Skip to main content

Posts

मध्यप्रदेश कोरोना बुलेटिन 28 मई 2020

Bkk News Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar

हम तेजी से डिजिटल जीवन शैली की ओर अग्रसर हो रहे हैं –  डॉ गोयल

विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा आत्मनिर्भर भारत - आगे की राह पर तीन दिवसीय व्याख्यानमाला में हुए विशिष्ट व्याख्यान उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय की आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आइक्यूएसी) द्वारा आयोजित त्रि-दिवसीय राष्ट्रीय वेब व्याख्यान शृंखला के दूसरे दिन दो विषय विशेषज्ञों के व्याख्यान सम्पन्न हुए। यह व्याख्यान शृंखला आत्मनिर्भर भारत - आगे की राह पर केंद्रित है। कार्यक्रम की अध्यक्षता  विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के कुलपति प्रोफेसर बालकृष्ण शर्मा ने की। मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, भोपाल के वरिष्ठ मुख्य-वैज्ञानिक एवं मैप-आईटी संस्थान के अतिरिक्त परियोजना निदेशक डा. संदीप गोयल ने “अनालोग टू डिजिटल लाइफस्टाइल फॉर आत्मनिर्भर भारत” पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में डिजिटल क्रांति ने प्रभाव छोड़ा है। कई कंपनियां और संस्थाएं डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से सामान्य जन को विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध करवा रही हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर व्यापार-व्यवसाय को लेकर महत्वपूर्ण शोध कार्य हो रहे हैं। इस कार्य में कम्यूनिकेशन का विशेष महत्व होता है।

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन 28 मई 2020 दोपहर 1 बजे

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन दिनांक 28 मई 2020 समय दोपहर 1 बजे पॉजिटिव आए सैंपल की संख्या =10 आज दिनांक तक कोरोना पॉजिटिव = 639 आज दिनांक तक मौत =54 Bkk News Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar

राज भवन में कोरोना ने पैर पसारे, 6 लोग संक्रमित मिले

भोपाल। राजधानी में गवर्नर हाउस परिसर में रह रहे 6 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। बुधवार सुबह मिले 700 सैंपल की रिपोर्ट में राजधानी में 20 नए पॉजिटिव केस मिले। अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1323 हो गई। कोरोना संक्रमण को मात देकर स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 831 हो गई। जबकि 49 लोग अब तक जान गवां चुके हैं।  जानकारी के अनुसार, 3 दिन पहले गवर्नर हाउस में पिछले दिनों संक्रमित मिले युवक के माता-पिता भी पॉजिटिव पाए गए। इसके साथ परिसर में रहने वाले 4 अन्य लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। आज मिले संक्रमितों को राज्यपाल का करीबी स्टाफ बताया जा रहा है। गवर्नर हाउस में इन कर्मचारियों के संपर्क में कई लोग आए हैं। सभी मरीजों को गांधी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। संपर्क में आए लोगों की जानकारी ली जा रही है, ताकि उन्हें क्वारैंटाइन किया जा सके। Bkk News Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar

मध्यप्रदेश कोरोना बुलेटिन 27 मई 2020

Bkk News Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन 27 मई 2020

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन दिनाँक 27 मई 2020 आज पॉजिटिव आए सैंपल की संख्या = 15  आज दिनाँक तक कुल  कोरोना पॉजिटिव = 629 आज दिनाँक तक कुल मौत कुल = 54 Bkk News Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar

आत्मनिर्भर विज्ञान के संवादवाहकों की भूमिका निभाएँ शिक्षाविद -- श्री पटेरिया

विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा आत्मनिर्भर भारत - आगे की राह पर तीन दिवसीय व्याख्यानमाला का उद्घाटन संपन्न उज्जैन। आइक्यूएसी, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन  की ओर से 27 से 29 मई 2020 तक आयोजित की जा रही तीन दिवसीय राष्ट्रीय वेब व्याख्यानमाला का उद्घाटन बुधवार प्रातः 11 बजे हुआ। आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना एवं क्रियान्वयन पर केंद्रित इस महत्वपूर्ण व्याख्यानमाला में देश के अनेक ख्यातनाम विद्वान, नीति निर्माता एवं विषय विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं। व्याख्यान शृंखला के प्रथम दिवस पर सम्पन्न दो सत्रों की अध्यक्षता विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर बालकृष्ण शर्मा ने की। अतिथि वक्ता प्रोफेसर मनोज कुमार पटेरिया, सलाहकार एवं अध्यक्ष, नेशनल काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी कम्यूनिकेशन, नई दिल्ली ने अपने व्याख्यान में वर्तमान परिप्रेक्ष्य में स्मार्ट कम्यूनिकेशन की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि देश के सभी शिक्षक, वैज्ञानिक और विद्यार्थी आत्मनिर्भर विज्ञान के संवाद वाहकों की भूमिका निभाएँ। इस तरह के प्रयासों से समाज में सार्थक संवाद स्थापित हो सकेगा। उन्होंने कोविड-19 ई- पुस्तिका का उल्लेख किया

कलेक्टर ने प्रवासी श्रमिकों के सर्वे और सत्यापन के सम्बन्ध में अधिकारियों को निर्देश जारी किये

 उज्जैन 27 मई। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने आयुक्त नगर पालिक निगम, सीईओ जिला पंचायत, परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण, समस्त सीईओ जनपद और समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी को प्रवासी श्रमिकों के सर्वे, सत्यापन और पंजीयन के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये हैं। उल्लेखनीय है कि कोविड महामारी में मध्य प्रदेश के मूल निवासी जो अन्य राज्यों में श्रमिक के रूप में काम कर रहे थे, वे एक मार्च 2020 या उसके बाद बड़ी संख्या में प्रदेश में वापस आये हैं। ऐसे श्रमिकों को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदाय करने की दृष्टि से राज्य सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है। श्रमिकों का सर्वे, सत्यापन और पंजीयन का कार्य अभियान की तरह 27 मई से लेकर 3 जून 2020 के मध्य किया जायेगा।             सर्वे का कार्य एनआईसी द्वारा विकसित मोबाइल एप के माध्यम से किया जायेगा। मोबाइल एप संबल पोर्टल (sambal.mp.gov.in) में एवं गूगल प्लेस्टोर में उपलब्ध रहेगा। संबल पोर्टल में इस कार्य के लिये प्रवासी श्रमिक प्रबंधन प्रणाली को निर्मित किया गया है, जिसका उपयोग भी किया जा सकता है।             सर्वे के दौरान ऐसे प्रवासी श्रमि

कलेक्टर ने अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन किया

            उज्जैन 27 मई। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ भाप्रसे एवं राप्रसे के अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन आदेश जारी कर दिया है।             आदेश के तहत अपर कलेक्टर विकास एवं सीईओ जिला पंचायत श्री अंकित अस्थाना को प्रधानमंत्री जनधन योजना, सुरक्षा बीमा, जीवन ज्योति योजना, आईटीआई, अन्त्योदय मेला/जिला अन्त्योदय समिति, मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री आवास आदि का कार्य सौंपा गया है।             अपर कलेक्टर श्रीमती बिदिशा मुखर्जी को तहसील घट्टिया, तराना, महिदपुर क्षेत्राधिकार के अन्तर्गत राजस्व प्रकरणों का निराकरण तथा अपील प्रकरण, मप्र भूराजस्व संहिता-1959 के अन्तर्गत कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत पुनर्विलोकन, अपील, निगरानी आवेदन-पत्रों में से प्रत्येक 10वे आवेदन को छोड़कर निराकरण, नाबालिग सरपरस्ती से सम्बन्धी बैंक लोन में अनापत्ति प्रमाण-पत्र जारी करने सम्बन्धी प्रकरणों का निराकरण (तराना, घट्टिया, महिदपुर) का कार्य सौंपा गया है। साथ ही श्रीमती मुखर्जी को शिकायत एवं सतर्कता शाखा, वरिष्ठ लिपिक, नोडल अधिकारी राजस्व एवं

दो दिन में जिले में 10 प्रतिशत कंटेनमेंट एरिया मुक्त किये गये, कुल 11 कंटेनमेंट क्षेत्र को कंटेनमेंट से मुक्त किया गया

उज्जैन 27 मई। उज्जैन जिले में 26 एवं 27 मई को दो दिन की अवधि में कुल 11 कंटेनमेंट क्षेत्रों को कंटेनमेंट मुक्त किया गया है। यह कुल घोषित किये गये 109 कंटेनमेंट क्षेत्र का 10 प्रतिशत से अधिक है। उज्जैन जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से निर्णायक लड़ाई जारी है। जिले में जहां कुछ मात्रा में नये कंटेनमेंट क्षेत्र बनाये जा रहे हैं, वहीं बड़ी संख्या में पूर्व में घोषित किये गये कंटेनमेंट एरिया को कंटेनमेंट से मुक्त किया जा रहा है। कंटेनमेंट से मुक्त किये गये सभी क्षेत्रों में विगत 21 दिनों में कोई भी कोरोना पॉजीटिव केस नहीं आया है। इससे यह प्रतीत होता है कि कंटेनमेंट से मुक्त किये गये क्षेत्र में कर्फ्यू एवं लॉकडाउन का पूर्णत: पालन करते हुए लोगों ने अपने क्षेत्र को कोरोनामुक्त बना दिया है। कलेक्टर श्री आशीष सिंह द्वारा  विगत 26 मई को चार एवं आज 27 मई को सात कंटेनमेंट क्षेत्र को कंटेनमेंट से मुक्त घोषित किया है। 26 मई को कंटेनमेंट मुक्त घोषित किये गए क्षेत्रो में उज्जैन शहर के कार्तिक चौक क्षेत्र, कृष्णा पार्क कॉलोनी, मोतीबाग एवं आंग्रे का बाड़ा  तथा तराना शहर का वार्ड नंबर 14 कामदार कॉलोनी शा

मध्यप्रदेश दैनिक मौसम विवरण 27 मई 2020

Bkk News Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar

मध्यप्रदेश के विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति जारी किए जाने के संबंध में विधायक श्री जैन ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

उज्जैन, 27-05-2020 । पूर्व मंत्री, मध्यप्रदेश शासन, उज्जैन उत्तर विधायक श्री पारस चन्द्र जैन ने आज मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैस और आदिम जाति कल्याण विभाग व अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव से मोबाईल पर बातचीत कर मध्यप्रदेश के विश्वविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति जारी किए जाने का अनुरोध करते हुए यह भी कहा कि, आवेदन करने की लिंक भी पुनः प्रारम्भ की जाए क्योंकि लॉकडाउन के कारण कुछ विद्यार्थी आवेदन करने से वंचित रह गई हैं । राधेश्याम चौऋषिया ने जानकारी देते हुए बताया कि, इस संबंध में विधायक श्री पारस चन्द्र जैन ने मुख्यमंत्री जी, मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन को पत्र भी लिखा है । आपने अपने पत्र में मुख्यमंत्री जी को लिखा है कि, आपके द्वारा प्रदेश के सभी हायर सेकंडरी स्कूल तक के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति जारी कर दी गई हैं, इस हेतु आपको धन्यवाद ।  मध्यप्रदेश के विश्वविद्यालयों में अध्ययनरत बहुत से छात्र-छात्राओं को लॉकडाउन के कारण अभी तक छात्रवृत्ति नहीं मिल पायी हैं साथ ही लॉकडाउन के दौरान ही बहुत से एसटी, एससी और ओबीसी व

एनएसयूआई ने विश्वविद्यालय द्वारा जारी टाइम टेबल मे परिवर्तन के संबंध में कुलपति महोदय को लिखा पत्र।

एनएसयूआई मेडिकल विंग समन्वयक रवि परमार ने लिखा पत्र। भोपाल : एनएसयूआई मध्यप्रदेश के मेडिकल विंग समन्वयक रवि परमार ने पत्र के माध्यम से बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा फिजियो थेरेपी , BMLT , BOT , BXRT , BHMS , BUMS , BAMS इन सभी कोर्सों की परीक्षाएं जून माह में आयोजित की गई है जोकि किसी भी तरह संभव नहीं है क्योंकि इस समय को कोरोना महामारी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है जिससे कि छात्र-छात्राओं को संक्रमण का खतरा है। परमार ने पत्र के माध्यम से बताया कि कई छात्र-छात्राएं अन्य राज्य और अन्य जिलों से हैं जिनका इस समय आना बिल्कुल भी संभव नहीं है ऐसी स्थिति में परीक्षाएं करवाना छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ बहुत बड़ा खिलवाड़ होगा। रवि परमार ने पत्र के माध्यम से कुलपति महोदय से निवेदन किया है कि विश्वविद्यालय द्वारा जारी टाइम टेबल को छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य और परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए तत्काल निरस्त कर आयोजित परीक्षाओ की तिथि में बदलाव कर नवीन टाइम टेबल जारी करे| परमार ने पत्र के माध्यम से बताया कि अगर टाइम टेबल में परिवर्तन नहीं किया गया तो एनएसयूआई द्वारा इसका विरोध किया जायेग

भोपाल के बफर जोन में कोई भी दुकान खोलने की अनुमति नही दी गई हैं।

कोविड - 19 तथ्यपरक जागरूकता अभियान

विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन का अनुरोध कोविड - 19 के संक्रमण से रोकथाम और बचाव के उपायों से सम्बंधित तथ्यात्मक सन्देशों को समस्त शिक्षकों, शोधकर्ताओं, विद्यार्थियों, शैक्षिक संस्थानों, जन समुदाय और समूहों के मध्य प्रसारित करने का अनुरोध है।

कोविड - 19 तथ्यपरक जागरूकता अभियान

विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन का अनुरोध कोविड - 19 के संक्रमण से रोकथाम और बचाव के उपायों से सम्बंधित तथ्यात्मक सन्देशों को समस्त शिक्षकों, शोधकर्ताओं, विद्यार्थियों, शैक्षिक संस्थानों, जन समुदाय और समूहों के मध्य प्रसारित करने का अनुरोध है।

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन 26 मई 2020

*उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन दिनाँक 26 मई 2020*   *आज पॉजिटिव आए सैंपल की संख्या = 13*    *आज दिनाँक तक कुल कोरोना पॉजिटिव = 614*   *आज दिनाँक तक कुल मौत = 54*

मध्यप्रदेश कोरोना बुलेटिन 26 मई 2020

माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा हायर सेकण्डरी और हायर सेकण्डरी व्यवसायिक परीक्षा-2020 की शेष विषयों की परीक्षाओं का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है।

 भोपाल : परीक्षार्थी को र्थमल स्कैनिंग होने के कारण परीक्षा केन्द्र पर 1 घंटे पूर्व उपस्थित होना पड़ेगा। Bkk News Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar

भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को मंत्रालय में कक्ष आवंटित  

भोपाल : मंगलवार, मई 26, 2020, 15:42 IST सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को पूर्व आवंटित कक्षों में संशोधन करते हुए अधिकारियों को नवीन कक्ष आवंटित किये हैं । श्री विनोद कुमार अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन विभाग को पूर्व आवंटित कक्ष बी-427 VB-2 से नवीन कक्ष क्र .B-313 VB-2 तृतीय तल आवंटित किया गया है । इसी प्रकार श्री मनोल गोविल प्रमुख सचिव वाणिज्यिक कर विभाग को कक्ष क्र. C-307 VB 2 थर्ड फ्लोर से कक्ष क्र.209-10 द्वितीय तल VB-1, श्री बी.एम.शर्मा विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी मुख्यमंत्री को कक्ष क्रं. 507 VB-1 पंचम तल, श्री सुदाम खाड़े सचिव जनसम्पर्क को कक्ष क्रं. 508 पंचम तल VB-1 तथा श्री पंकज राग प्रमुख सचिव संसदीय कार्य विभाग को कक्ष क्रं-227 द्वितीय तल VB-1 आवंटित किया गया है । Bkk News Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार