Skip to main content

Posts

अटलश्री काव्य सम्मान से सम्मानित कवि श्री विश्वजी को श्रद्धांजली

राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के द्वारा 2018 में पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटलबिहारी वाजपेयी के जयंती समारोह ममें इन्दौर के श्री मध्यभारत हिन्दी साहित्य समिति में 25 दिस. को भव्य समारोह में नागदा के लब्ध प्रतिष्ठित साहित्यकार एवं वरिष्ठ कवि श्री जगन्नाथ विश्व जी सम्मान किया। राष्ट्रीय कवि श्री विश्व जी के देवलोक गमन होने पर आज की वेबीनार में श्री अटल जी स्मृति काव्य संगोष्ठी के पश्चात् वरिष्ठ शिक्षाविद् डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा, श्रीमती सुवर्णा जाधव, डॉ. शहाबुद्दीन शेख, श्री ब्रजकिशोर शर्मा, श्री हरेराम वाजपेयी, श्री राकेश छोकर, डॉ. प्रभु चौधरी ने आपके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विचार प्रस्तु किये। श्रद्धांजली सभा का संचालन श्रीमती लता जोशी ने किया एवं आभार डॉ. शम्भू पंवार ने माना।

राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना की महिला इकाई में नवीन नियुक्तियाँ

राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना की महिला इकाई की कार्यकारिणी विस्तार करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ब्रजकिशोर शर्मा की अनुमति से महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी एवं महिला इकाई राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. शिवा लोहारिया ने नवीन नियुक्ति पत्र प्रेषित किये है। जिसमें नागदा की समाजसेवी श्रीमती जया पाण्डे, राष्ट्रीय सचिव, नासिक की डॉ. शोभा राणे, महासचिव प्रदेश महाराष्ट्र एवं श्रीमती आर्यावर्ती सरोजा लखनऊ को प्रदेशाध्यक्ष उत्तरप्रदेश तथा श्रीमती कुसुमलता ‘कुसुम‘ नई दिल्ली को दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष नियुक्ति पत्र दिया।  समस्त नवनियुक्त पदाधिकारियों को इकाई महिला प्रभारी डॉ निशा जोशी एवं डॉ. उर्वशी उपाध्याय, डॉ. रश्मि चौबे तथा डॉ. शम्भू पंवार, राकेश छोकर, सुंदरलाल जोशी ‘सूरज‘, रागिनी गर्ग, लता जोशी, अनुराधा अच्छवान, पायल परदेशी, डॉ. संगीता पाल, डॉ. प्रवीणबाला, पूर्णिमा कौशिक, डॉ. आशीष नायक, डॉ. ममता झा, सुनितासिंह, हेमा म्हस्के, प्रियंका द्विवेदी, अमृता अवस्थी, रेनू शब्दमुखर, रमा टेमले आदि ने बधाई दी है।

जीवन में व्याप्त अंधकार और निराशा को समाप्त कर नया उजास लाती है कविता – प्रो शर्मा ; अंतरराष्ट्रीय वेब काव्य संगोष्ठी में पढ़ी गईं जीवन के विविध रंगों की कविताएँ ; भारतरत्न श्री अटल स्मृति काव्य संगोष्ठी सम्पन्न

 जीवन में व्याप्त अंधकार और निराशा को समाप्त कर नया उजास लाती है कविता  – प्रो शर्मा  अंतरराष्ट्रीय वेब काव्य संगोष्ठी में पढ़ी गईं जीवन के विविध रंगों की कविताएँ  भारतरत्न श्री अटल स्मृति काव्य संगोष्ठी सम्पन्न   देश की प्रतिष्ठित संस्था राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना द्वारा अंतरराष्ट्रीय वेब काव्य संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें देश - दुनिया के साहित्यकारों और विद्वान वक्ताओं ने भाग लिया। संगोष्ठी में दुनिया के अनेक कवियों ने जीवन के विविध रंगों को अपनी रचनाओं के माध्यम से जीवंत किया। यह संगोष्ठी भारतरत्न श्री अटलबिहारी वाजपेयी की स्मृति को समर्पित थी। कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि शिक्षाविद डॉक्टर शहाबुद्दीन नियाज मोहम्मद शेख, पुणे थे। मुख्य वक्ता विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के हिंदी विभागाध्यक्ष एवं कुलानुशासक प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार श्रीमती सुवर्णा जाधव, मुंबई ने की। संगोष्ठी के विशिष्ट अतिथि  वरिष्ठ प्रवासी साहित्यकार एवं अनुवादक श्री सुरेशचंद्र शुक्ल शरद आलोक, ओस्लो, नॉर्व, महासचिव डॉ प्रभु चौधरी एवं उपस्थित रचनाकारों ने अपनी कविताओं क

कोविड - 19 तथ्यपरक जागरूकता अभियान

  विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन का अनुरोध कोविड - 19 के संक्रमण से रोकथाम और बचाव के उपायों से सम्बंधित तथ्यात्मक सन्देशों को समस्त शिक्षकों, शोधकर्ताओं, विद्यार्थियों, शैक्षिक संस्थानों, जन समुदाय और समूहों के मध्य प्रसारित करने का अनुरोध है।

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन 27 दिसंबर 2020

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन दिनांक 27 दिसंबर 2020 पॉजिटिव आए सैंपल की संख्या = 13 आज दिनांक तक मौत = 100

मध्यप्रदेश कोरोना बुलेटिन 27 दिसंबर 2020

 

विक्रम विश्वविद्यालय में एम ए योग में 60, एलएलएल में 28 और रामचरितमानस में विज्ञान और संस्कृति पाठ्यक्रम में 11 आवेदन ऑनलाइन जमा , 28 दिसम्बर तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

उज्जैन :   विक्रम विश्वविद्यालय में नवस्थापित विधि अध्ययनशाला में एल एल एम में प्रवेश जारी है।  दर्शनशास्त्र अध्ययनशाला में एम ए योग एवं हिंदी अध्ययनशाला में हाल ही में प्रारंभ किया गए रामचरितमानस में  विज्ञान और संस्कृति प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम में प्रवेश निरन्तर हैं।  विक्रम विश्वविद्यालय में एम ए योग में  27 दिसम्बर तक 60 आवेदन और  एलएलएल में 28 आवेदन ऑनलाइन प्राप्त हुए हैं।  रामचरितमानस में विज्ञान और संस्कृति प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम में 11 आवेदन ऑनलाइन जमा हुए हैं।   प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा, कुलानुशासक, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि, इन सभी पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन आवेदन  दिनांक 28 दिसंबर 2020 तक किए जा सकेंगे।  इनके अलावा जिन पाठ्यक्रमों में सीटें रिक्त हैं, उनकी लिंक भी खुली हुई हैं।  इच्छुक विद्यार्थी संबंधित अध्ययनशाला / संस्थान में संपर्क कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

केन्‍द्रीय सड़क परिवहन तथा राजमार्ग मंत्रालय ने डीएल, आरसी, परमिट आदि जैसे वाहन संबंधी दस्‍तावेजों की वैधता 31 मार्च, 2021 तक बढ़ाई

  केन्‍द्रीय सड़क परिवहन तथा राजमार्ग मंत्रालय ने डीएल, आरसी, परमिट आदि जैसे वाहन संबंधी दस्‍तावेजों की वैधता 31 मार्च, 2021 तक बढ़ाई सड़क परिवहन तथा राजमार्ग मंत्रालय ने परामर्शी जारी की; राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों से परामर्शी को मूल भावना के साथ कार्यान्वित करने को कहा कोविड-19 के प्रसार को रोकने की आवश्‍यकता को देखते हुए केन्‍द्रीय सड़क परिवहन तथा राजमार्ग मंत्रालय ने डीएल ,  आरसी परमिट आदि जैसे वाहन संबंधी दस्‍तावेजों की वैधता 31 मार्च , 2021  तक बढ़ा दी है। मंत्रालय ने आज इस संबंध में राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेश प्रशासनों को एक परामर्शी जारी की है।    सड़क परिवहन तथा राजमार्ग मंत्रालय ने इससे पूर्व मोटर वाहन अधिनियम , 1988 तथा केन्‍द्रीय मोटर वाहन नियमों, 1989 से संबंधित दस्‍तावेजों की वैधता के विस्‍तार के संबंध में 30 मार्च, 2020, 9 जून, 2020 तथा 24 अगस्‍त, 2020 को परामर्शी जारी की थी। सुझाव दिया गया था कि फिटनेस, परमिट (सभी प्रकारों के), लाइसेंस, पंजीकरण या किसी और संबंधित दस्‍तावेज की प्रमाणिकता 31 दिसम्‍बर, 2020 तक वैध समझी जाए। परामर्शी में कहा गया है , ‘‘कोव

केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने मणिपुर में अनेक विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया

 Highlights : केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने मणिपुर में अनेक विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में शुरू हुई मणिपुर की विकास यात्रा का आज महत्वपूर्ण पड़ाव श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में राज्य के मुख्‍यमंत्री श्री एन बीरेन सिंह ने मणिपुर को बंद और ब्लाकेड से बाहर निकालकर विकास के रास्ते पर चलाने का काम किया मोदी जी पूरे नॉर्थ-ईस्ट के विकास के लिए प्रतिबद्ध, यहां के लोगों का भरोसा कभी तोड़ा नहीं जाएगा ट्रिपल आईटी और आईटी-एसईजेड मणिपुर के युवाओं को पूरी दुनिया से कनेक्ट करेंगे देश के प्रधानमंत्री ने पूरे नॉर्थ-ईस्ट को अपने दिल में बसा कर रखा है नॉर्थ-ईस्ट पहले अलगाववाद और अलग-अलग हिंसक आंदोलनों के लिए जाना जाता था लेकिन विगत साढे 6 वर्षों में एक के बाद एक कई संगठनों ने अपने हथियार डाले हैं देश के प्रधानमंत्री ने मणिपुर को इनर लाइन परमिट प्रदान किया जो मणिपुर राज्य की स्थापना के बाद केंद्र सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि पहले परियोजनाओं का केवल भूमि पूजन कर छोड दिया जाता था, मोदी जी के नेतृत्व में पूर्व की सरकार द्वारा किए गए सारे भूमि पूजन को

भारत ने कोविड-19 मामले में उल्‍लेखनीय उपलब्धि हासिल की- 6 महीने बाद दैनिक नए मामले गिरकर 18,732 पर आए

भारत ने कोविड-19 मामले में उल्‍लेखनीय उपलब्धि हासिल की- 6 महीने बाद दैनिक नए मामले गिरकर 18,732 पर आए सक्रिय मामले 170 दिनों के बाद 2.78 लाख से नीचे भारत ने वैश्विक महामारी के विरुद्ध लड़ाई में उल्‍लेखनीय उपलब्धि हासिल कर ली है। दैनिक नए मामले 6 महीनों के बाद 19,000 से नीचे आए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर में 18,732 नए मामले दर्ज किए गए। नए मामले 1जुलाई, 2020 को 18,653 थे।  भारत के कुल सक्रिय मामले आज गिरकर 2.78 लाख (2,78,690) पर आ गए। 170 दिनों के बाद यह सबसे कम संख्‍या है। कुल सक्रिय मामले 10जुलाई, 2020 को 2,76,682 थे। देश में सक्रिय मामलों की संख्‍या में निरंतर गिरावट का रुझान देखा गया है। भारत के वर्तमान सक्रिय मामले देश के कुल पॉजिटिव मामलों के केवल 2.74 प्रतिशत हैं। पिछले 24 घंटों में 21,430 लोग स्‍वस्‍थ हुए तथा अस्‍पतालों से उन्‍हें छुट्टी दे दी गई। इससे कुल सक्रिय मामलों में 2,977 की गिरावट दर्ज की गई। अब स्‍वस्‍थ हो चुके लोगों की कुल संख्‍या 97,61,538 है। स्‍वस्‍थ हो चुके मामलों तथा सक्रिय मामलों के बीच अंतराल निरंतर बढ़ रहा है, जो 95 लाख के निकट पहुंच गया है और वर्

उपराष्‍ट्रपति ने पूर्व प्रधानमंत्री श्री पी. वी. नरसिम्‍हा राव को श्रद्धांजलि अर्पित की

  उपराष्‍ट्रपति ने पूर्व प्रधानमंत्री श्री पी. वी. नरसिम्‍हा राव को श्रद्धांजलि अर्पित की पूर्व प्रधानमंत्री के निर्भीक आर्थिक सुधारों ने देश के विकास में तेजी लाने में सहायता की श्री राव ने कई चुनौतियों के बीच देश का नेतृत्‍व किया उपराष्‍ट्रपति ने श्री नरसिम्‍हा राव पर तेलुगू में एक पुस्‍तक का विमोचन किया उपराष्‍ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू ने आज पूर्व प्रधानमंत्री श्री पी. वी. नरसिम्‍हा राव को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उनके द्वारा आरंभ किए गए निर्भीक आर्थिक सुधारों ने देश के विकास में तेजी लाने में सहायता की।    हैदराबाद में वरिष्‍ठ पत्रकार ए. कृष्‍णा राव द्वारा लिखी गई  ‘ विप्‍लव तपस्‍वी  :  पीवी ’  नामक एक तेलुगू पुस्‍तक का विमोचन करते हुए उपराष्‍ट्रपति ने कहा कि जब श्री नरसिम्‍हा राव ने प्रधानमंत्री का कार्यभार ग्रहण किया ,  उस वक्‍त देश गंभीर आर्थिक संकट और राजनीतिक अनिश्चितता का सामना कर रहा था।    उन्‍होंने कहा कि बहरहाल , श्री राव ने कई राजनीतिक विद्वानों की अपेक्षाओं से बढ़कर कार्य किया और अपने कार्यकाल के दौरान कई चुनौतियों के बीच देश का प्रभावी रूप से नेत

मन की बात 2.0’ की 19वीं कड़ी में प्रधानमंत्री के सम्बोधन का मूल पाठ

  मन की बात 2.0’ की 19वीं कड़ी में प्रधानमंत्री के सम्बोधन का मूल पाठ (27.12.2020) मेरे प्यारे देशवासियो, नमस्कार। आज 27 दिसम्बर है। चार दिन बाद ही 2021 की शुरुआत होने जा रही है। आज की ‘मन की बात’ एक प्रकार से 2020 की आख़िरी ‘मन की बात’ है। अगली ‘मन की बात’ 2021 में प्रारम्भ होगी। साथियो, मेरे सामने आपकी लिखी ढ़ेर सारी चिट्ठियाँ हैं। Mygov पर जो आप सुझाव भेजते हैं, वो भी मेरे सामने हैं। कितने ही लोगों ने फ़ोन करके अपनी बात बताई है। ज्यादातर संदेशों में, बीते हुए वर्ष के अनुभव, और, 2021 से जुड़े संकल्प हैं। कोल्हापुर से अंजलि जी ने लिखा है, किनए साल पर, हम, दूसरों को बधाई देते हैं, शुभकामनाएं देते हैं, तो इस बार हम एक नया काम करें। क्यों न हम, अपने देश को बधाई दें, देश को भी शुभकामनाएं दें। अंजलि जी, वाकई, बहुत ही अच्छा विचार है। हमारा देश, 2021 में, सफलताओं के नए शिखर छुएँ, दुनिया में भारत की पहचान और सशक्त हो, इसकी कामना से बड़ा और क्या हो सकता है। साथियो, NamoApp पर मुम्बई के अभिषेक जी ने एक message पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा है कि 2020 ने जो-जो दिखा दिया, जो-जो सिखा दिया, वो कभी सोचा

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार