संस्थान अनुसंधान परिणामों को अंतिम हितधारक तक सरल हिन्दी भाषा में पहुंचाने के लिए है प्रतिबद्ध 🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏 भोपाल, गुरुवार, 11 दिसम्बर, 2025 । आईसीएआर-केन्द्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान (सीआईएई), भोपाल कार्यालय को सरकारी कामकाज में राजभाषा हिन्दी के कार्यान्वयन, प्रचार एवं प्रसार की दिशा में उत्कृष्ट कार्य के लिए नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, क्रमांक 2-कार्यालय भोपाल के द्वारा द्वितीय पुरस्कार के रूप में राजभाषा शील्ड 2024-25 से सम्मानित किया गया। एनआईडी भोपाल कार्यालय में संपन्न हुए पुरस्कार वितरण समारोह में नराकास अध्यक्षा श्रीमती सुम्बुल मुंशी एवं राष्ट्रीय डिज़ाइन संस्थान मध्य प्रदेश की निदेशक डा. विद्या राकेश ने डा. सी.आर. मेहता, निदेशक, सीआईएई को राजभाषा शील्ड से सम्मानित किया। सीआईएई को यह पुरस्कार 50 से अधिक कर्मचारियों के कार्यालय की श्रेणी के अंतर्गत प्रदान किया गया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डा. मेहता ने यह बताया कि, सीआईएई की 1976 में भोपाल में स्थापना के स्वर्ण जयंती वर्ष कार्यक्रमों के मध्य यह उपलब्ध...