीय विधायक महोदय श्री पारस चन्द्र जी जैन साहब ने धन्वंतरी कॉलेज और चिकित्सालय की प्रशंसा करते हुए कहा कि, डॉक्टर चौरसिया, प्रधानाचार्य और उनकी पूरी टी

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार