महंत श्री बालमुकुंद दास महाराज ने धन्वन्तरि आयुर्वेद चिकित्सालय अधीक्षक को भेंट किए दुर्लभ प्रजापति के पौधे
उज्जैन। शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य एवं चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. ओ.पी. व्यास ने बताया कि दिनांक 30.08.2025 शनिवार को महंत श्री बालमुकुंद दास जी महाराज द्वारा चिकित्सालय में औषधि उद्यान हेतु मरीजों के लिए उपयोगी दुर्लभ प्रजाति वरूण एवं अषोक के पौधे भेंट किए। ज्ञातव्य हो कि, आदरणीय महंत श्री का उपचार पंचकर्म विभाग में चल रहा है। इस अवसर पर चिकित्सालय के आरएमओ डॉ. अनिल पाण्डे, पंचकर्म चिकित्सक डॉ. नृपेन्द्र मिश्र एवं अन्य चिकित्सा अधिकारी सहित पीजी अध्येता भी उपस्थित थे। उक्त जानकारी प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. ओ.पी. व्यास तथा मीडिया प्रभारी डॉ. प्रकाश जोशी ने दी।