पं. मोरेश्वर शास्त्री द्वारा महाकवि कालिदास पर किये शोध एवं तिथि निर्धारण को नमन करता हूँ - प्रो. त्रिपाठी
महाकवि कालिदास जयंती समारोह संपन्न उज्जैन। पं. मोरेश्वर शास्त्री समिति द्वारा महाकवि कालिदास जयन्ती का आयोजन महाकाल लोक स्थित त्रिवेणी संग्रहालय में किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व संस्कृत विभाग अध्यक्ष डॉ.केदारनारायण जी जोशी ने कहा कि पं. मोरेश्वर शास्त्री ने काल गणना एवं महाकवि के काव्य ग्रंथों के आधार पर ही जन्मतिथि निर्धारण की हैं । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के कुलानुशासक प्रो. शैलेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि पं. मोरेश्वर शास्त्री ने महाकवि कालिदास का जन्म नाम चंद्रचूड़ बताया जो शोध ग्रंथ कालिदास अकादमी में सुरक्षित हैlन महाकवि कालिदास का उज्जैन से अनुराग सुप्रसिद्ध है। पंडित मोरेश्वर शास्त्री ने उनके जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण प्रसंग और स्थलों का अध्ययन कर विद्वानों को अवगत कराया। कालिदास के साहित्य में मालवा क्षेत्र और उज्जैन के पर्यावरण और संस्कृति का मनोहारी चित्रण मिलता है, उसके आधार पर पर्यटन और विकास की भावी दिशा मिलती है। विशेष आमंत्रित अतिथि डॉ उपेंद्र भार्गव ने कहा कि पं. मोरेश्वर शास्त्री ज...