Ujjain | शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा शनिवार को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, नई दिल्ली एवं फिट इंडिया मूवमेंट के तत्वावधान में खेल महोत्सव के अंतर्गत आज तृतीय दिन सितोलिया (पिट्ठू) पुरुष / महिला अंतर विभागीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विक्रम विश्विद्यालय के विद्यार्थी कल्याण संकाय के अधिष्ठाता प्रो. एस.के मिश्रा एवं शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के निदेशक डॉ वीरेंद्र चावरे द्वारा विजेता, उपविजेता खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार, प्रमाण पत्र, पदक एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।
शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के निदेशक एवं विभागाध्यक्ष डॉ वीरेंद्र चावरे के अनुसार सितोलिया (पिट्ठू) प्रतियोगिता महिला एवं पुरुष वर्ग के लिए आयोजित की गई थी। जिसमें विक्रम विश्वविद्यालय के विभिन्न अध्ययनशालाओं के 80 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इसमें चयनित खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार, प्रमाण पत्र, पदक एवं स्मृति चिन्ह दिए गए।
पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान पर शारीरिक शिक्षा अध्ययनशाला का दल, द्वितीय स्थान पर कम्प्यूटर साइंस अध्ययनशाला एवं समस्त अध्ययनशालाओं द्वारा बनाया गया संयुक्त दल रहा।
महिला वर्ग में शारीरिक शिक्षा अध्ययनशाला प्रथम, द्वितीय स्थान पर प्राचीन भारतीय इतिहास एवं समस्त अध्ययनशालाओं द्वारा बनाया गया संयुक्त दल रहा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विद्यार्थी कल्याण संकाय के अधिष्ठाता प्रो. एस.के मिश्रा एवं शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के निदेशक डॉ वीरेंद्र चावरे ने खिलाड़ियों को संबोधित किया।
प्रतियोगिता संचालित करने में आयोजन समिति के डॉ भूषण केकरे, श्री अभिषेक शर्मा, श्री दिनेश चौधरी, श्री प्रवेश यादव, श्री कृष्णपाल सिंह आदि की भूमिका रही। इस अवसर पर बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित रहे।







Comments