Skip to main content

Posts

गुरु अखाड़े में देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई की 101वीं जन्म जयंती मनाई गई

उज्जैन। लगातार 157 वर्ष पूर्ण कर चुकी उज्जैन शहर की सबसे प्राचीन संस्था श्री अच्युतानंद गुरु अखाड़ा व्यायामशाला न्यास, उज्जैन पर देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेईजी की 101वीं जन्म जयंती मनाई गई।   गुरु अखाड़े के कोषाध्यक्ष श्री पुरूषोत्तमजी टेलर एवं संचालक श्री गुरुदेवजी उपाध्याय द्वारा संयुक्त रूप से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के चित्र पर माल्यार्पण कर श्री अटल बिहारीजी अमर रहे, के नारे के साथ ही श्री अटल जी द्वारा दिए गए नारे जय जवान जय किसान एवं जय विज्ञान का जय घोष किया गया। संचालन गुरु अखाड़ा के मल्लखंब प्रशिक्षक श्री लीलाधर कहार द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित अखाड़े के कोषाध्यक्ष श्री पुरुषोत्तमजी टेलर, संचालक श्री गुरुदेवजी उपाध्याय मल्लखंब प्रशिक्षक श्री लीलाधर कहार, जीम प्रशिक्षक श्री राधेश्याम कहार, श्री गोकुल माली, मयंक कहार ,अरुण पंवार , कार्तिक कहार , महेश राजोरिया , मल्लखंब के राष्ट्रीय खिलाड़ी दक्ष कहार , श्लोक गेहलोत, दयंक गोयल, विवेक कहार, राज तवंर , मंथन गहलोत एवं बड़ी संख्या में अखाड़े के विद्यार्थी उपस्थित रहे। ...

स्व. श्रीमती मोहिनीदेवी शर्मा के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए कर्नाटक के महामहिम राज्यपाल श्री थावरचंद गेहलोत ने, अनेक विद्वानों, राजनेताओं और संस्कृतिकर्मियों ने दी श्रद्धांजलि

उज्जैन। कर्नाटक के महामहिम राज्यपाल श्री थावरचंद गेहलोत ने स्व. श्रीमती मोहिनीदेवी शर्मा को श्रद्धासुमन अर्पित किए। सम्राट् विक्रमादित्य विश्वविद्यालय, उज्जैन की हिंदी अध्ययनशाला के आचार्य प्रो जगदीशचंद्र शर्मा और सम्राट् विक्रमादित्य विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा, राजनीति विज्ञान की प्रो मधुकांता समाधिया, बाँदा, उत्तर प्रदेश की माता जी एवं शासकीय माधव कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय की प्रो राजश्री शर्मा की सासू मां श्रीमती मोहिनीदेवी शर्मा के असामयिक निधन पर  कर्नाटक के महामहिम राज्यपाल श्री थावरचंद गेहलोत ने बुधवार रात उज्जैन के महानन्दानगर स्थित उनके आवास पर पहुंचकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की और स्व. श्रीमती मोहिनीदेवी शर्मा के चित्र पर श्रद्धासुमन चढ़ाए।  श्रीमती शर्मा के निधन पर मध्यप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने गहरा शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित की। वरिष्ठ आईएएस डॉ अशोक कुमार भार्गव, भोपाल, मध्यप्रदेश हिंदी ग्रंथ अकादमी भोपाल के निदेशक श्री अशोक कड़ेल, उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान लखनऊ की निदेशक डॉ अमिता दुबे, पद्मश्री...

सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर जागरूकता परिसंवाद

भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ : उपभोक्ता सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर जागरूकता परिसंवाद उज्जैन। सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय, उज्जैन में कुलगुरु प्रो. डॉ. अर्पण भारद्वाज के मार्गदर्शन में अग्रणी पंडित जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबंध संस्थान द्वारा राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस विद्यार्थियों की सक्रिय सहभागिता के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित मार्गदर्शन परिसंवाद का उद्देश्य विद्यार्थियों के माध्यम से उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना रहा। अपने शुभकामना संदेश में कुलगुरु प्रो. डॉ. भारद्वाज ने कहा कि, उपभोक्ता जागरूकता किसी भी सुदृढ़ अर्थव्यवस्था का आधार है और युवा वर्ग को इस दिशा में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। यह दिवस उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 1986 के लागू होने की स्मृति में मनाया जाता है। उपभोक्ता अधिकार, सतत विकास और बाजार पारदर्शिता पर विशेषज्ञों के विचार इस विशेष परिसंवाद में विश्वविद्यालय की प्रतिभाशाली एल्युमिनी, प्रसिद्ध अंकशास्त्री एवं अनुभवी विक्रय मा.सं. प्रबंधक सुश्री अर्चना पटेल ने अपने सारगर्भित विचार व्यक्त करते हुए कहा ...

मानव अधिकार के संरक्षण के बिना सुशासन अपूर्ण - डॉ. सिंह, माननीय सदस्य, मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग

🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏  भोपाल। अटल बिहारी बाजपेई सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान में बुधवार, 24 दिसंबर, 2025 को आयोजित ‘’सुशासन दिवस, 2025’’ के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उद्बोधन देते हुए डॉ. अवधेश प्रताप सिंह, माननीय सदस्य, मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कहा कि, ‘’भारतीय सन्दर्भ में सुशासन का अर्थ केवल शासन चलाना नहीं, बल्कि शासन को मानवीय, पारदर्शी और जवाबदेह बनाना है। भारत में सुशासन की अवधारणा प्राचीन काल में कौटिल्य के अर्थशास्त्र से लेकर वर्तमान संवैधानिक ढांचे तक फैली हुई है, जबकि हम सामान्यतया जवाबदेही, पारदर्शिता, विधि का शासन जैसे आयामों की बात करते हैं, लेकिन सुशासन के सभी आयामों में एक अन्‍य महत्‍वपूर्ण आयाम मानव अधिकार है। सुशासन का लक्ष्य मानव अधिकारों के संरक्षण के बिना प्राप्त नहीं हो सकता। कोई भी समाज मानव अधिकारों के संरक्षण से ही समावेशी एवं सशक्त बन सकता है। इस तरह मानव अधिकार सुशासन के अनुपूरक हैं। जिनकी स्मृति में सुशासन दिवस मनाया जाता है ऐसे भारत रत्न अटल जी कहा करते थे शासन का अर्थ केवल सत्ता का संचालन नहीं, बल्कि समाज के अंतिम व्यक्त...

सुशासन दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के सभाकक्ष में ली गई सुशासन की शपथ

🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏  भोपाल। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग, पर्यावास भवन, भोपाल के सभाकक्ष में प्रातः 11:00 बजे, बुधवार, 24 दिसंबर, 2025 को सुशासन दिवस के अवसर पर माननीय सदस्य डॉ. श्री अवधेश प्रताप सिंह द्वारा सुशासन दिवस पर शपथ दिलाई गई।  सभाकक्ष में उप पुलिस महानिरीक्षक श्री मुकेश कुमार श्रीवास्तव (आई.पी.एस.), रजिस्ट्रार (लॉ) श्री संदीप कुमार श्रीवास्तव (उच्च न्यायिक सेवा), उप सचिव श्री डी.एस. परमार (उच्च न्यायिक सेवा) एवं आयोग के वरिष्ठ पदाधिकारी/कर्मचारी और आयोग के समस्त स्टाफ ने शपथ ग्रहण की। ✍  राधेश्याम चौऋषिया  Radheshyam Chourasiya Radheshyam Chourasiya II ● सम्पादक, बेख़बरों की खबर ● राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार, जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेश शासन ● राज्य मीडिया प्रभारी, भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश ● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक निर्णायक ● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक मालव क्रान्ति "बेख़बरों की खबर" फेसबुक पेज... Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर "बेख़बरों की खबर" न्यूज़ पोर्टल/वेबसाइट... 👇 https://www.bkknews.page "...

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार