Skip to main content

Posts

श्री लीलाधर कहार उज्जैन, जिलाध्यक्ष एवं संभागीय सचिव नियुक्त

उज्जैन :  खेल एवं युवा कल्याण विभाग भारत सरकार के खेलों इंडिया सेन्टर के मल्‍लखंब कोच एवं  उज्जैन जिला मल्लखंब संघ उज्जैन के सचिव श्री लीलाधर कहार सेमी गवर्नमेन्ट  एम्पलाईज फेडरेशन, एम.पी. के उज्जैन जिलाध्यक्ष एवं उज्जैन संभाग के सचिव नियुक्त  किये गये। श्री कहार मल्लखंब एवं योगासन के राष्ट्रीय पदक विजेता है। जिन्होने अनेको  बार राष्ट्रीय स्तर की योग एवं मल्लखंब प्रतियोगिता मे पदक प्राप्त कर मध्यप्रदेश का नाम  कई बार गौरवान्वित किया है। साथ ही आप कहार समाज शैक्षणिक युवा उत्थान समिति  के अध्यक्ष पद पर भी विगत 45 वर्षो तक कार्य करते रहे है। श्री कहार म.प्र. वेअरहाउसिंग  एवं लॉजिस्टिक्स कार्पोरेशन क्षेत्रीय कार्यालय उज्जैन पर कार्यरत है एवं श्री अच्युतानंद  गुरू अखाड़ा व्यायामशाला न्यास, उज्जैन पर मललखंब योगासन एवं सूर्य नमस्कार के कोच  भी है जो लगभग 400 से अधिक बच्चों को प्रतिदिन शाम के समय 4 से 5 घन्टे बच्चों को  अभ्यास कराते है।  श्री कहार के कार्य कुशलता को देखकर सेमी गवर्नमेन्ट एम्पलाईज  फेडरेशन एम.पी. के संरक्षक श्री उमाशंकर गुप्ता (पूर्व गृह मंत्री म.प्र. शासन) एवं प्रान्ताध्य

केंद्र सरकार का अब एक और नया कानून, मॉडल टेनेन्सी एक्ट

  ■ घर - घर का कानून सब जानें, सब समझें ■ केंद्र सरकार का अब एक और नया कानून, मॉडल टेनेन्सी एक्ट भोपाल, बुधवार, 18 अगस्त, 2021 । मॉडल टेनेन्सी एक्ट 2021 क्या है इसकी जानकारी और समझ न केवल भारतीय नागरिकों को होना चाहिए बल्कि दुनिया के उन लोगों को भी होना चाहिए जिनके भारत के किसी भी हिस्से में मकान, रूम, हाउस और जिसे लोग प्यार से घर भी कहते इसके मालिक हैं। साथ ही इंडिया में जो लोग किराये से घर लेना - देना चाहते हैं उनको एक्ट के पहलुओं की जानकारी होना जरूरी तो है ही बेहद महत्वपूर्ण भी है। भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 2 जून 2021 को किरायेदारी से सम्बंधित मॉडल टेनेन्सी एक्ट को जारी करने की मंजूरी दे दी है । इसे देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिये जारी किया गया है, ताकि वे मौजूदा किरायेदारी कानूनों में अपने हिसाब से ताजा कानून बना सकें या मौजूदा कानूनों में संशोधन कर सकें। कुछ राज्यों ने इस दिशा में काम तेज कर दिया है। इससे देश भर में किराये पर मकान देने के सम्बन्ध में कानूनी ढांचे को दुरुस्त करने में मद

विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों में सकारात्मकता का भाव होना चाहिये, हमारी संस्कृति पर हमें गर्व करना चाहिये, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव सम्मान समारोह एवं भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए

उज्जैन 18 अगस्त। विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के समस्त सेवकों के मन में सकारात्मकता का भाव होना चाहिये। हमारी भारतीय संस्कृति पर हमें गर्व करना चाहिये। रुसा की ओर से 20 करोड़ रुपये आवंटित हुए हैं। इसके अन्तर्गत विक्रम विश्वविद्यालय को 10 करोड़ शासन द्वारा उपलब्ध कराये जायेंगे, ताकि उच्च स्तरीय प्रयोगशाला बनाई जा सके। भारत सरकार द्वारा बनाई गई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को सर्वप्रथम मध्य प्रदेश में लागू कर दिया गया है। यह प्रशंसा की बात है। इस आशय के विचार विक्रम विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयन्ती सभागार में आयोजित सम्मान समारोह एवं कम्प्यूटर सेन्टर, क्लासरूम भवन तथा ओवरहेड टैंक के भूमि पूजन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि हाल ही के दौर में कोविड-19 के संकट के कारण विपरीत परिस्थितियां निर्मित हुई। इस दौर में भारतीय संस्कृति के श्रेष्ठ तत्वों को अंगीकार किया है। वर्तमान दौर की घटनाओं के बीच विश्वविद्यालय की गतिविधियां नई ऊर्जा दे रही है। प्रदेश के विश्वविद्यालयों में छात्रों की संख्या बढ़े, यह जरूरी है। विक्रम विश्वविद्यालय म

प्राणिकी एवं जैव-प्रौद्योगिकी अध्ययनशाला विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में पार्थेनियम (गाजरघास) प्रबंधन पर राष्ट्रीय वेबिनार

उज्जैन : विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा गाजरघास प्रबंधन सप्ताह 16-22 अगस्त तक मनाया जा रहा है। इस अवसर पर प्राणिकी एवं जैवप्रौद्योगिकी अध्ययनशाला द्वारा राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया जिसमें गाजरघास नियंत्रण के लिए उपयोगी वैज्ञानिक उपायों पर चर्चा की गयी। भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद् द्वारा सोलहवाँ गाजरघास नियंत्रण सप्ताह दिनांक 16-22 अगस्त से तक मनाया जा रहा है। इस अवसर पर विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा गाजरघास नियंत्रण सप्ताह का शुभारम्भ दिनांक 16 अगस्त को किया गया था। आज दिनांक 18 अगस्त को प्राणिकी एवं जैवप्रौद्योगिकी अध्ययनशाला द्वारा गाजरघास नियंत्रण सप्ताह के अंतर्गत गाजरघास उन्मूलन में कीटों की उपयोगिता विषय पर राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ सुशील कुमार अध्यक्ष भारतीय खतपतवार विज्ञानं सोसाइटी (ICAR) खतपतवार निर्देशानुसार जबलपुर थे। डॉ कुमार में अपने उद्बोधन में बताया कि गाजरघास अत्यंत तीव्रता से पनपने वाली खतपतवार है, जो कि फसलों के उत्पादन में लगभग 30-40 % कमी लाती है। मनुष्य में यह कई प्रकार की बीमारियां जैसे त्वचा रोग, अस्थमा, जैसी बी

विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा 30 से अधिक परीक्षाओं के परिणाम घोषित

उज्जैन : विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा ने बताया कि, विक्रम विश्वविद्यालय , उज्जैन  द्वारा  परीक्षाओं  के  परिणाम घोषित हुए हैं, जिसे विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं...

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव का सम्मान समारोह आयोजित

उज्जैन : विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ सविनय द्वारा  दिनांक 18 अगस्त 2021 बुधवार को पूर्वान्ह 11 बजे माननीय उच्च शिक्षा मंत्री, मध्यप्रदेश शासन "डॉ मोहन यादव" का सम्मान समारोह माननीय कुलपति  प्रो. अखिलेश कुमार पांडेय  जी की अध्यक्षता में  स्वर्ण जयंती सभागार, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में आयोजित किया गया हैं ।

विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में कैरियर काउंसलिंग एवं प्रवेश उत्सव 24 से 26 अगस्त तक होगा ; विविध क्षेत्रों से संबंधित कैरियर और 180 से अधिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए मार्गदर्शन प्राप्त होगा

विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में कैरियर काउंसलिंग एवं प्रवेश उत्सव 24 से 26 अगस्त तक होगा विविध क्षेत्रों से संबंधित कैरियर और 180 से अधिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए मार्गदर्शन प्राप्त होगा उज्जैन : विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में दिनांक 24 से 26 अगस्त 2021 तक कैरियर काउंसलिंग एवं प्रवेश उत्सव का आयोजन किया जाएगा। विक्रम विश्वविद्यालय परिसर में देवास रोड स्थित वाग्देवी भवन में प्रतिदिन प्रातः काल 11 : 00 से संध्या 4 : 30 बजे तक इसे आयोजित किया जाएगा। कैरियर एवं प्रवेश परामर्श हेतु विश्वविद्यालय की प्रत्येक अध्ययनशाला एवं संस्थान को वाग्देवी भवन में एक एक कक्ष उपलब्ध करवाया जाएगा। यहां संबंधित विषय के जानकार विद्यार्थियों को केरियर एवं 180 से अधिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के संबंध में महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। यह जानकारी देते हुए कुलसचिव डॉ प्रशांत पुराणिक ने बताया कि आयोजन में विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ और करियर परामर्शदाता विद्यार्थियों को उच्च अध्ययन, रोजगार और स्वरोजगार के अवसरों को लेकर मार्गदर्शन देंगे। हायर सेकंडरी स्कूलों और महाविद्यालयों में विभिन्न सं

विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा परीक्षाओं के परिणाम घोषित

उज्जैन : विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा ने बताया कि, विक्रम विश्वविद्यालय , उज्जैन  द्वारा परीक्षाओं  के  परिणाम घोषित हुए हैं, जिसे विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं... https://vikramuniv.ac.in/index.html

स्वाधीनता आंदोलन के दौर में अनेक साहित्यकार - संपादकों ने अविस्मरणीय योगदान दिया ; भारतीय स्वाधीनता आंदोलन, हिंदी साहित्य और पत्रकारिता पर केंद्रित राष्ट्रीय संगोष्ठी हुई आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत

स्वाधीनता आंदोलन के दौर में अनेक साहित्यकार - संपादकों ने अविस्मरणीय योगदान दिया भारतीय स्वाधीनता आंदोलन, हिंदी साहित्य और पत्रकारिता पर केंद्रित राष्ट्रीय संगोष्ठी हुई आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत उज्जैन : विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन की हिंदी अध्ययनशाला एवं गांधी अध्ययन केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में आजादी के अमृत महोत्सव एवं तुलसी जयंती के अवसर पर भारतीय स्वाधीनता आंदोलन, हिंदी साहित्य और पत्रकारिता पर केंद्रित राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। आयोजन के प्रमुख अतिथि माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, भोपाल के कुलपति प्रो के जी सुरेश थे। अध्यक्षता कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय ने की। विशिष्ट अतिथि कुलसचिव डॉ प्रशांत पुराणिक एवं देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर की कला संकायाध्यक्ष डॉ वंदना अग्निहोत्री थीं। संगोष्ठी में हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा, प्रो प्रेमलता चुटैल, डॉ उमा वाजपेयी एवं डॉ जगदीश चंद्र शर्मा ने अपने विचार व्यक्त किए। मुख्य अतिथि माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, भोपाल के

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार