विधायक श्री पारस जैन कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए
उज्जैन : शासकीय धन्वंतरी आयुर्वेद महाविद्यालयीन चिकित्सालय चिमनगंज, उज्जैन में राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत एक वृहद जन जागरूकता कार्यक्रम आज 14 सितम्बर 2021 को संपन्न हुआ। प्रधानाचार्य डॉक्टर जे.पी. चौरसिया ने बताया कि, शासन की मंशानुसार आयुष संचनालय के निर्देश के परिपालन में महाविद्यालय के शिशु रोग विभाग द्वारा अनेक कार्यक्रम स्कूलों में आयोजित-संचालित हो रहे हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से चिकित्सालय चिमनगंज में किशोरियों को हिमोग्लोबिन परीक्षण, गर्भवती माताओं को परामर्श, बच्चों को सुपोषण की जानकारी, औषधीय पौधों की जानकारी एवं आयुष के प्रचार हेतु पौधों का वितरण आयुष विशेषताओं तथा स्वास्थ्य संरक्षण हेतु चार्ट का प्रदर्शन, पौधों की पोषण वाटिका का प्रदर्शन।
कार्यक्रम में पधारे विशेष अतिथि के रुप में माननीय विधायक महोदय श्री पारस चन्द्र जी जैन साहब ने धन्वंतरी कॉलेज और चिकित्सालय की प्रशंसा करते हुए कहा कि, डॉक्टर चौरसिया, प्रधानाचार्य और उनकी पूरी टीम अच्छा कार्य कर रही हैं और कहते हुए "आयुष अपनाएं एवं रोग भगाए" को रेखांकित किया। जानकारी शिशु रोग विशेषज्ञ तथा सुपोषण कार्यक्रम प्रभारी डॉक्टर गीता जाटवा ने दी। भगवान धन्वंतरी की पूजन अर्चन एवं वंदना से कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ ।
अधीक्षक डॉ ओ.पी. शर्मा ने स्वागत भाषण दिया, आर.एम.ओ. हेमंत मालवीय ने कार्यक्रम की व्यवस्थाएं करवाई। शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ वेद प्रकाश व्यास ने बच्चो के स्वास्थ्य संरक्षण में आयुष की भूमिका पर व्याख्यान दिया।
प्रसूति एवं स्त्री रोग विभागाध्यक्ष डॉ एस सतुआ तथा रोग निदान विभागाध्यक्ष डॉ अजय किर्ती जैन ने भी इस अवसर पर संबोधित किया । कार्यक्रम में बीएएमएस छात्रों ने भी अलग-अलग विषय पर प्रस्तुतियां दी।
कार्यक्रम अवसर पर डॉ ओ पी व्यास, डॉक्टर नृपेंद्र मिश्रा, डॉ दिवाकर पटेल, डॉ दीपक नायक, आशीष शर्मा, डॉ मुकेश गुप्ता, डॉ वंदना सराफ, डॉ निरंजना सराफ़, डॉ संगीता गुप्ता, डॉक्टर प्रकाश जोशी, सुनील पाटीदार, अनिल पांडे, डॉ सटरम कुमावत, डॉ सुनीता डी राम, डॉ अनुभा जैन सहित पूरा स्टाफ कर्मचारी, एमडी/बीएएमएस छात्र तथा हितग्राहियों सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा जनसमान्य ने उपस्थित रहकर आयुष और योग पद्दति के प्रति जागरूक होकर अनेक जानकारी प्राप्त की।
कार्यक्रम के दौरान योगा की प्रस्तुति छात्र समीक्षा राठौर, गोविंद मेघवाल द्वारा दी गयी और पोषण वाटिका तथा रक्ताअल्पता की प्रस्तुति वेदान्त अग्रवाल, शुभम त्रिपाठी ने दी ।
उक्त जानकारी संस्था के मीडिया प्रभारी डॉ प्रकाश जोशी द्वारा ने दी।
Comments