Skip to main content

Posts

Showing posts with the label स्वास्थ-शिक्षा-व्यापार

आधुनिक फेको मशीन द्वारा नि:शुल्क मोतियाबिंद जांच एवं ऑपरेशन शिविर

उज्जैन। परम पूज्य श्री रणछोड़ दास जी महाराज की प्रेरणा से स्वर्गीय श्री रमेश चंद्र शर्मा एवं स्वर्गीय सो. संगीता आशीष पुजारा की पावन स्मृति में श्री गुजराती मित्र मंडल एवं आद्य गौड ब्राह्मण समाज ट्रस्ट द्वारा मोतियाबिंद की जांच एवं आधुनिक फेको मशीन द्वारा नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी श्री गुजराती मित्र मंडल के अध्यक्ष श्री तरुण भाई शाह एवं आद्य गौड ब्राह्मण समाज ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री सतीश चंद्र शर्मा ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में दी। आपने बताया कि दिनांक 3 मार्च रविवार को स्थानीय शिंदे ऑर्थोपेडिक हॉस्पिटल, जीडीसी रोड, दशहरा मैदान पर प्रातः 10:00 बजे से 2:00 तक मोतियाबिंद के मरीजों की जांच कर श्री रणछोड़ दास जी बापू चैरिटेबल हॉस्पिटल राजकोट द्वारा आयोजित मोतियाबिंद उपचार शिविर बदनावर में उनका निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा।

प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान (पीएम-उषा) के आअंतर्गत बहुविषयक शिक्षा एवं शोध विश्वविद्यालय समूह के अंतर्गत 100 करोड़ का अनुदान विक्रम विश्वविद्यालय को स्वीकृत, 20 फरवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी करेंगे योजना को लॉन्च

योजना की लॉन्चिंग का जीवन्त प्रसारण होगा विक्रम विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के सभागार में उज्जैन। प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान (पीएम-उषा) के अंतर्गत बहुविषयक शिक्षा एवं शोध विश्वविद्यालय  समूह  के अंतर्गत विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन को 100 करोड़ का अनुदान स्वीकृत हुआ है। 20 फरवरी को प्रातः काल 10: 30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी योजना को लॉन्च करेंगे, जिसका जीवन्त प्रसारण विक्रम विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के सभागार में किया जाएगा। पीएम-उषा योजना का उद्देश्य राज्यों को उनकी उच्च शिक्षा प्रणालियों में सुधार के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है। विक्रम विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय उच्च शिक्षा मंत्री श्री इंदरसिंह परमार, विशिष्ट अतिथि माननीय सांसद श्री अनिल फिरोजिया, माननीय विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, माननीय महापौर श्री मुकेश टटवाल, माननीया सभापति श्रीमती कलावती यादव एवं माननीय श्री विवेक जोशी, नगर भाजपा अध्यक्ष उज्जैन होंगे। पीएम-उषा योजना राज्यों

विश्वविद्यालय को प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान (पीएम-उषा) के तहत बहुविषयक शिक्षा एवं शोध विश्वविद्यालय समूह के अंतर्गत 100 करोड़ का अनुदान स्वीकृत, 20 फरवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी करेंगे योजना को लॉन्च

विश्वविद्यालय का बुनियादी ढांचा मजबूत हो, शोध एवं अनुसंधान में विकास हो और शिक्षा की समग्र गुणवत्ता में सुधार हो इन्हीं दिशाओं में पीएम उषा योजना के अंतर्गत प्राप्त होने वाले अनुदान का उपयोग करेगा विक्रम विश्वविद्यालय - कुलपति प्रो पाण्डेय उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन को प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान (पीएम-उषा) के अंतर्गत बहुविषयक शिक्षा एवं शोध विश्वविद्यालय  समूह  के अंतर्गत 100 करोड़ का अनुदान स्वीकृत हुआ है। 20 फरवरी को प्रातः काल 10: 30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी योजना को लॉन्च करेंगे, जिसका जीवन्त प्रसारण विक्रम विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के सभागार में किया जाएगा। पीएम-उषा योजना का उद्देश्य राज्यों को उनकी उच्च शिक्षा प्रणालियों में सुधार के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है। यह योजना राज्यों या केंद्र शासित प्रदेशों को उनकी आवश्यकताओं के अनुसार गतिविधियों के लिये अधिक प्रभावी संसाधन आवंटन तथा घटकों को सुव्यवस्थित करने हेतु लचीलापन प्रदान करती है। इसी शृंखला में प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभ

विक्रम विश्वविद्यालय में पीएच डी शोध उपाधि के लिए रिक्त लगभग चार सौ सीटों पर प्रवेश के लिए होगी ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा

विक्रम विश्वविद्यालय में पीएच डी के लिए ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा के सम्बंध में हुई महत्वपूर्ण बैठक उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में पीएच डी प्रवेश परीक्षा के सम्बंध में कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में 12 फरवरी को दोपहर में बैठक का आयोजन कार्यपरिषद कक्ष में किया गया। इस बैठक में पीएचडी प्रवेश परीक्षा मार्च के अंतिम सप्ताह में ऑनलाइन माध्यम से आयोजित करवाने पर चर्चा की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय ने पीएच डी उपाधि के लिए ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा की तैयारी सुचारु रूप से करवाने के निर्देश दिए।  बैठक में एमपी ऑनलाइन के प्रभारी अधिकारी श्री अभय करण ने पीपीटी के माध्यम से ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करवाने सम्बन्धी प्रक्रिया और आवश्यक तैयारियों पर प्रकाश डाला। इस वर्ष से यह परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से सम्पन्न होगी। यह परीक्षा विश्वविद्यालय में विभिन्न शोध केंद्रों पर संचालित लगभग तीस विषयों में पीएचडी शोध कार्य के लिए रिक्त लगभग चार सौ सीटों के लिए मार्च के अंतिम सप्ताह में आयोजित की जाएगी।  कुलसचिव डॉ अनिल शर्मा ने क

विक्रम विश्वविद्यालय में यूजीसी के चेयरमैन प्रो जगदीश कुमार की प्रेस कॉन्फ्रेंस सम्पन्न

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के विज़न को पूरा करने के लिए निरन्तर व्यापक प्रयास कर रहा है विश्वविद्यालय अनुदान आयोग – प्रो जगदीश कुमार   उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में 2 फरवरी 2024 को एनईपी 2020 के संदर्भ में यूजीसी द्वारा गठित पांच क्षेत्रीय समितियों में से मध्य क्षेत्र की समिति द्वारा सेंट्रल जोन वाइस चांसलर्स कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 को 29 जुलाई, 2020 में अधिसूचित किया गया था। तदनुसार, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने कई पहलों की शुरुआत की है, जिनमें अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट, अकादमिक कार्यक्रमों में बहु प्रवेश और बहिर्वेशन (मल्‍टीपल एंट्री एण्ड एग्जिट), एकल-शाखा वाले एचईआई संस्थानों को बहु-विषयक शाखाओं वाले संस्थानों में परिवर्तित करना, संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सी यू ई टी), स्नातकपूर्व कार्यक्रमों के लिए पाठ्यचर्या और क्रेडिट फ्रेमवर्क, राष्ट्रीय क्रेडिट फ्रेमवर्क, एक साथ दो अकादमिक कार्यक्रमों की पढ़ाई करना, दोहरी शिक्षा व्यवस्था, संयुक्त और दोहरी डिग्री कार्यक्रम प्रदान करने के लिए भारतीय और विदेशी उच्चतर शिक्षा संस्थ

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार