- Get link
- Other Apps
Featured Post
- Get link
- Other Apps
राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के द्वारा 2018 में पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटलबिहारी वाजपेयी के जयंती समारोह ममें इन्दौर के श्री मध्यभारत हिन्दी साहित्य समिति में 25 दिस. को भव्य समारोह में नागदा के लब्ध प्रतिष्ठित साहित्यकार एवं वरिष्ठ कवि श्री जगन्नाथ विश्व जी सम्मान किया।
राष्ट्रीय कवि श्री विश्व जी के देवलोक गमन होने पर आज की वेबीनार में श्री अटल जी स्मृति काव्य संगोष्ठी के पश्चात् वरिष्ठ शिक्षाविद् डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा, श्रीमती सुवर्णा जाधव, डॉ. शहाबुद्दीन शेख, श्री ब्रजकिशोर शर्मा, श्री हरेराम वाजपेयी, श्री राकेश छोकर, डॉ. प्रभु चौधरी ने आपके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विचार प्रस्तु किये। श्रद्धांजली सभा का संचालन श्रीमती लता जोशी ने किया एवं आभार डॉ. शम्भू पंवार ने माना।
Comments