इंडियन डेयरी एसोसिएशन एवं विक्रम विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में होने वाले दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के संदर्भ में बैठक सम्पन्न
उज्जैन। आज दिनांक 26 मई 2025 को विक्रम विश्वविद्यालय के कार्य परिषद कक्ष में एक बैठक का आयोजन किया गया, जो आगामी 4 एवं 5 जुलाई 2025 को इंडियन डेयरी एसोसिएशन एवं विक्रम विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में होने वाले दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के आयोजन के संदर्भ में की गई थी। संगोष्ठी में मध्य प्रदेश में डेयरी विकास, संभावनाएं एवं चुनौतियां इस विषय पर विचार मंथन किया जाना है। आज आयोजित की गई इस बैठक में विक्रम विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो अर्पण भारद्वाज की अध्यक्षता में आहूत की गई। इस बैठक में इंडियन डेयरी एसोसिएशन के श्री सुभाष दुबे, श्री जे आर दारूवाला एवं श्री नंदन शर्मा आदि गणमान्य पदाधिकारी उपस्थित थे। साथ ही इस संगोष्ठी के संयोजक डॉ डी एम कुमावत सहित विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों की विभिन्न समितियों के सदस्य भी उपस्थित थे। बैठक में संगोष्ठी को सफल बनाने हेतु मुख्य बिंदुओं पर विचार रखे गए। इस संगोष्ठी में दुग्ध उद्योग से संबंधित लगभग समस्त आनुषंगिक संगठन उपस्थित रहेंगे। इस संगोष्ठी में कृषक डेयरी फार्म संचालक, कृषक उपकरण निर्माता, उपस्थित रहे...