एनआईटीटीटीआर, भोपाल में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए स्वदेशी शक्ति पर राष्ट्रीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ
भोपाल। स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंबन अभियान के अंतर्गत एनआईटीटीटीआर, भोपाल तथा स्वदेशी जागरण मंच के संयुक्त तत्वावधान में "अखिल भारतीय महिला–शोध, प्रशिक्षण एवं विचार वर्ग" का आयोजन 30 एवं 31 अगस्त 2025 को किया गया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान, भोपाल में आयोजित हुआ। इस वर्ग का उद्देश्य देश में मातृशक्ति की सक्रिय भूमिका को प्रोत्साहन देना और स्वदेशी कार्यों की दिशा को स्पष्ट करना है। स्वदेशी कार्यरत बहनों का इसमें स्वागत किया गया। देशभर से 175 से ज्यादा प्रतिभागी शामिल हुए । प्रो. चंद्र चारु त्रिपाठी (निदेशक, एनआईटीटीटीआर, भोपाल) इस कार्यक्रम में महिला उद्यमियों, शोधकर्ताओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से आयोजित की गयी, जिसमें प्रशिक्षण, कार्यशालाओं और संवाद सत्रों के माध्यम से ज्ञान व उद्यमिता कौशल का विकास किया गया। यह कार्यक्रम न केवल महिला सशक्तिकरण और लैंगिक समानता की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है, बल्कि स्वदेशी उत्पादों, आत्मनिर्भरता और स्थानीय अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहित करने के एनआईटीटीटीआर के दृष्ट...